नमस्कार दोस्तो आज के इस अध्याय में हम World Geography Quiz (प्रैक्टिस सेट -08) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न
विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है।
दोस्तों अगर आप ने प्रैक्ट्रिस सेट 1 से 7 तक नहीं दिया है तो आप Menu विकल्प का चुनाव करें ।
World Geography Quiz (08)

प्रश्न 01- किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निम्न में से किसे मार्ग बनाना चाहिए ।
1.समुद्री धारा
2.देशान्तर
3.समुद्री हवा
4.अक्षांश
उत्तर – 2
प्रश्न 02- उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन कब होता है।
1.21 जून को
2.22 जून को
3.21 दिसम्बर को
4.22 दिसम्बर को
उत्तर – 4
प्रश्न 03- भारत प्राचीन महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था । इसमें वर्तमान समय का निम्न भू-भाग शामिल था ।
1.ऑस्ट्रेलिया
2.अफ्रीका
3.दक्षिण अमेरिका
4.ये सभी
उत्तर –4
प्रश्न 05- ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है।
1.सल्फर डाइऑक्साइड
2.जलवाष्प
3.हीलियम
4.कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर –2
प्रश्न 06-मौना लोआ एक सक्रिय ज्वालामुखी है ।
1.अलास्का का
2.इटली का
3.हवाई का
4.जापान का
उत्तर – 3
प्रश्न 07- अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारों अवस्थित है।
1.केन्या में
2.जाम्बिया में
3.मलावी में
4.तंजानिया में
उत्तर – 4
प्रश्न 08- रिक्टर पैमाने का उपयोग होता है, नापने के लिए ।
1.अंतरिक्ष यान का वेग
2.समुद्री की गहराई
3.किसी भवन की ऊँचाई
4.भूकम्प की तीव्रता
उत्तर – 4
प्रश्न 09- संसार का छत ( Roof of the World ) किसे कहते है ।
1.म्यांमार
2.सतपुड़ा
3.अरावली
4.पामीर
उत्तर –4
प्रश्न 10-संयुक्त राज्य अमेरिका में सिलिकन वैली अवस्थित है।
1.कैलिफोर्निया में
2.फ्लोरिडा में
3.कोलोरेडो में
4.न्यूजर्सी में
उत्तर – 1
प्रश्न 11 – तकला मकान मरुस्थल किस देश में स्थित है।
1.उज्बेकिस्तान
2.चीन
3.तुर्कमेनिस्तान
4.कजाकिस्तान
उत्तर – 2
प्रश्न 12- पृथ्वी का सर्वाधिक शुष्क क्षेत्र है ।
1.गोबी मरुस्थल
2.थार मरुस्थल
3.अटाकामा मरुस्थल
4.अरब का मरुस्थल
उत्तर – 3
प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौनसा मरुस्थल दक्षिणी गोलार्द्ध में स्थित है।
1.कालाहारी
2.गोबी
3.सहारा
4.चिहुआहुआन
उत्तर – 1
प्रश्न 14- निम्नलिखित में किस एक देश में पम्पास घास के मैदान स्थित है।
1.पराग्वे
2.बोलीविया
3.उरुग्वे
4.अर्जेटीना
उत्तर – 4
प्रश्न 15- निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित है।
1.लानोज – वेनेजुएला
2.कैम्पास – उत्तरी ब्राजील
3.पम्पास – चिली
4.सेल्वास – दक्षिणी ब्राजील
उत्तर – 1
प्रश्न 16- सबसे बड़ी तटीय रेखा किस देश की है ।
1.भारत
2.ऑस्ट्रेलिया
3.कनाडा
4.यू.एस.ए.
उत्तर – 3
प्रश्न 17-दक्षिण एशिया के निम्न देशों में से क्षेत्रफल की दृष्टि से कौन सबसे छोटा है ।
1.भूटान
2.बांग्लादेश
3.श्रीलंका
4.मालदीव
उत्तर – 4
प्रश्न 18- निम्न में से किसे ओशीनिया के नाम से अभिहित देशों में भौगोलिक समूह में, सम्मिलित नहीं किया जाता है.
1.माइक्रोनेशिया
2.ऑस्ट्रेलिया
3.मेलानेशिया
4.इंडोनेशिया
उत्तर – 4
प्रश्न 19- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।
1.किंसासा – लियोपोल्डविले
2.घाना -डच गिआना
3.इथिओपिया – एबीसीनिया
4.हरारे – सेलिसबरी
उत्तर – 2
प्रश्न 20- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नही है ।
1.सिएरा लियोन – फ्रीटाऊन
2.उज्बेकिस्तान – ताशकंद
3.सेशेल्स – विक्टोरिया
4.स्लोवेनिया – ब्रातिस्लावा
उत्तर – 4
प्रश्न 21- 38वीं समानांतर सीमा रेखा निम्नलिखित में से किस दो देशों को विभाजित करती है।
1.उत्तरी कोरिया एवं दक्षिण कोरिया को
2.भारत और तिब्बत को
3.पाकिस्तान और अफगानिस्तान को
4.पोलैंड और जर्मनी को
उत्तर – 1
प्रश्न 22-सन सिटी अवस्थित है।
1.इटली में
2.जापान में
3.मेक्सिको में
4.दक्षिण -अफ्रीका में
उत्तर – 4
प्रश्न 23- मध्य रात्रि का सूर्य दिखाई देता है।
1.भूमध्य रेखा पर
2.कर्क रेखा पर
3.दक्षिणी ध्रुव पर
4.उत्तरी ध्रुव पर
उत्तर – 4
उत्तर 24- निम्नलिखित में से कौन पक्षियों का महाद्वीप के नाम से जाना जाता है।
1.यूरोप
2.दक्षिणी अमेरिका
3.ऑस्ट्रेलिया
4.एशिया
उत्तर – 2
प्रश्न 25- संयुक्त राज्य अमेरिका के किस राज्य को ब्लू ग्रास स्टेट भी कहा जाता है ।
1.कैलिफोर्निया को
2.मॉनटाना को
3.केनटुकी को
4.टेक्सास को
उत्तर – 3
World Geography Quiz 01 | Click here |
विश्व का भुगोल नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |
भारत का भूगोल टेस्ट सीरिज 07 | Click here |