पूरे भारत में सबसे लंबा पुल कौन सा है ?

पूरे भारत में सबसे लंबा पुल कौन सा है ? ( Which is the longest bridge in all of India?) नमस्कार

दोस्तों अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण

होने वाला है किसी भी परीक्षा के लिए अगर आप वर्तमान में ही कोई परीक्षा देना चाहते है तो आप इस लेख में सभी प्रश्न

को अवश्य पढ़े । और अपनी तैयारी कुछ और मजबूत करें । दोस्तों इस लेख में सामान्य ज्ञान के स्पेशल सामान्य ज्ञान

प्रश्न होगे । तथा ये प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले सभी एकदिवसीय परीक्षा के

लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है ।  तो आइये जानते है ।

पूरे भारत में सबसे लंबा पुल कौन सा है ?

सवाल – भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल कौन सा है ।

जवाब – भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल मुंबई ट्रांस हार्बर लिंग बनकर लगभग तैयार हो चुका है । यह 180 मीटर लंबा ऑर्थोट्रोपिक स्टील डेक स्थापित किया गया है।

सवाल – भारत का सबसे लंबा ब्रिज कौन सा है और कहाँ है ।

जवाब – सदिया पुल भारत में असम और अरूणाचल प्रदेश के पूर्वोत्तर राज्यों को जोड़ने वाला एक बीम पुल है । इसकी

लंबाई 9.15 किलोमीटर (5.69 मील) है और यह भारत का सबसे लंबा पुल है ।

सवाल – पृथ्वी पर सबसे लंबा पुल कौन सा है ।

जवाब – दैन्यांग -कुनशान ग्रांड ब्रिज यह विश्व का सबसे लंबा पुल है यह पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत में शंघाई और

नानजिंग के बीच रेल लाइन पर स्थित है । यह यांग्त्जी नदी के लगभग समानंतर चलता है ।

सवाल – एशिया का सबसे लंबा पुल कौन सा है ।
जवाब – यह हिमाचल के लाहौल स्पीति में एशिया का सबसे बड़ा ब्रिज मौजूद है इस पुल की लंबाई 14 फीट की ऊँचाई पर बनाया गया है ।

सवाल – भारत का दूसरा सबसे लंबा पुल कौन सा है ।
जवाब – दिबांग रिवर ब्रिज

Read Also : ग्रामीण डाक सेवक पदों पर सीधी भर्ती योग्यता 10वीं पास करें आवेदन

सवाल – भारत में कितने पुल है ।
जवाब – भारतीय रेल में 133160 पुल है । जिसमे से 720 महत्वपूर्ण है और 121612 छोटे पुल है ।

सवाल – 2023 विश्व का सबसे लंबा पुल कौन सा है ।
जवाब – दानयांग कुशान ग्रैड ब्रिज

सवाल – संसार का सबसे छोटा देश कौन सा है ।
जवाब – वेटिकन सिटी

सवाल – विश्व का सबसे छोटा देश कौन सा है ।
जवाब – सीलैंड यह दुनिया का सबसे छोटा देश इंग्लैड के पास स्थित है .

सवाल – कुल कितने देश है ।
जवाब – 193

सवाल – दुनिया में कितने देश है ।
जवाब – 195

सवाल – भारत का सबसे छोटा जिला कौन सा है ।
जवाब – पुडुचेरी का माहे जिला है

सवाल – उत्तर प्रदेश में कुल कितने जिले है ।
जवाब – 75

पूरे भारत में सबसे लंबा पुल कौन सा है
पूरे भारत में सबसे लंबा पुल कौन सा है
सवाल – पूरे भारत में सबसे लंबा पुल कौन सा है ।
जवाब – भूपेन हजारिका सेतु भारत का सबसे लंबा पुल है इस पुल की लंबाई 9.15 किलोमीटर और चौड़ाई 12.9 मीटर है । इस सड़क पुल को ढोला सादिया पुल के नाम से भी जाना जाता है ।

Read More : डाटा एंट्री का काम करके हर महीने रु. 20000 से 25000 कमाएं

सवाल – भारत का सबसे लंबा पुल कौन से राज्य में है ।
जवाब – भारत का सबसे लंबा पुल भूपेन हजारिका सेतु या ढोला सादिया पुल है । यह असम में ब्रह्रमपुत्र से निकलने वाली लोहित नही पर अवस्थित है ।

सवाल- India का सबसे दूसरा सबसे लंबा पुल कौन सा है ।
जवाब – भारत का सबसे दूसरा सबसे बड़ा पुल पटना में स्थित महात्मा गांधी पुल है। इसकी लंबाई 5.6 किलोमीटर है । बिहार में गंगा नदी के ऊपर बना यह पुल पटना को हाजीपुर से जोड़ता है ।

सवाल – भारत का सबसे ज्यादा पुल किस शहर में स्थित है ।
जवाब – सूरत यहाँ 118 पुल है ।

Read More : ऐसी कौन सी चीज है जो बाहर से तो मुफ्त मिलती है लेकिन हॉस्पिटल के अंदर तो पैसे से मिलती है ।

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: