दोस्तों आप जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में Tranding Question कौन सा जीव आंखें बंद करके भी देख सकता है? इस तरह के प्रश्न तो पूछे नहीं जाते है मगर ये हमारे दादा दादी , चाचा चाची
द्वारा पूछे जाते है दोस्तों अगर आपको इस प्रश्न का उत्तर पता है तो आप हमें नीचे दिये गये कमेंट
में बता सकते है । अगर आप इस प्रश्न का उत्तर नहीं जानते है तो आपको हम इस लेख में बतायेगे ।
आप इस लेख को सरसरी नजर से अवश्य पढ़े मेरा सवाल कौन सा जीव आंखें बंद करके भी देख
सकता है? तो कोई बात नही आपको हम इस सवाल का उत्तर बता दूगाँ । दोस्तों अगर आप किसी भी
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए इस लेख में सामान्य ज्ञान के चुन्नदा प्रश्न
लेकर आया हूँ ये सभी प्रश्न उत्तर के जैसे होगे आप सभी को ये भी बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत
गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है । और आने वाले सभाी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही
महत्वपूर्ण हो सकते है । Which creature can see even with closed eyes
Tranding Question कौन सा जीव आंखें बंद करके भी देख सकता है?
प्रश्न –भारत सरकार ने भारतरन्त तथा पद्मश्री की उपाधियों संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रारम्भ की
उत्तर –अनुच्छेद 18 में
प्रश्न –सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना-
उत्तर –भारत सरकार अधिनियम 1935 के अन्तर्गत की गई
प्रश्न – पदम् श्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी –
उत्तर –नरगिस दस्त
प्रश्न – संविधान के किस भाग में कल्याणाकरी राज्य की व्याख्या की गई है –
उत्तर –राज्य की नीति – निर्देशक सिद्धांत
प्रश्न – जम्मू और कश्मीर की राजभाषा या कार्यालयी भाषी कौन सी है –
उत्तर –उर्दू
प्रश्न – इन्द्र नाम है –
उत्तर –पायलट रहित यान का
प्रश्न –ओलम्पिक खेलों के झण्डे में हरावृत्त किस महाद्वीप के प्रतीक है -0
उत्तर –ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न –किस वंश के शासको को हूणों के आक्रमणों का सामना करना पड़ा –
उत्तर –गुप्त
प्रश्न –संसार में पारे का सबसे बड़ा उत्पादन कौन सा देश है –
उत्तर –स्पेन
Read More : ऑनलाइन घर बैठे जॉब के लिए आवेदन करें – क्लिक करें |
प्रश्न –स्वतंत्रता के अधिकार की गारण्टी किस अनुच्छेद में किया गया है –
उत्तर –अनुच्छेद 19
प्रश्न – किस देश को पैगोडा की भूमि कहा जाता है –
उत्तर –म्यामार को
प्रश्न – सम्राट् अकबर द्वारा किसको जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी –
उत्तर –मोहम्मद हुसैन
प्रश्न – किस वंश के शासकों को हूणों के आक्रमणों का सामना करना पड़ा –
उत्तर –कालिंजर में
प्रश्न – किसी देश द्वारा आयातों पर लगाया गया कर कहलाता है –
उत्तर – टैरिफ
प्रश्न – ऋग्वैदिक काल में लोगों का मुख्य व्यावसाय क्या था –
उत्तर –पशुपालन
प्रश्न – ताना भगत का विद्रोह किन आदिवासियों से सम्बन्धित था –
उत्तर –उरांव
प्रश्न –ग्रीष्मकालीन मानसून किस क्षेत्र में सर्वप्रथम पहुँचता है –
उत्तर –पश्चिमी घाट
प्रश्न – टैगा अथवा कोणधारी वन प्रदेश में मिलने वाली सबसे महत्वपूर्ण मृदा कौन सी है –
उत्तर –फेडेल्फर
प्रश्न –ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विमान का क्या नाम है –
उत्तर –क्वैन्टास
प्रश्न – ईस्ट इण्डिया कम्पनी की स्थापना किसके काल में हुई –
उत्तर –अकबर के शासन काल में
सवाल – Tranding Question कौन सा जीव आंखें बंद करके भी देख सकता है?
जवाब – स्किंक ( छिपकली प्रजाति का एक जंतु है जिसका नाम स्किंग है । यह सिंसिंडाई परिवार के अंतर्गत आता है । लहरा लहराकर चलने वाला इस प्राणी की आंख की सबसे बडी़ विशेषता यह है कि यह उसे बंद करके भी देख सकता है ।
प्रश्न – कुतुबमीनार की पाँचवी मंजिल का निर्माण किसने कराया था –
उत्तर –फिरोजशाह तुगलक ने
प्रश्न –भारतीय संविधान में प्रदत्त मूल अधिकारों को निलम्बित करने वाली सत्ता है –
उत्तर –राष्ट्रपति
Read More : ऐसा कौन सा जानवर है जिसको अपनी मौत का पता होता है – सही उत्तर जाने
ऐसी कौन सी चीज है जिसे मनुष्य एक बार देखने के बाद कभी नही देखता है? – सही उत्तर जाने |
Join Telegram Group – Click here