नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख के अन्तर्गत हम आप सभी से एक प्रश्न पूछेगे और आप इसका उत्तर बतायेगे प्रश्न
– ऐसी कौन सी चीज है जो जीवन में दो बार फ्री मिलती है तीसरी बार पैसे देने पड़ते हैं । दोस्तों इसके साथ ही साथ हम
अति महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में अध्ययन करगे जो आने वाले सभी एकदिवसीय
परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूुर्ण होगे । दोस्तों इस लेख में कुल 30 प्रश्न होगे तथा सभी प्रश्न के उत्तर भी सामान होगे
आप इस सभी प्रश्न को एक बार सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है
तो आप के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर नीचे दिये गये है एक बार आप अवश्य पढ़े । What is the thing
that is available twice in life for free, the third time you have to pay

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जो जीवन में दो बार फ्री मिलती है तीसरी बार पैसे देने पड़ते हैं
उत्तर – आपका सही उत्तर नीचे दिये गया है ।
Question 1 – प्रकाश का वेग सबसे पहले किसने मापा था ।
उत्तर : – [रोमर ने]
Question 2 – संसार में माउण्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली महिला कौन थी ।
उत्तर : – [जुन्को ताबेइ]
Question 3 – कौन सा विटामिन आंखों के लिए अच्छा है ।
उत्तर : – [विटामिन ए]
Question 4 – भारत में राजस्व एकत्र करने के स्थायी बन्दोबस्त की प्रणाली शुरू की गई थी ।
उत्तर : – [लॉर्ड कॉर्नवालिस द्वारा]
Question 5 – कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते है , उसका पुनर्निर्माण किया गया था।
उत्तर : – [फिरोज तुगलक द्वारा ]
Question 6 – वर्ष 1877 के इम्पीरियल दरबार में हाथ से काती हुई खादी के कपड़े पहनकर कौन गया था।
उत्तर : – [जी.वी. जोशी]
Question 7 – भारत में कॉफी का अधिकतम उत्पादन करने वाला राज्य का नाम है।
उत्तर : – [कर्नाटक]
Question 8 – भारत में रंगीन टीवी का प्रसारण कब शुरू हुआ था।
उत्तर : – [1982 में]
Question 9 – वह प्रथम महिला कौन थी , जिसने सात प्रमुख सागर तैर कर पार किए ।
उत्तर : – [बुला चौधरी ने]
Question 10 – रोम शहर किस नदी के किनारे बसा हुआ है।
उत्तर : – [टाइबर नदी पर ]
Read More : कैसे आप ऑनलाइऩ पैसा कमाये जाने तरीका
Question 11 – पण्डित शिवकुमार शर्मा किस वाद्य – यन्त्र से सम्बन्धित है ।
उत्तर : – [संतूर से]
Question 12 – संसद के दोनों सदनों का संयुक्त सत्र कौन बुला सकता है ।
उत्तर : – [राष्ट्रपति]
Question 13 – जब लोहे में जंग लगता है , तो उसका भार –
उत्तर : – [बढ़ता है ]
Question 14 – प्रथम भारतीय का नाम बताइए जो संयुक्त राष्ट्र महासभा का अध्यक्ष बना –
उत्तर : – [श्रीमती विजय लक्ष्मी पण्डित]
Question 15 – वर्ड में कट एण्ड पेस्ट करने के लिए कौन सा मीनू सेलेक्ट किया जाना चाहिए ।
उत्तर : – [एडिट मीनू]
Question 16 – 18 कैरट स्वर्ण में शुद्ध स्वर्ण का अनुपात होता है।
उत्तर : – [75 प्रतिशत]
Question 17 – भारत में द्धैध शासन की प्रणाली किस वर्ष शुरू की गई थी ।
उत्तर : – [1919 में]
Question 18 – चारागाह को कहाँ पर पम्पास कहा जाता है ।
उत्तर : – [दक्षिण अमेरिका को ]
Question 19 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ आयोजित हुआ था।
उत्तर : – [बम्बई में]
Question 20 – एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसुत्रों की संख्या कितनी होती है।
उत्तर : – [46 ]
Question 21 – भारत -आसियान शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में किया गया ।
उत्तर : – [पर्थ]
Question 22 – चण्डीगढ़ का रॉक गार्डेन किसका बनाया हुआ है ।
उत्तर : – [नेक चन्द्र ने]
Question 23 – प्रथम भारतीय नोेबेल पुरस्कार विजेता थे ।
उत्तर : – [रवीन्द्रनाथ टैगोर ने]
Question 24 – तिरंगे को राष्ट्र ध्वज के रूप में कब स्वीकार किया गया ।
उत्तर : – [लाहौर कांग्रेस]
Question 25 – दिलवाड़ा का जैन मन्दिर कहाँ पर स्थित है।
उत्तर : – [माउंट आबू पर्वत]
Question 26 – प्रकाशिक तन्तु का प्रयोग किसके लिए किया जाता है।
उत्तर : – [संचार सेवा]
Question 27 – पृथ्वी के निकटतम कौन सा ग्रह कक्षा में रहता है ।
उत्तर : – [शुक्र]
Question 28 – राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर सकता है ।
उत्तर : – [अनुच्छेद 352]
Question 29 – सबसे पहले भारतीय नोबेल पुरस्कार विजेता थे ।
उत्तर : – [रवीन्द्रनाथ टैगोर]
Question 30 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी।
उत्तर : – [डब्ल्यू सी. बनर्जी]
Interesting GK और भी यहाँ से पढ़े
ऐसी कौन सी चीज है जो जीवन में दो बार फ्री मिलती है तीसरी बार पैसे देने पड़ते हैं – सही उत्तर – दाँत
हमारे टेलीग्राम से जुड़े – क्लिक करें
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें – क्लिक करें