गूगल को बनाने वाले का नाम क्या है? – हर कोई यानि की आप सभी लोग गुगल पर कुछ न कुछ जरूर सर्च करते है
क्या आप जानते है कि गूगल को बनाने वाले का नाम क्या है? अगर आप सभी जानते है तो आप हमें नीचे दिये गये
कंमेट में जरूर उत्तर बता सकते है अगर नहीं जानते है तो आप हम आपको बताने वाले है दोस्तों क्या आप भी किसी
भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आप को सामान्य ज्ञान जरूर पढना चाहिए आपको हम इस लेख में टॉप
सवाल जवाब बताने वाले है जो कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण हो सकते है इसके आलावा हम आपको
बताने वाले है आपको हम हमारे द्वारा पूछे गये सवाल का सही उत्तर भी बताने वाले है ।
प्रश्न 01- भारतीय सेना की स्थापना कब हुई थी ।
उत्तर – 1895 ई. में
प्रश्न 02- वर्तमान में भारतीय सेना की कितनी कमान कार्यरत है ।
उत्तर – 07
प्रश्न 03- भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहाँ है ।
उत्तर – कोलकाता में
प्रश्न 04- भारतीय सेना की दक्षिणी कमान का मुख्यालय कहाँ है ।
उत्तर – पुणे में
प्रश्न 05- भारतीय सेना की दक्षिण-पश्चिमी कमान का मुख्यालय कहाँ है ।
उत्तर – जयपुर में
प्रश्न 06- भारतीय सेना की ट्रेनिंग कमान का मुख्यालय कहाँ है ।
उत्तर – शिमला में
प्रश्न 07- भारतीय सेना की सबसे छोटी इकाई को क्या कहा जाता है ।
उत्तर – सेक्शन
प्रश्न 08-वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का क्या कारण है ।
उत्तर – धूलकण
प्रश्न 09- समुद्र नीला प्रतीत होने का क्या कारण है ।
उत्तर – प्रकाश का परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश का प्रकीर्णन
प्रश्न 10- सूर्यास्त के समय सूर्य लाल दिखाई देता है ।
उत्तर – प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण
प्रश्न 11- अकबर ने फतेहपुर सीकरी में बुंलद दरवाजा किस उपलक्ष्य में बनवाया था ।
उत्तर – गुजरात विजय
प्रश्न 11- लनंदन में इंडिया हाउस की स्थापना किसने की ।
उत्तर – श्यामजी कृष्ण वर्मा
प्रश्न 12- गाय के दूध का पीला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ।
उत्तर – कैरोटीन के कारण
प्रश्न 13- भारत के राष्ट्रीय ध्वज का डिजाईन किसने तैयार किया था ।
उत्तर – मैडम भीखाजी कामा
प्रश्न 14- चाभी भरी घड़ी का डिजाईन किसने तैयार किया था ।
उत्तर – स्थितिज ऊर्जा
प्रश्न 15- पश्चिमी घाट को अन्य किस नाम से जाना जाता है ।
उत्तर – सहयाद्रि पर्वत श्रंखला
प्रश्न 16- पृथ्वी का एकमात्र उपग्रह कौन सा है ।
उत्तर – चन्द्रमा
प्रश्न 17- पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ।
उत्तर – 22 अप्रैल को
प्रश्न 18- औरंगाबाद में ताजमहल की प्रतिकृति किसने बनवाई थी ।
उत्तर – औरंगजेब ने
प्रश्न 19- मौसमी गुब्बारों में किस गैस का प्रयोग होता है ।
उत्तर – हीलियम
प्रश्न 20- सन् 1815 में आत्मीय सभा का गठन किसने किया था।
उत्तर – राजा राममोहन राय ने
Read More : रेलवे भर्ती 2023 कुल पदों की संख्या 1104 आवेदन करें
प्रश्न 21- फ्जूज की तार किस पदार्थ की बनी होती है ।
उत्तर – टिन और सीसे की मिश्रधातु से
प्रश्न 22- सितम्बर 1932 में पूना समझौता महात्मा गाँधी व किनके बीच हुआ था।
उत्तर – बी.आर. अम्बेडकर के बीच
प्रश्न 23- कौन सी विटामिन में से कौन सा शरीर में भंडारित नहीं होता है ।
उत्तर – विटामिन डी
प्रश्न 24- बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व किस शहर से किया था ।
उत्तर – लखनऊ से
प्रश्न 25- मानव मस्तिष्क का वह भाग जो कि खाने – पीने की इच्छा का नियंत्रक है ।
उत्तर – सेरीब्रम
प्रश्न 26- भारत के संविधान में निःशुल्क विधिक सहायता की व्यवस्था का प्रावधान अंतःस्थापित किया गया है ।
उत्तर – अनुच्छेद 39 क के रूप में
प्रश्न 27- रोड एक्सीडेंट इन इंडिया 2020 की रिपोर्ट के अनुसार किस राज्य में सबसे अधिक दुर्घटना की गंभीरता दर्ज की गई ।
उत्तर – मिजोरम
प्रश्न 28-राष्ट्रपति के कार्यकाल का प्रारंभ माना जाता है ।
उत्तर – शपथ ग्रहणके दिन से
प्रश्न 29- भारत में संघ राज्य क्षेत्रों से राज्यसभा के लिए प्रतिनिधित्व की रीति तय करने हेतु संविधान द्वारा अधिकृत किया गया है ।
उत्तर – संसद को
प्रश्न 30- अनुच्छेद 14 व 19 में दिये गये मूल अधिकारों के ऊपर कुछ नीति निर्देशक तत्वों को प्राथमिकता देने हेतु अनुच्छेद 31(सी) भारतीय संविधान में किस संविधान संशोधन द्वारा समाहित किया गया ।
उत्तर – 25 वाँ संविधान संशोधन
प्रश्न 31- निम्न में से किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा राष्ट्रपति को मंत्रि परिषद् की सलाह मानने के लिये बाध्य कर दिया है ।
उत्तर – 42 वें
प्रश्न 32- आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों का निलम्बन कौन कर सकता है ।
उत्तर – राष्ट्रपति
प्रश्न 33- थोरियम का मुख्य स्रोत मोनाजाईट सैंड भारत के किस राज्य में प्रमुखता में पाया जाता है ।
उत्तर – केरल
प्रश्न 34- दिल्ली का कौन सा सुल्तान अशोक स्तम्भ को दिल्ली लाया था।
उत्तर – फिरोजशाह तुगलक
प्रश्न 35- महमूद – गजनवी के साथ भारत आने वाला प्रसिद्ध इतिहासकार कौन था ।
उत्तर -अल-बरूनी
प्रश्न 36- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 में प्रयुक्त हिन्दू शब्द निम्नलिखित में से किस एक को सम्मिलित नहीं करता है ।
उत्तर -पारसी
प्रश्न 37- मौलिक अधिकार जिसे डॉ. अम्बेडकर ने संविधान का ह्रदय तथा आत्मा बताया वह है ।
उत्तर -संवैधानिक उपचारों का अधिकार
प्रश्न 38- किस अधिनियम में कलकत्ता में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना का प्रावधान किया गया था।
उत्तर – रेग्यूलेटिंग एक्ट, 1773
प्रश्न 40- एनीमिया रोग होने पर शरीर में किस चीज की कमी हो जाती है ।
उत्तर – रक्त में हीमोग्लोबिन की
प्रश्न 41- शुष्क बुझा हुआ चुना पर क्लोरीन गैस की क्रिया से कौन सा पदार्थ बनता है ।
उत्तर -विरजंक चूर्ण
प्रश्न 42- कृषि छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था ।
उत्तर – एस. चंद्रशेखर ने
प्रश्न 43- गुरुत्वाकर्षण नियमों का आविष्कार कौन है ।
उत्तर -न्यूटन
प्रश्न 44- रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तन करता है ।
उत्तर -बैटरी
प्रश्न 45- झूठ का पता लगाने वाला यंत्र का नाम क्या है ।
उत्तर – पॉलीग्राफ
प्रश्न 46- टैकोमीटर का प्रयोग किसके मापन के लिए किया जाता है ।
उत्तर -घूर्णन गति
प्रश्न 47- निम्न में से किस उच्च न्यायालयों की आधारिकता सर्वाधिक क्षेत्रों पर है ।
उत्तर -गुवाहाटी
प्रश्न 48- सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ।
उत्तर – संसद को
Read More : घोडी को अंग्रेजी में क्या कहते है
प्रश्न 49- भारत में सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना की गई थी।
उत्तर – भारत सरकार अधिनियम 1935 द्वारा
प्रश्न 50- किसी राज्य में राष्ट्रपति शासन की अवधि कितनी होती है ।
उत्तर – 6 माह
सवाल -: गूगल को बनाने वाले का नाम क्या है?
जवाब -गूगल को बनाने वाले का नाम लैरी पेज और सर्गी ब्रिन है ।
Read More : ऐसा क्या चीज है जो आप एक बार खाने के बाद दोबारा नहीं खाना चाहते है