ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते हैं

 

ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते हैं : जय हिन्द दोस्तों आज तो आपके लिए बहुत

ही मजेदार प्रश्न ले कर आये है क्या आप इस प्रश्न का उत्तर दे सकते है तो आप हमें बताये। दोस्तों इस लेख में हम

कुछ सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न What is that one thing that you can’t take off once you wear it?

तथा इन्टरेस्टिंग जी.के. के प्रश्न  जानेगे । इसमें सामान्य ज्ञान के टॉप 20 प्रश्न होगे और आपका प्रश्न का उत्तर नीचे

दिये गये है तो आइये जानते है ।

प्रश्न – ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते हैं

उत्तर -इसका उत्तर आप सबसे नीचे देखें दिया गया है ।

What is that one thing that you can’t take off once you wear it?

ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते हैं

प्रश्न 01टाइफायड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है ।

उत्तर  –  आंत

प्रश्न 02भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किसके द्वारा की जाती है ।

उत्तर  –  केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन

प्रश्न 03भारत का सबसे लम्बा समुद्री – पुल जोडता है ।

उत्तर  –  बांद्रा – वर्ली

प्रश्न 04उत्तर प्रदेश के किस शहर में रिलायंस ग्रुप द्वारा दुनिया का सबसे बड़ा गैस आधारित पावर संयंत्र लगाया जाना है ।

उत्तर  –  दादरी में

प्रश्न 0519 वीं शताब्दी के विख्यात भारतीय शायर मिर्जा गालिब ने प्रमुख रूप से दो भाषाओं में लिखा है । वे है ।

उत्तर  –  पर्शियन व उर्दु

प्रश्न 06सूर्य से निकला प्रकाश पृथ्वी पर पहुँचता है लगभग –

उत्तर  –  8 मिनट में

प्रश्न 07रिक्टर स्केल का प्रयोग किसके मापने में किया जाता है।

उत्तर  –  भूकंप के झटके

प्रश्न 08भारत में किस राज्य में सबसे ज्यादा बॉक्साइट का उत्पादन है ।

उत्तर  –  गुजरात में

प्रश्न 09उस भारतीय संघ क्षेत्र का नाम बताइए जिसकी साक्षर जनसंख्या की प्रतिशतता सबसे अधिक है ।

उत्तर  –  लक्षद्वीप

Read More : ऑनलाइन पैसा कमाएं जाने तरीका

प्रश्न 10विधान सभा के दो सत्रों के बीच का अंतराल कितने दिनों का होता है ।

उत्तर  –  6 माह का 

प्रश्न 11वयस्क मताधिकार के आधार पर पहला आम चुनाव कितने अवधी का हुआ था।

उत्तर  –  1951-52

प्रश्न 12भारत के सर्वोच्च न्यायालय का एक न्यायाधीश कितनी आयु तक अपने पद पर रह सकता है ।

उत्तर  –  65 वर्ष

प्रश्न 13भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में समान्य न्याय एवं निःशुल्क विधिक सहायता का प्रावधान है ।

उत्तर  –  अनुच्छेद 39-ए

प्रश्न 14पंचायती राज की त्रिस्तरीय समिति का गठन किसके द्वारा किया गया था।
उत्तर  –  बलवंत राय समिति
प्रश्न 1514 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को जोखिम भरे काम पर न लगाना किस अधिकार के प्रति संरक्षण है ।
उत्तर  –  शोषण का विरूद्ध

प्रश्न 16इंकलाब जिंदाबाद का नारा दिया था ।।

उत्तर  –  भगत सिंह ने

प्रश्न 17भारत का लौह पुरुष किसे कहा जाता है ।

उत्तर  –  सरदार वल्लभभाई पटेल को 

प्रश्न 18महात्मा गांधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता के नाम से सम्बोधित किसने किया था ।

उत्तर  –  सुभाष चन्द्र बोस ने

प्रश्न 19आराम हराम है यह प्रसिद्ध कथन किससे संबंधित है।
उत्तर  –  जवाहरलाल नेहरू का
प्रश्न 20भारत में स्वतन्त्रता आन्दोलन के समय करों या मरो का नारा किसने दिया ।
उत्तर  –  महात्मा गाँधी ने

प्रश्न –  ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते हैं ?

What is that one thing that you can’t take off once you wear it? – Coffin

उत्तर – कफन

10 वीं पास से निकली भर्ती यहाँ से देखें आप  – क्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: