What is D2M Technology

 

What is D2M Technology : D2m टेक्नोलॉजी Direct to Mobil फुल फॉर्म होता है । जैसे D2M का

फुल फॉर्म Direct-To-Home होता उसी तरह इसकी भी फुल फॉर्म होता है। यह टेक्नोलॉजी क्या है D2M

टेक्नोलॉजी में आपको बहुत सारा सुविधाएँ दी जाएगी । जैसे आप D2h में सुविधा मिलती है। 

नीचे दिये गये लेख को आप अच्छे से पढ़े ↓

What is D2M Technology

What is D2M Technology
What is D2M Technology

आखिर क्या है डायरेक्ट – टू – मोबाइल ब्रॉडकास्ट (What is Direct-to-Mobile Broadcast?)

आप को इस लेख में बता दू की यह एक डायरेक्ट – टू – मोबाइल ब्रॉडकास्ट यानि D2M का मतलब है वीडियो और

अन्य मल्टीमिडिया कंटेंट को सीधे आपके मोबाइल (Mobil) पर ब्रॉडकास्ट या प्रसारित करना ।

साथ ही बिना इंटरनेट सीधे आपके फोन (Phone) पर फिल्मों से लेकर सोनी लिव,  जी फाइव, अमेजन प्राइम 

और नेटफ्लिक्स जैसे ओवरद टॉप कंटेंट समते अन्य मल्टीमीडिया (Multimedia) कंटेट प्रसारित किए जा सकेगे ।

डयरेक्ट – टू – मोबाइल (D2M) तकनीक क्या है । आइये जानते है इसके बारे में

 

D2M तकनीक सक्रिय इंटरनेट कनेक्शन (Internet connection) के बिना वीडियो (Video) और अन्य

मल्टीमीडिया सामग्री को सीधे  मोबाइल फोन (Mobil Phone) पर प्रसारित करने की अनुमति देती है ।

यह ब्रॉडबैंड और प्रसारण के अभिसरण पर आधारित है ।

इस तकनीक का उपयोग करके आप मोबाइल फोन ( Mobil Phone ) टेरेस्ट्रियल डिजिटल टी.वी. (T.V.)प्राप्त

करने में सक्षम होंगे । यह मोबाइल फोन (Mobil Phone) पर एफएम रेडियो (FM Radio)  के समान है,

जिसमें फोन रेडियो  फ्रीक्वेंसी में टैप कर सकता है । यह स्पेक्ट्रम के उपयोग और ब्रॉडबैंड की खपत में सुधार करता

है।

D2M तकनीक के क्या उपयोग हैं? (What are the uses of D2M technology?)

 

आइये जानते है कि D2M तकनीक के क्या क्या उपयोग है । नीचे दिये गये लेख को अच्छे से पढ़े

इस तकनीक (Technique) का उपयोग नागरिक केंद्रित जानकारी से संबंधित सामग्री को सीधे प्रसारित करने के

लिए किया जा  सकता है।

यह फर्जी खबरों (News) का मुकाबला करने, आपातकालीन अलर्ट (Emergency Alert) जारी करने के साथ-

साथ आपदा प्रबंधन ( Disaster Management) में सहायता प्रदान करने में मदद करेगा।

इसका उपयोग मोबाइल फोन (Mobil Phone) पर लाइव स्पोर्ट्स ( Live Sports)  और समाचार प्रसारित

करने के लिए भी किया जा सकता है। 

 

D2M तकनीक का महत्व (Importance of D2M technology)

 

इसे भी जाने D2M तकनीक का महत्व का महत्व क्या क्या है । आइये जानते है 

D2M तकनीक के माध्यम से, उपभोक्ता मोबाइल डेटा (Mobil Data) को समाप्त किए बिना ओवर द टॉप

(OTT) या वीडियो ऑन डिमांड (VOD) सामग्री प्लेटफॉर्म से मल्टीमीडिया सामग्री (multimedia content)

तक पहुंचने में सक्षम होंगे। यह प्रौद्योगिकी मोबाइल स्पेक्ट्रम (Technology Mobile Spectrum) के

उपयोग में सुधार करेगी और बैंडविड्थ (Bandwidth) को मुक्त करेगी, इस प्रकार कॉल ड्रॉप को कम करेगी और

डेटा गति आदि  को बढ़ाएगी।  यह सेवा नाममात्र दर पर प्रदान की जाएगी। यह ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी वीडियो

सामग्री (Video Material) देखने  की अनुमति  देगा, जहां इंटरनेट का उपयोग मौजूद नहीं है या सीमित है।

 

D2M टेक्नोलॉजी आने के फायदे (Benefits of coming to D2M technology)

D2M टेक्नोलॉजी आने में क्या क्या फायदे है आइये जानते है D2m टेक्नोलॉजी ( Technology)आने से बहुत फायदा है। अधिक कोई लोग इंटरनेट (Internet) नहीं चला

पाता है वह D2M टेक्नोलॉजी आराम से उपयोग  कर सकता है।

D2M टेक्नोलॉजी काफी सस्ता रहेगा। यह टेक्नोलॉजी बूढ़े के फायदे मंद (low Profit) रहेंगे।

अभी यह टेक्नोलॉजी (Technology) आई तो आप अभी मोबाइल में चलाते हैं तो आपका मोबाइल (Mobil) गर्म

नहीं होगा ।

क्योंकि इंटरनेट की मदद से चलता है तो मोबाइल काफी गर्म हो जाता है आप को पता ही होगा ।

 

D2M टेक्नोलॉजी कब तक आएगा (When will D2M Technology Come)

D2M टेक्नोलॉजी Direct-To-Home अभी बहुत समय लगेगा। IIT कानपुर शिफ्ट किया है और उसके मदद से

इस रोग के द्वारा सैटेलाइट भेजा जाएगा। लगभग 4 से 5 साल तक यह समय लग सकता है

 

D2m टेक्नोलॉजी कैसे काम करेंगे (How D2m Technology Will Work)

 

D2M टेक्नोलॉजी Direct to Mobile फुल फॉर्म होता  है। D2M टेक्नोलॉजी जैसे हम लोग FM रेडियो सुनते

हैं बस उसी तरह D2M टेक्नोलॉजी को यूज कर सकते हैं ।

उसके लिए मोबाइल में एक ऐप बनाया जाएगा जिसे हर महीने रिचार्ज करना पड़ेगा जैसे आप सिम (SIM) में रिचार्ज करते हैं

बस उसी तरह उसमें भी आपको रिचार्ज करना पड़ेगा DM टेक्नोलॉजी शुरू शुरू में यह मुफ्त में मिलेगा लेकिन कुछ

साल रिचार्ज में बदल दिया जाएगा D2M टेक्नोलॉजी आप जैसे D2H टीवी में देखते हैं बस उसी तरह आप इसमें

मूवीज हॉटस्टार  (Movies Hotstar) नेटफ्लिक्स सुन सकते हैं वो भी बिना इंटरनेट की मदद से।

 

इसे भी जाने आप 

SSC Special  GK GS Notes PDF Download  Click here 
Polity Notes PDF Download  Click here 
GK Quiz for UPSC Exams  Click here 
Our website Click here 

वर्तमान में चल रही भर्ती यहाँ से जाने आप 

Railway ICF Apprentice Recruitment 2022 (10th/12th/ITI)   Click here 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: