Vitamins Important Questions and Answer

Vitamins Important Questions and Answer : जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों आज के इस लेख में हम विटामिन से प्रतियोगी परीक्षा

में बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे आप को बता दू कि इस अध्याय से सभी प्रतियोगी परीक्षा में 1 या 2 प्रश्न अवश्य

पूछे जाते है दोस्तों आप इसे एक बार अवश्य पढ़े परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण अध्याय है दोस्तों ये सभी प्रश्न विगत अन्य किसी

प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले हर एक प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही रामबाण है । एक बार अवश्य पढ़े । 

Vitamins Important Questions and Answer

विटामिन महत्वपूर्ण प्रश्न

विटामिन का आविष्कार वैज्ञानिक फंक ने 1911 ई. में किया था , यह एक प्रकार का कार्बनिक यौगिक है । विटामिन

को हम अन्य नाम से भी जाना जाता है इसे रक्षात्मक पदार्थ भी कहा जाता है ।

विटामिन शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया था – सी. फंक ने

कौन सा विटामिन जल में घुलनशील होता है – विटामिन बी , और विटामिन सी

विटामिन के अध्ययन को क्या कहा जाता है – विटामिनोलॉजी कहते है ।

विटामिन ए का रासायनिक नाम क्या होता है – रेटिनॉल

विटामिन बी1 का रासायनिक नाम क्या होता है- थायमीन

किस यौगिकों के किस समूह को सहायक आहार कारक कहा जाता है – विटामिन

विटामिन बी2 का रासायनिक नाम क्या होता है – राइबोफ्लैविन

विटामिन बी3 का रासायनिक नाम क्या होता है – नियासिन होता है

विटामिन बी5 का रासायनिक नाम क्या होता है – पैटोथीनिक अम्ल

सूर्य के प्रकाश त्वचा में उपस्थित इरगोस्टिरॉल को किस विटामिन में परिवर्तित करता है – विटामिन डी

विटामिन बी6 का रासायनिक नाम क्या होता है – पाइरीडॉक्सिन

विटामिन बी7 का रासायनिक नाम क्या होता है – बायोटिन

विटामिन बी12 का रासायनिक नाम क्या होता है – सायनोकोबालमिन

विटामिन सी का रासायनिक नाम क्या होता है – एस्कॉर्बिक अम्ल

हमारी शरीर में किस विटामिन का उत्पादन उच्च दर पर होता है – विटामिन डी

विटामिन डी का रासायनिक नाम क्या होता है – कैल्सिफेरॉल

विटामिन ई का रासायनिक नाम क्या होता है – टोकोफेरॉल

गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा में कौन सी विटामिन पायी जाती है – विटामिन ए

विटामिन के का रासायनिक नाम क्या होता है – फिलोकिनोन

किस विटामिन की कमी के कारण बाल सफेद हो जाते है – विटामिन बी6 और विटामिन बी 12 के कारण से

सूर्य के प्रकाश में कौन सा विटामिन पाया जाता है – विटामिन डी

मानव शरीर में विटामिन ए कहाँ संचित होता है – यकृत में

हमारे शरीर में कौन सा विटामिन सबसे तीव्रता के साथ बनता है – विटामिन डी

किस विटामिन को सौंदर्य विटामिन के नाम से जाना जाता है – विटामिन डी

साइनोकोबालमिन क्या है – विटामिन बी 12

पुरुषों एवं महिला में जनन की बीमारी किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन ई

कैल्शियम की कमी मुख्य रूप से किस विटामिन के अभाव में होती है – विटामिन डी

मानव शरीर में कैल्शियम की कमी से किस विटामिन की कमी के कारण होता है – विटामिन डी

नवजात शिशु के रक्तस्रावी रोग हेमरेहाजिक किस विटामिन की कमी के कारण होता है – विटामिन के

किस विटामिन की कमी के कारण मानव शरीर के चोटिल भाग में खून का बहाव कम नहीं होता – विटामिन के

किस विटामिन का निर्माण की मनुष्य की त्वचा में होती है – विटामिन डी

हरी पत्तेदार सब्जियों में प्रचुर मात्रा में कौन सा विटामिन पाया जाता है – विटामिन ए

किस विटामिन की अधिकता से यकृत खराब हो जाती है – विटामिन बी3

कौन सा विटामिन मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करता है – विटामिन ए

विटामिन ए की कमी से होने वाली बीमारी रतौंधी को और किस नाम से जाना जाता है – निकटोलोपिया

मछली के यकृत में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है – विटामिन ए, विटामिन डी

कौन सा विटामिन हड्डियों को मजबूत करता है – विटामिन डी

पोलिश किये हुए चावल खाने से कौन सा रोग होता है – बेरी बेरी रोग

माँ के दूध नवजात को लगभग सम्पूर्ण आहार प्रदान करता है , किन्तु इनमें किसका अभाव होता है – लौह का

निम्न में से कौन विटामिन सी का सबसे अच्छा स्रोत है – ऑवला दोस्तों उत्तर प्रदेश में आवला सबसे ज्यादा प्रतापगढ़

में होता है ।

कौन सा विटामिन जो खट्टे फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ्य रखने में जरूरी होता है – विटामिन सी

बाल जिस प्रोटीन का बना होता है उसे कहते है – किरोटीन
पपीते में मुख्यत कौन सा विटामिन पाया जाता है – विटामिन ए
किस अवशोषन में विटामिन सी मदद करता है – लौह
कौन सा विटामिन शरीर में कैल्शियम का स्तर बनाने में मदद करता है – विटामिन डी

किस विटामिन की कमी के कारण बच्चों के अंगों की अस्थियाँ मुड जाती है – विटामिन डी

निम्नलिखित में से कौन सा विटामिन शरीर के अंदर संश्लेषित किया जा सकता है – विटामिन के

मनुष्य की आँखों की रोशनी के लिए कौन सा विटामिन लाभदायक है – विटामिन ए

वयस्कों में होने वाली बीमारी अस्थिमृदृता या ओस्टीयोमलेशिया किस विटामिन की कमी से होता है – विटामिन डी

Study Notes PDF यहाँ से करें डाउऩलोड  क्लिक करें 
SSC GD Book PDF यहाँ से करें डाउऩलोड  क्लिक करें

10 वीं पास से निकली बंफर भर्ती यहाँ से करें आवेदनक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: