विजय नगर साम्राज्य Vijay Nagar Empire MCQ -आज के इस लेख में हम मध्यकालीन इतिहास
का एक महत्वपूर्ण अध्याय विजय नगर साम्राज्य से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न ( क्वीज) के रूप में देखेगे आप सभी
को बता दू कि इस अध्याय से भी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य प्रश्न पूछे जाते है । आइये कुछ महत्वपूर्ण विजय नगर
साम्राज्य MCQ से सम्बन्धित प्रश्न के बारे में जानते है विजयनगर साम्राज्य की स्थापना 1336 ई. में हरिहर एवं
बुक्का नामक दो भाईयों ने की थी, जो पाँच भाइयों के परिवार के अंग थे । हरिहर और बुक्का ने अपने पिता संगम
के नाम पर संगम राजवंश की स्थापना की थी । विजयनगर साम्राज्य की राजधानी हम्पी ( हस्तिनावती) थी । यह
साम्राज्य कुष्णा से कावेरी तक और बंगाल की खाडी़ से अरब सागर तक फैला था । विजयनगर साम्राज्य की
राजभाषा तेलगू थी । विजयनगर साम्राज्य के खण्डहर तुंगभद्रा नदी पर स्थित है । हरिहर प्रथम 1336-56 ई. इस
वंश का प्रथम शासक था तथा विजयनगर का संस्थापक भी था । उसने अपनी पहली राजधानी अनेगोण्डी को बनाई
बाद में विजयनगर को अपनी राजधानी बनाई । 1356 ई. में बुक्का अपने भाई का उत्तराधिकारी बना । बुक्का
प्रथम ने एक दूत मण्डल 1374 ई. में चीन भेजा । बुक्का प्रथम के समय कृष्णा नदी को बहमनी और विजयनगर
राज्य की सीमा मान लिया गया । हरिहर द्तीय की मृत्यु के बाद फैली अव्यवस्था के कारण देवराय प्रथम 1406-
1422 कुछ दिनों बाद उसका उत्तराधिकारी बना । इतावती यात्री निकोली कॉण्टी ने देवराय प्रथम के शासनकाल में
विजयनगर की यात्री की ।
विजय नगर साम्राज्य MCQ
Vijay Nagar Empire MCQ

प्रश्न 01- विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा ।
1.हरिहर प्रथम
2.कृष्णदेव राय
3.बुक्का प्रथम
4.सालुव नरसिंह
उत्तर – 3
प्रश्न 02- कृष्णदेव राय ने किस नगर की स्थापना की थी ।
1.उदयगिरि
2.चंद्रगिरि
3.नागलापुर
4.वारंगल
उत्तर – 3
प्रश्न 03- विजयनगर राज्य की स्थापना की थी ।
1.बुक्का द्तिय ने
2.हरिहर द्तीय ने
3.विजय राज ने
4.हरिहर और बुक्का ने
उत्तर – 4
प्रश्न 04- जब राजा वोडियार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था ।
1.रंगा द्तीय
2.सदाशिव
3.तिरूमल
4.वेंकट द्तीय
उत्तर – 4
प्रश्न 05- प्रसिद्ध विजय विट्ठल मंदिर जिसके 56 तक्षित स्तंभ संगीतमय स्वर निकालते है । कहाँ अवस्थित है।
1.वेलूर
2.हम्पी
3.भद्राचलम
4.श्रीरंगम
उत्तर – 2
प्रश्न 06- इनमें से किसे आंध्र भोज कहा जाता है ।
1.कृष्ण देव राय को
2.हरिहर
3.राजेंद्र भोज
4.बुक्का
उत्तर – 1
प्रश्न 07- जब राजा वोडियार ने मैसूर राज्य की स्थापना की तब विजयनगर साम्राज्य का शासक कौन था ।
1.सदाशिव
2.रंगा द्तीय
3.तिरूमल
4.वेंकट द्तीय
उत्तर – 4
प्रश्न 08- 1565 में कौन सा प्रसिद्ध युद्ध हुआ ।
1.पानीपत का प्रथम युद्ध
2.तालीकोटा का युद्ध
3.पानीपत का दूसरा युद्ध
4.खानवा का युद्ध
उत्तर – 2
प्रश्न 09- विजयनगर साम्राज्य की वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी।
1.अधिशेष लगान
2.बंदरगाहों से आमदनी
3.भूराजस्व
4.मुद्रा प्रणाली
उत्तर – 3
प्रश्न 10- विजयनगर के राजा कृष्ण देव राय ने गोलकुंडा का युद्ध किस राजा के साथ लड़ा था ।
1.कुली कुतुबशाह
2.इस्माइल आदिल खान
3.कुतुबुद्दीन ऐबक
4.गजपति
उत्तर – 1
यहाँ से और पढ़े और नोट्स डाउनलोड करें
प्राचीन इतिहास नोट्स यहाँ से डाउनलोड करें +नोट्स | क्लिक करें |
मध्यकालीन भारत का इतिहास क्वीज | क्लिक करें |
संविधान ऑनलाइन प्रैक्ट्रिस सेट + नोट्स | क्लिक करें |
Vijay Nagar Empire MCQ