UPSSSC UP Rajasva Lekhpal Gk Mock Test 2022

 

UPSSSC UP Rajasva Lekhpal Gk Mock Test 2022 : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में में हम UPSSSC

UP Rajasva Lekhpal Gk Mock Test प्रैक्ट्रिस  सेट 05 इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो आने लेखपाल के परीक्षा के

लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे दोस्तो आप को  बता दू की ये प्रैक्ट्रिस सेट 05 है अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01-04 तक

नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके आप टेस्ट दे  सकते है । नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और

टेस्ट दे ।

UPSSSC UP Rajasva Lekhpal Gk Mock Test 2022

UPSSSC UP Rajasva Lekhpal Gk Mock Test 2022
UPSSSC UP Rajasva Lekhpal Gk Mock Test 2022

प्रश्न 01- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DR.D.A) के शासी निकाय में निम्नलिखित में से कौन शामिल होते है ।

1.जिला वनाधिकारी

2.जिला नियोजन अधिकारी 

3.जिला पशुपालन अधिकारी

4.उपरोक्त सभी 

उत्तर – 4

प्रश्न 02- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर किया गयी थी ।

1.शिवारामन समिति

2.फेरवानी समिति

3.नरसीहम समिति

4.लोक लेखा समिति

उत्तर – 1

प्रश्न 03- निर्मल ग्राम पुरस्कार किस मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।

1.पेयजल एवं स्वस्छता मंत्रालय

2.जल शक्ति  मंत्रालय

3.पर्यावरण मंत्रालय

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 1

प्रश्न 04- समाज कल्याण बोर्ड का प्रथम अध्यक्ष कौन था ।

1.रमाबाई

2.प्रभावती नरायण

3.दुर्गाबाई देशमुख

4.रानाडे

उत्तर –3

प्रश्न 05- किस समिति की रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्रामीण विकास में गैर  – सरकारी संगठनों का महत्वपूर्ण योगदान है ।

1.बलवंत राय मेहता समिति

2.अशोक मेहता समिति

3.राव समिति

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर –2

प्रश्न 06- भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया।

1.लखनऊ

2.पंतनगर

3.कानपुर

4.गोरखपुर

उत्तर –2

प्रश्न 07- राष्ट्रीय किसान आयोग का गठन कब हुआ ।

1.14 नवम्बर, 2004 को 

2.18 नवम्बर 2004 को

3.16 नवम्बर, 2004 को 

4.26 नवम्बर 2004 को 

उत्तर – 2

प्रश्न 08- जरीब की शुरूआत किस शासक के शासनकाल के दौरान हुआ ।

1.हुमायूँ

2.शाहजहाँ

3.अकबर

4.शेरशाह

उत्तर – 4

प्रश्न 09- किस अंग्रेजी गवर्नर जनरल के समय में इजारेदारी प्रथा की शुरूआत हुई ।

1.विलियम बैटिंक

2.कैनिंग

3.डलहौजी

4.वारेन हेस्टिंग्स

उत्तर- 4

प्रश्न 10- इनमें से क्या एक आंगनबाड़ी केन्द्र में उपलब्ध कराई जाने वाली सुवधा नहीं है.

1.6 वर्ष से कम आयु के बच्चों की टीकाकरण

2.15-43 वर्ष की आयु वर्ग के पुरूष एवं महिलाओं के लिए पोषण

3.नए जन्मे शिशुओं की देखभाल

4.गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व देखभाल

उत्तर – 2

प्रश्न 11- अनुसूचित जनजाति के शिक्षार्थियों के लिए किस आवासी विद्यालय की स्थापना की गई है ।

1.जवाहर नवोदय विद्यालय

2.कस्तूरबा गाँध बालिका विद्यालय

3.एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय

4.केन्द्रीय विद्यालय

उत्तर – 3

प्रश्न 12- ग्रामीण समाज एवं भूमि सूधार किस काल में प्रारम्भ हुई ।

1.मुगल काल में

2.शुंग काल में

3.मौर्य काल में

4.ब्रिटिश काल में

उत्तर –4

प्रश्न 13- ब्रिटिश शासनकाल में किसे स्थानीय स्वशासन का जन्मदाता कहा जाता है।

1.लॉर्ड रिपन

2.वारेन हेस्टिंग्स

3.लॉर्ड वेलेजली

4.चार्ल्स मैटकॉफ

उत्तर –1

प्रश्न 14- सौरमंडल में छुद्र ग्रह (Asteroids) छोटे खगोलीय पिण्ड हैं जो जिन ग्रहों के मध्य पाये जाते है, वे है ।

1.बुद्ध और शुक्र

2.मंगल और वृहस्पति

3.वृहस्पति और शनि

4.वरूण और शनि

उत्तर – 2

प्रश्न 15- किस भारतीय राज्य में विशाखापट्टनम बन्दरगाह स्थित है।

1.महाराष्ट्र

2.मणिपुर

3.आंध्र प्रदेश

4.नागालैंड

उत्तर –3

प्रश्न 16-निम्नलिखित में से कौन सा सत्य शोधक समाज का संस्थापक था ।

1.ज्योतिबा फुले

2.नारायण गुरु

3.रामास्वामी नायकर

4.डॉ.बी. आर. अम्बेडकर

उत्तर- 1

प्रश्न 17- उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है ।

1.धमार

2.बिरहा

3.टप्पा

4.कव्वाली

उत्तर –2

प्रश्न 18- भारत में जहाँगीर का शासन काल क्या था ।

1.1605-1627 ई.

2.1707-1748 ई.

3.1658-1707 ई.

4.1627-1658 ई.

उत्तर –1

प्रश्न 19- निमोनिया रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है।

1.फेफड़े

2.क्लोम

3.यकृत

4.आंत

उत्तर – 1

प्रश्न 20-निम्न में से किसने कभी भी भारत के उप – प्रधानमंत्री के रूप में कार्यभार नहीं संभाला ।

1.मोरारजी देसाई

2.वी.पी. सिंह 

3.लालकृष्ण आडवाणी

4.देवी लाल

उत्तर – 2

प्रश्न 21- किसी विधानसभा में भारत के संविधान के अनुसार कम से कम और अधिक से अधिक कितने सदस्य हो सकते है ।

1.30 एवं 272

2.80 एवं 540

3.54 एवं 333

4.60 एवं 500

उत्तर – 4

प्रश्न 22- विश्व जनसंख्या दिवस कब मनाय जाता है।

1.21 जुलाई 

2.11 जुलाई

3.27 जनवरी

4.10 जनवरी

उत्तर – 2

प्रश्न 23- कितने माप से अधिक ध्वनि को शोर का नाम दिया जाता है।

1.80 डेसीबल

2.100 डेसीबल

3.120 डेसीबल

4.140 डेसीबल

उत्तर – 1

प्रश्न 24- उत्तर प्रदेश के प्रथम विधानसभा अध्यक्ष कौन थे ।

1.नफीखुल हसन

2.मदन मोहन वर्मा 

3.पुरुषोत्तम दास टण्डन

4.आत्माराम गोविन्द खेर

उत्तर – 3

प्रश्न 25- भारत में सर्वधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाला प्रदेश कौन सा है ।

1.उत्तर प्रदेश

2.राजस्थान

3.महाराष्ट्र

4.मध्य प्रदेश

उत्तर- 1

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करे और टेस्ट + नोट्स डाउनलोड करें 

UP Lekhpal GK Mock Test ( 01-04) Click here 
UP GK Special Notes PDF Free Download  Click here 
हिन्दी नोट्स पी.डी.एफ. डाउऩलोड + ग्रामीण परिवेश Click here 
UPSSSC PET Mock Test 2022 Click here 

उत्तर प्रदेश लेखपाल 2022 एडमिट कार्ड यहाँ से देखे  क्लिक करें 

error: Content is protected !!