UPSSSC Lekhpal GK Quiz in Hindi 2022

 

नमस्कार दोस्तों आज के इस  अध्याय में हम UPSSSC Lekhpal GK Quiz in Hindi 2022  ( प्रैक्टिस सेट 03) इसमें कुल 25 प्रश्न

होगे  जो विगत UPSSSC Lekhpal  के परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है  तो आइये जानते है ।

ये प्रैक्टिस सेट – 03 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट (01 से 02 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे ।

UPSSSC Lekhpal GK Quiz in Hindi 2022

UPSSSC Lekhpal GK Quiz in Hindi 2022
UPSSSC Lekhpal GK Quiz in Hindi 2022

प्रश्न 01- भारत में पंचवर्षीय योजना  बनाने की जिम्मेदारी किसकी है ।

1.योजना आयोग

2.केन्द्र एवं राज्य सरकारें

3.राष्ट्रीय विकास परिषद्

4.प्रधानमंत्री कार्यालय

उत्तर – 1

प्रश्न 02- संविधान सभा के सदस्यों ने भारत के संविधान का प्रारूप तैयार किया वे थे ।

1.ब्रिटिश संस्था द्वारा नामित

2. गवर्नर जनरल द्वारा नामित

3.विभिन्न प्रदेशों की विधान सभाओं से चयनित

4.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग से चयनित

उत्तर – 3

प्रश्न 03- किस प्रमुख नेता ने 1917 के चम्पारण सत्याग्रह का विरोध किया था, क्योंकि इसका नेतृत्व महात्मा गाँधी ने किया था।

1.एन. जी. रंगा

2.चम्पक रमण पिल्लै

3.टी. के. माधवन

4.ई. एम. एस. नम्बूद्रीपाद

उत्तर – 1

प्रश्न 04- द इंडियन वार ऑफ इंडिपेडेस 1857 नामक किताब के लेखक कौन है ।

1.सर सैयद अहमद खान

2.एस . आर. शर्मा

3.बी.डी. सावरकर

4.आर. सी. मजूमदार

उत्तर – 3

प्रश्न 05- दिल्ली शहर का निर्माण प्रारंभ करने वाला इनमें से कौन सा तोमर शासक था ।

1.अनंगपाल

2.वज्रात

3.रूद्रन

4.देवराज

उत्तर – 2

प्रश्न 06- किसके विरोध में रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपनी नाइटहुड की पदवीं त्याग दी ।

1.बंगाल का विभाजन

2.जलियाँवाला बाग हत्याकांड

3.1910 का प्रेस एक्ट

4.नमक कानून

उत्तर – 2

प्रश्न 07- निम्नलिखित में से कौन सी जोड़ी सही है ।

1.चेम्सफोर्ड – रॉलेट एक्ट

2.लॉर्ड रीडिंग  – दिल्ली दरबार

3.लॉर्ड विलिगटन – प्रिस ऑफ वेल्स का भारत आगमन 

4.लॉर्ड हार्डिंग – दूसरा गोलमेज सम्मेलन

उत्तर – 1

प्रश्न 08- किसने महात्मा गाँधी को भारतीय फकीर की संज्ञा दी थी ।

1.रस्किन

2.विन्सटन  चर्चिल

3.लॉर्ड इरविन

4.टॉलस्टाय

उत्तर – 2

प्रश्न 09- ब्रिटिश इंडियन आर्मी में चरबी वाले कारतूसों वाली नई एनफील्ड राइफलें कब आई ।

1.नवम्बर, 1856

2.दिसम्बर, 1856

3.फरवरी 1857

4.जनवरी 1857

उत्तर – 4

प्रश्न 10- बादामी के चालुक्य का ऐतिहासिक महत्वपूर्ण साहित्यिक स्रोत विक्रमांकचरित के लेखक कौन है ।

1.रविकीर्ति

2.मंगाली

3.बान

4.बिल्हण

उत्तर – 4

प्रश्न 11- ब्लैक होल की घटना कहाँ हुआ थी।

1.मुर्शीदाबाद 

2दक्का

3.मुंगेर

4.कलकत्ता

उत्तर – 1

प्रश्न 12- इनमें से कौन सा जोड़ सही है ।

1.सारनाथ  – बुद्ध का जन्म स्थान

2.लुंबिनी  – जहाँ बुद्ध को ज्ञान प्राप्त हुआ 

3.बोध गया  – वह स्थान जहाँ उसने अपना व्याख्यान दिया 

4.कुशीनगर  – बुद्ध का मृत्युस्थल

उत्तर – 4

प्रश्न 13- संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ।

1.18 वर्ष

2.21 वर्ष

3.25 वर्ष

4.26 वर्ष

उत्तर –  3

प्रश्न 14- देश में प्रथम बार कृषि जनगणना किस वर्ष करायी गई ।

1.1967 में

2.1970 में

3.1990 में

4.1998 में

उत्तर – 2

प्रश्न 15- अन्त्योदय योजना का श्रीगणेश किस राज्य ने सर्वप्रथम किया ।

1.पंजाब

2.हरियाणा

3.राजस्थान

4.उत्तर प्रदेश

उत्तर – 3

प्रश्न 16- गोताखोरों के प्रयोग में आने वाले गैस सिलिंडरों में ऑक्सीजन को लघुकृत करने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है।

1.नियॉन

2.ऑर्गन

3.क्रिप्टॉन

4.हीलियम

उत्तर – 4

प्रश्न 17- कम्प्यूटर प्रोग्रामों को लिखने वाले और उनका परीक्षण करने वाले व्यक्ति को क्या कहते है।

1.प्रोग्रामर

2.सॉफ्टवेयर इंजीनियर

3.कम्प्यूटर विज्ञानी 

4.प्रोजेक्ट डेवलपर

उत्तर –  1

प्रश्न 18- विख्यात  चित्रकारी द लास्ट जजमेंट किस चित्रकार की है ।

1.पिकासो

2.एन्जेलो

3.विंची

4.राफेल

उत्तर – 3

प्रश्न 19-किस वाद्यंत्र वादक को पद्मश्री  से लेकर भारत -रत्न तक के सभी राष्ट्रीय सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है।

1.बिस्मिल्ला खान

2.शिवकुमार शर्मा

3.हरिप्रसाद चौरसिया

4.पंडित रविशंकर

उत्तर – 1

प्रश्न 20- निम्नलिखित में से कौन सा अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मार्च माह में नहीं मनाया जाता है।

1.अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

2. विश्व पर्यावरण दिवस

3.विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

4.विश्व विकलांगता दिवस

उत्तर – 2

प्रश्न 21- क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ।

1.महाराष्ट्र

2.मध्य प्रदेश

3.उत्तर प्रदेश

4.राजस्थान

उत्तर – 2

प्रश्न 22- भारत का वह अभ्यारण्य जिसमें सबसे अधिक हाथियों की संख्या पायी जाती है।

1.दुधवा

2.काजीरंगा

3.मानस

4.नन्दा देवी

उत्तर – 2

प्रश्न 23- गोल्डन हैण्डशेक स्कीम का उद्देश्य क्या था ।

1.बाजार में सोने के भाव को स्थिर करना

2.औद्योगिक संस्थानो में कार्मिक – प्रबंधन सम्बन्धों में सुधार लाना

3.बीमार औद्योगिक इकाइयों को बन्द करना

4.सार्वजनिक उद्म में अधिक स्टॉफ के बोझ को कम करना 

उत्तर – 4

प्रश्न 24- इच्छामुृत्यु को कानूनी रूप देने वाला पहला देश निम्नलिखित में से कौन सा है।

1.ऑस्ट्रिया

2.स्विट्जरलैण्ड

3.नीदरलैण्ड

4.कनाडा

उत्तर – 3

प्रश्न 25- किस पाल राजा ने बौद्धों के लिए प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की ।

1.महिपाल

2.देवपाल

3.गोपाल

4.धर्मपाल

उत्तर – 4

UPSSSC Lekhpal GK Quiz in Hindi 2022  ( 01 to 02)  Click here
ग्रामीण परीवेश नोट्स पी.डी.एफ. Click here
Polity Notes PDF  Click here
error: Content is protected !!