नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम UPSSSC Lekhpal GK Practice Set 02 ( प्रैक्टिस सेट 02) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे
जो लेखापल के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है।
UPSSSC Lekhpal GK Practice Set 02

प्रश्न 01- भारत में सामुदायिक विकास कार्यक्रम की शुरूआत कब की गई थी।
1.वर्ष 1955
2.वर्ष 1952
3.वर्ष 1970
4.वर्ष 1960
उत्तर – 2
प्रश्न 02- जलवायु परिवर्तन पर भारत की प्रथम कार्य योजना कब लोकार्पित की गई थी।
1.2000
2.2008
3.2015
4.2012
उत्तर- 2
प्रश्न 03- निम्नलिखित में से कौन पहले जनजातीय लोक सभा अध्यक्ष है ।
1.जी.वी. मावलंकर
2.जी. एस. सी. बलयोगी
3.पी.ए. संगमा
4.मनोहर जोशी
उत्तर – 3
प्रश्न 04- निम्न में से किसे भंग नहीं किया जा सकता परन्तु समाप्त किया जा सकता है ।
1.लोक सभा
2. राज्य सभा
3.राज्य विधान सभा
4.राज्य विधान परिषद्
उत्तर – 4
प्रश्न 05- युद्धवीरता के लिये किस प्रकार की प्रवृत्ति अपेक्षित है ।
1.चंचलता और अस्थिरता
2.चतुराई और भीरुता
3.साहस, प्रयत्न और कष्ट सहने का धीरज
4.दुष्ठता और घृष्ठता
उत्तर – 3
प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन शासक पृथ्वीराज चौहान के नाम से प्रसिद्ध है।
1.पृथ्वीराज प्रथम
2.पृथ्वीराज तृतीय
3.पृथ्वीराज द्तीय
4.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 07- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पहला असहयोग आन्दोलन किस वर्ष में शुरू किया था।
1.1917
2.1918
3.1928
4.1920
उत्तर – 4
प्रश्न 08- भूकंप तीव्रता का मापन किस पैमाने पर किया जाता है।
1.पास्कल
2.कैल्विन पैमाने पर
3.रिक्टर पैमाने पर
4.डेसीबल
उत्तर – 3
प्रश्न 09- ब्रिटिश सरकार द्वारा लन्दन में भारतीय नेताओं का प्रथम गोलमेज सम्मेलन कब बुलाया गया ।
1.1931
2.1929
3.1932
4.1930
उत्तर – 4
प्रश्न 10- मिशन रोजगार जागरूकता महाभियान किस राज्य की सरकार ने शूरू किया ।
1.उत्तर प्रदेश
2.केरल
3.बिहार
4.गुजरात
उत्तर – 1
प्रश्न 11- राष्ट्रीय मतदाता दिवस कब मनाया जाता है।
1.24 जनवरी
2.23 जनवरी
3.25 जनवरी
4.22 जनवरी
उत्तर – 3
प्रश्न 12 वेब पेज में वह कौन सा शब्द है जिसे क्लिक किया जाये तो दूसरा डॉक्यूमेंट खुलता है।
1.एंकर
2.हाइपरलिंक
3.रेफरेंस
4.URL
उत्तर- 2
प्रश्न 13- प्रथम ब्रिटिश गवर्नर जनरल निम्नलिखित में से कौन था ।
1.रॉबर्ट क्लाइव
2.हॉलवेल
3.वारेन हेस्टिंग्स
4.समजॉन मैकफर्सन
उत्तर – 2
प्रश्न 14- देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म दिवस किस रूप में मनाया जाता है।
1.डॉक्टर दिवस
2.बाल दिवस
3.शिक्षक दिवस
4.विधि दिवस
उत्तर – 3
प्रश्न 15- माई कंट्री माई लाइफ पुस्तक के लेखक कौन है।
1.लाल कृष्ण आडवाणी
2.एन. आर. नारायमूर्ति
3.नरेन्द्र मोदी
4.राजनाथ सिंह
उत्तर – 1
प्रश्न 16- भारत में अंग्रेजी का पहला समाचार पत्र किसने शुरू किया था।
1.जे. एन. हिक्की
2.बाल गंगाधर तिलक
3.राजा राममोहन राय
3.लॉर्ड विलियम बेटिंक
उत्तर – 1
प्रश्न 17- बंकिमचंद्र चटर्जी द्वारा 1873 में स्थापित एवं संवादित बंगाली मासिक पत्रिका का क्या नाम है ।
1.बंगदर्शन
2.बंगाली
3.बंगदूत
4.सोम प्रकाश
उत्तर – 1
प्रश्न 18- निम्नलिखित में से किस अधिवेशन द्वारा भारत में साम्प्रदायिक निर्वाचन मण्डल लागू किया गया।
1.सन् 1909
2.सन् 1935
3.सन् 1919
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 19- शिवाजी के बाद इनमें से कौन गुरिल्ला युद्धविद्या में एक बाड़ा पथ प्रदर्शक माना जाता है ।
1.ताराबाई
2.राजाराम
3.बालाजी विश्वनाथ
4.बाजीराव – ।
उत्तर – 4
प्रश्न 20- महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपति कहकर किसने सम्बोधित किया था।
1.रवीन्द्रनाथ टैगोर
2.जवाहर लाल नेहरू
3.चर्चिल
4.सुभाष चन्द्र बोस
उत्तर – 4
प्रश्न 21- जब किसी विधेयक पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होती है तो निर्णय ।
1.साधारण बहुमत से लिया जाता है
2.दो-तिहाई बहुमत से लिया जाता है
3.प्रत्येक सदन में बहुमत से लिया जाता है
4.कुल सदस्यों के स्पष्ट बहुमत से लिया जाता है
उत्तर – 1
प्रश्न 22-जलियाँवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए किस व्यक्ति ने इंग्लैण्ड में जाकर जनरल डायर की गोली मारकर हत्या कर दी ।
1.मदल लाल धींगरा
2.भगत सिंह
3.वीर सावरकर
4.ऊधम सिंह
उत्तर – 4
प्रश्न 23- दादाभाई नौरोजी ने 1966 में ईस्ट इण्डिया एसोसिएशन की स्थापना कहाँ की ।
1.मुम्बई
2.ग्लासगें
3.लंदन
4.सिंगापुर
उत्तर – 3
प्रश्न 24- लाउड स्पीकर में ऊर्जा परिवर्तन होता है।
1.ध्वनि से यांत्रिक और यांत्रिक से विद्युत ऊर्जा में
2.विद्युत से यांत्रिक और यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में
3.यांत्रिक से ध्वनि ऊर्जा में
3.ध्वनि से विद्युत और विद्युत से ध्वनि ऊर्जा में
उत्तर – 2
प्रश्न 25- लाल ग्रन्थियों द्वारा उत्पन्न की जाने वाली लार में कौन सा एन्जाइम (किण्वज) होता है।
1.टायलिन
2.रेनिन
3.लाइपेज
4.पेप्सिन
उत्तर – 1
UPSSSC Lekhpal GK Practice Set 01 | Click here |
UP GK Notes PDF | Click here |
Modern History Notes PDF + Quiz | Click here |