उत्तर प्रदेश प्रवर्तन कांस्टेबल में 477 पदों पर निकली भर्ती योग्यता 12वीं पास कर आवेदन

उत्तर प्रदेश प्रवर्तन कांस्टेबल में 477 पदों पर निकली भर्ती योग्यता 12वीं पास कर आवेदन : जी हॉ दोस्तो अगर आप

किसी भर्ती का इंतजार कर रहे है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी भर्ती निकल कर आई है जिसमें कुल पदों की संख्या

477 पद है । शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास है अगर आप इस पद को आवेदन करना चाहते है तो आप नीचे दिये गये

लिंक के माध्यम सेआवेदन कर सकते है । तो आइये जानते है आपको इस लेख के अन्तर्गत बताने वाले है आवेदन की

आयु सीमा क्या होगी । आवेदन के लिए कुल पदों की संख्या क्या होगी । इत्यादि सभी जानकारी आपको इस लेख के

माध्यम से बताने वाले है । अतः आप लेख को शुरू से अन्त तक अवश्य देशें । UPSSSC 477 Parvartan Sipahi Online Form

उत्तर प्रदेश प्रवर्तन कांस्टेबल में 477 पदों पर निकली भर्ती योग्यता 12वीं पास कर आवेदन

विभाग का नाम कार्यालय परिवहन आयुक्त, उत्तर प्रदेश सरकार
भर्ती बोर्ड का नाम उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग
विज्ञापन संख्या  04 -परीक्षा/2023
कुल पदों की संख्या  477
परीक्षा तिथि  अभी घोषित नहीं किया गया है
आवेदन की प्रक्रिया  ऑनलाइन के द्वारा
नौकरी का स्थान उत्तर प्रदेश
आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)

उम्मीदवार इस पद को आवेदन करना चाहते है तो वे किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक इंडरमीडिएट उत्तीर्ण हो ।

अन्य शैक्षणिक आहर्ता के लिए आधिकारिक विज्ञापन को देख सकते है । आप सभी को बता दू कि अभ्यर्थी के पास 50

परसेटाइल स्कोर PET एग्जाम में होना चाहिए ।

Student हो इन 05 तरीकों से पैसा कमाओ

Age Limit (आयु सीमा)

उम्मीदवार को सूचित किया जाता है कि इस पद को आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास न्यूनतम आयु सीमा 18

वर्ष तथा अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष होनी चाहिए । इसके अतिरिक्त सरकार के नियमानुसार आयु परिवर्तन में छूठ

भी दिया जाएगा।

आवेदन फीस (Application Fees)

इस पद को आवेदन करने के लिए सामान्य जाति / ओ.बी.सी. / ई.डब्ल्यू.एस. / एस.टी./एस.सी जाति के यानि की सभी

कटैगरी के लिए 25 रु. रखा गया है आप पेमेंट ऑनलाइन और ऑफलाइन के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

। इससे अधिक जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन को पढ़े ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

इस पद के ल लिए चयन प्रक्रिया निम्न चरणों से गुजरना होगा सबसे पहले Written Exam उसके बाद PET & PST

Test उसके बाद DV , Medical Exam के आधार पर किया जाता है ।

Post Name : Enforcement Constable (Parvartan Sipahi)

Total Post : 477

Education Qualification : UPSSSC PET 2022 Score Card,

12th Class Passed

उत्तर प्रदेश प्रवर्तन कांस्टेबल में 477 पदों पर निकली भर्ती योग्यता 12वीं पास कर आवेदन

 

Read More : परिवहन विभाग में 6000 पदों पर क्लर्क और चपरासी भर्ती 10वीं-12वीं वाले करें अप्लाई

Important Dates (महत्वपू्र्ण तिथियाँ)

उम्मीदवार इस पद को आवेदन करना चाहते है तो आप इस पद को आवेदन कर सकते है इसके लिए आवेदन प्रारम्भ

तिथि 07/07/2023 से प्रारम्भ किया जाएगा तथा आवेदन करने के अन्तिम तिथि 28/07/2023 तक किया जाएगा ।

परीक्षा की तिथि अभी घोषित नहीं किया गया है। जब भी परीक्षा का तिथि घोषित किया जाएगा आपको सबसे पहले

अपडेट कर दिया जाएगा । अतः आप फॉर्म भरने से पहले नीचे दिये गये लिंक के माध्यम से नोटिफिकेशन को पढ़े ।

ध्यान दे – सभी उम्मीदवार को सूचित किया जाता है कि फॉर्म भरने से पहले आप नोटिफिकेश को अवश्य पढ़े ।

Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)

Apply Online   click here
Download Notification  Click here
Official Website  Click here

 

Data Entry Operator Job भारत सरकार की और से निकली डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए बम्फर भर्ती

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: