UPSC Polity Quiz in Hindi

 

नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है आज का टॉपिक UPSC Polity Quiz in Hindi   आप सभी को बता दू कि ये

सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण प्रश्न है इसमें वे ही प्रश्न है जो यूपीएससी के विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में भारतीय संविधान से प्रश्न पूछे गये है ।

इसे भी जाने आप – कैबिनेट मिशन दो अन्य सदस्य कौन कौन थे – स्टेफोर्ड क्रिप्स  , ए. वी. अलेक्जेडर  । संविधान  सभा के सदस्यों के

निर्वाचन  हेतु मान्यता  प्राप्त समुदाय कौन कौन थे सामान्य , मुस्लिम और सिक्ख । संविधान सभा  में महिला सदस्यों की कुल संख्या

कितनी  थी  – 15 , गाँधी  जी को भारत छोड़ों आन्दोलन  के दौरान गिरफ्तार कर कहाँ रखा गया था आगा खाँ पैलेस में । भारत छोड़ों

आन्दोलन का नेतृत्वकर्ता कौन था – कोई नहीं । भारत छोड़ों आन्दोलन  को कांग्रेस  द्वारा कब अनुमोदित किया गया था 8अगस्त 1942 में

। सर्वप्रथम मुस्लिम लीग के किस अधिवेशन  में मुस्लिमों के लिए अगल राष्ट्र की माँग की गई थी लाहौर अधिवेशन  ( मार्च 1940 में) किस

आन्दोलन  को अगस्त क्रान्ति के नाम से जाना जाता है – भारत छोड़ों आन्दोलन को । भारत विभाजन का प्रस्ताव दिल्ली में आयोजित

अखिल  भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में किसने प्रस्तुत किया था – गोविन्द बल्लभ पन्त ने । संविधान सभा  का संवैधानिक सलाहाकार

किसे नियुक्त किया गया था  – श्री . वी. एन. राव ने । प्रारूप  समिति  के सदस्य, डी. पी. खेतान की मृत्यु के बाद  किसे उसका सदस्य  बनाया

गया – टी. कृष्णामचारी को । संविॆधान सभा के संवैधानिक सलाहाकार श्री वी. एन. राव ने संविधान का प्रथम प्रारूप कब प्रस्तूत किया था  –

अक्टूर, 1947 में । भारतीय स्वतन्त्रता के समय ब्रिटेन में किस पार्टी की सरकार थी  – लेबर पार्टी की । किस योजना द्वारा भारत एवं

पाकिस्तान के विभाजन का प्रावधान किया गया था  – माउण्ट बेटेन योजना द्वारा ।

UPSC Polity Quiz in Hindi

 

प्रश्न 01- निम्न में से एक भारत सरकार अधिनियम, 1935 की मुख्य विशेषताओं में से नहीं थी ।

1.इस अधिनियम में आखिल भारतीय महासंघ का प्रावधान था ।

2.अवशिष्ट विषय प्रांतीय विधायिकाओं को आवंटित किए गए थे ।

3.इसने प्रांतीय स्तर पर द्धैध शासन प्रणाली  को समाप्त कर केंद्र में लागू किया ।

4.यह प्रांतीय स्वायत्तता के सूत्रपात का संकेत था ।

उत्तर – 2

प्रश्न 02- राज्य सभा के गठन में प्रतिभा, अनुभव एवं सेवा को प्रतिनिधित्व देने में भारतीय संविधान निर्माता निम्नांकित उदाहरण  से प्रभावित हुए थे ।

1.आइरिश ( आयरलैण्ड) गणतंत्र 

2. कनाडा

3.संयुक्त राज्य अमेरिका

4.ऑस्ट्रेलिया 

उत्तर – 1

प्रश्न 03- संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

1..डॉ. बी. आर. अम्बेडकर

2.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

3.पं. जवाहर लाल नेहरू

4.डॉ. सी . डी. देशमुख

उत्तर – 3

प्रश्न 04-भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित अधिकारों में से कौन सा एक अधिकार सभी व्यक्तियों को प्राप्त है ।

1.विधि के समान संरक्षण का अधिकार 

2.स्वतंत्रता का अधिकार 

3.भेदभाव के विरूद्ध अधिकार 

4.सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक अधिकार 

उत्तर – 1

प्रश्न 05- भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त समाजवाद शब्द को निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद  / अनुच्छेदों के साथ मिलाकर पढ़ने से सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन को मौलिक अधिकार परिभाषित करने की शक्ति प्राप्त हुई  ।

1.अनुच्छेद 14

2.अनुच्छेद 14 , 15 तथा 16

3.अनुच्छेद 14 तथा 15

4.अनुच्छेद 14 तथा 16

उत्तर – 4

प्रश्न 06- निम्नलिखित संविधान संशोधनों में  से कौन सा , एक बताता है कि मंत्रिमण्डल के कुल मंत्रियों की संख्या, प्रधानमंत्री  को सम्मिलित करते हुए लोकसभा  के सदस्यों की कुल संख्या  के पन्द्रह प्रतिशत से अधिक नहीं होगी ।

1.90 वाँ

2.91 वाँ

3.92 वाँ

4.93 वाँ

उत्तर – 2

प्रश्न 07- निम्नलिखित में से किसका भारत के संविधान में तो स्पष्ट उल्लेख नहीं है पर परिपटी के रूप में पालन किया जाता है।

1.वित्त मंत्री को निम्न सदन का सदस्य होना चाहिए 

2.प्रधानमंत्री  यदि निम्न सदन में बहुमत खो दे तो उसे त्यागपत्र दे देना चाहिए

3.अपनाी पदावधि  की समाप्ति से पूर्व ही राष्ट्रपति  और उपराष्ट्रपति  दोनों के एक साथ पदत्याग करने पर संसद के निम्न सदन का अध्यक्ष राष्ट्रपति का कार्य वहन करें 

4.मंत्रिपरिषद में भारत के सभी भागों का प्रतिनिधित्व हो 

उत्तर – 2  UPSC Polity Quiz in Hindi

प्रश्न 08- भारत के प्रधानमंत्री की नियुक्ति के समय  – 

1.जरूरी नहीं है कि यह संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्य रूप से सदस्य हो, परन्तु उसे छः माह  के अंदर आवश्यक रूप से दोनों में से एक सदन का सदस्य हो जाना चाहिए 

2.जरूरी नहीं है कि वह  संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य हो परन्तु उसे छः मह  के अंदर लोक सभा  का सदस्य हो जाना चाहिए ।

3.संसद के दोनों सदनों में से एक का आवश्यक रूप से सदस्य होना चाहिए 

4.आवश्यक रूप से लोक सभा का सदस्य होना चाहिए

उत्तर – 1

प्रश्न 09- निम्नलिखित में से कौन सा राज्य  लोकसभा में अनुसूचित जनजातियों के सर्वाधिक प्रतिनिधि निर्वाचित करता है ।

1.आन्ध्र प्रदेश

2.बिहार

3.मध्य प्रदेश

4.महाराष्ट्र

उत्तर – 3

प्रश्न 10- जब संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में कोई विधेयक निर्दिष्ट ( रेफर) किया जाता है , तो इसे किसके द्वारा पारित किया जाता है ।

1.उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का साधारण बहुमत 

2.उपस्थित तथा मत देने वाले सदस्यों का तीन – चौथाई बहुमत 

3.सदनों का दो – तिहाई  बहुमत 

4.सदनों का पूर्ण बहुमत 

उत्तर – 1

प्रश्न 11- लोकसभा द्वारा पारित धन – विधेयक  राज्य सभा  द्वारा भी पारित मान लिया जाएगा , यदि राज्य सभा द्वारा उस पर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है ।

1.10 दिनों तक 

2.14 दिनों तक 

3.16 दिनों तक

4.15 दिनों तक 

उत्तर –2

प्रश्न 12- लोकसभा के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र 

1.भारत के निवास करने वाले किसी भी व्यक्ति द्वारा दाखिल  किया जा सकता है ।

2.जिस निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन  लड़ा जाना है , वहाँ के किसी निवासी द्वारा  दाखिल किया जा सकता है ।

3.भारत के किसी नागरिक द्वारा , जिसका नाम किसी निर्वाचित क्षेत्र की मतदाता – सूची में है , दाखिल किया जा सकता है ।

4.भारत के किसी भी नागरिक द्वारा दाखिल किया जा सकता है।

उत्तर – 3

प्रश्न 13-1971 का संशोधन  (महालेखा नियंत्रक के कर्त्तव्य, शक्तियाँ  और सेवा स्थिति ) अधिनियम लेखांकन और लेखा परिक्षण  को

पृथक  करता है  और सी.ए.जी. को लेखों की तैयारी के उत्तरदायित्व से मुक्ति देता है । यह संशोधन  किया गया ।

1.1972 में

2.1976 में

3.1980 में

4.1987 में

उत्तर – 2

प्रश्न 14- भारत के सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के संम्बध में निम्न में से क्या सही है ।

1.सर्वोच्च न्यायालय को अपने निर्णय को परिवर्तित करने का अधिकार  है ।

2.सर्वोच्च न्यायालय को अपने निर्णय को पारिवर्तित करने का अधिकार नहीं है ।

3.केवल भारत के मुख्य न्यायाधीश को निर्णय परिवर्तित करने का अधिकार

4.केवल विधि  मंत्रालय को निर्णय परिवर्तित करने का अधिकार

उत्तर – 1

प्रश्न 15- भारत  के किसी राज्य में विधान परिषद् का सृजन  अथवा उसकी  समाप्ति की जा सकती है ।

1.किसी राज्य के राज्यपाल  की संस्तृति पर राष्ट्रपति द्वारा

2.संसद द्वारा

3.राज्य विधान सभा के तत्सम्बन्धी  संकल्प पारित करने पर संसद द्वारा

4.मंत्रिपरिषद् की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल दवारा

उत्तर – 3

प्रश्न 16- यदि किसी राज्य की विधान सभा  का अध्यक्ष ( स्पीकर) पद त्यागना चाहे तो उसे अपना त्यागपत्र देना चाहिए ।

1.मुख्यमंत्री

2.उपाध्यक्ष को 

3.राज्यपाल को

4.भारत के राष्ट्रपति को 

उत्तर – 2

प्रश्न 17- एक ऐसी याचिका  जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है , तथा जिसमें कार्यपालिका से कहा जाता है  कि वह, कार्य करे जो उसे प्रदप्त शक्तियों के अन्तर्गत  करना चाहिये था , यह रिट ( याचिका ) को कहा जाता है ।

1.बन्दी प्रत्यक्षीकरण

2.परमादेश

3.प्रतिषेध 

4.अधिकार पृच्छा

उत्तर – 2

प्रश्न 18- प्रथम पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन पं. जवाहलाल नेहरू  द्वारा 2 अक्टूबर, 1959 को किया गया था।

1.साबरमती में

2.नागौर ( राजस्थान ) में

3. वर्धा में

4.सीकर ( राजस्थान में)

उत्तर – 2

प्रश्न 19- महात्मा गाँधी  राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना में आयोजना बनाने, सम्पादन करने व क्रियान्वयन की जिम्मेदारी  निम्न में से किसकी है  ।

1.ग्राम सभा

2.राज्य सरकार

3.ग्राम पंचायत

4.जिला ग्रामीण विकास अभिकरण

उत्तर – 3

प्रश्न 20- संविधान  के निम्नलिखित संशोधनों में से किसके अंतर्गत भारत में महिलाओं के लिए ग्राम पंचायतों में 30 प्रतिशत स्थान आरक्षित किया गया ।

1.70 वें संशोधन के अन्तर्गत 

2.73 वें संशोधन के अंतर्गत

3.71 वे संशोधन के अंतर्गत 

4.74 वें संशोधन के अन्तर्गत 

उत्तर- 2

UPSC GK Quiz in Hindi ( Playlist)  Click here 
SSC GD GK Mock Test Free  Click here 
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप  क्लिक करें

 

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: