UPSC GK Quiz

 

जय हिन्द दोस्तों इस लेख में हम UPSC GK Quiz  संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रिलिम्स  (प्रैक्टिस सेट -01) इसमें कुल

25 प्रश्न होगे ये प्रश्न UPSC  के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है । इसमें कुल 25 प्रश्न है और सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है ।

UPSC GK Quiz  01

UPSC GK Quiz
UPSC GK Quiz

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से कौन सा पहला ऐसा गाँव था जहां 5000 ई. पू. की अवधि के दौरान नवपाषाण से ताम्रपाषाण काल के संक्रमण को देखा गया ।

1.रोपड़

2.हड़प्पा

3.मेहरगढ़

4.लोथल

उत्तर – 3

प्रश्न 02-निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नही  है ।

स्थल                      उत्खननकर्ता

(1) मोहनजोदड़ों    –   राखलदास बनर्जी

(2) चन्हूदड़ों         –   ए. जी. मजूमदार

(3) कालीबंगा      –     बी. के. थापर

(4) रंगपुर          –     यज्ञदत्त शर्मा

उत्तर – 4

प्रश्न 03- वास्को-डी-गामा भारत में कालीकट बन्दरगाह पर आया था, कालीकट वर्तमान भारत के किस राज्य में स्थित है।

1.आंध्र प्रदेश

2.कर्नाटक

3.तमिलनाडू

4.केरल

उत्तर – 4

प्रश्न 04- भारत में आर्यों केे आगमन के समय उन्हें दस्यु से संघर्ष करना पड़ा था, दस्यु थे ।

1. दास वर्ग

2. भारत के मूल निवासी

3.एशिया के रहने वाली प्रजाति

4.आर्यों की पूर्व शाखा

उत्तर –2

प्रश्न 05- मेगस्थनीज के अनुसार चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में उपज का कितना भाग  भू-राजस्व के रूप में लिया जाता था।

1.1/4 वाँ भाग

2.1/3 वाँ भाग

3.1/2 वाँ भाग

4.1/6 वाँ भाग

उत्तर –1

प्रश्न 06- निम्नलिखित में से किस बंदरगाह का प्रयोग पुर्तगालियों द्वारा प्रमुखता से एशियाई क्षेत्र से व्यापार करने के लिए किया जाता  था।

1.पुलीकट

2.कालीकट

3.नागपट्टनम

4.मसुलीपट्टम

उत्तर – 3

प्रश्न 07- स्थायी बंदोबस्त की व्यवस्था किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में प्रारंभ हुई ।

1.सर जॉन शोर

2.कार्नावालिस

3.सर जॉन मैकफर्सन

4.वारेन हेस्टिंग्स

उत्तर – 2

प्रश्न 08-तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किस शासन ने की थी ।

1.शब्बाकामी

2.वसुमित्र व अश्वघोष

3.मोग्गलिपुत्र तिस्स

4.महाकश्यप

उत्तर – 3

प्रश्न 09-अशोक के किस शिलालेख में धम्म महामात्रों की नियुक्ति के विषय में जानकारी मिलती है ।

1.पहला

2.सातवाँ

3.ग्यारहवाँ

4.पांचवा

उत्तर – 4

प्रश्न 10- किस अभिलेख से यह पता चलता है कि कलिंग विजय के समय वहाँ का राजा नंदराज था ।

1.भब्रू अभिलेख

2.गिरनार अभिलेख

3.हाथीगुम्फा अभिलेख

4.रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख

उत्तर – 3

प्रश्न 11 – निम्नलिखित घटनाओं को तिथि के अनुसार क्रमबद्ध कीजिए ।

1.प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ

2.गाँधी जी का भारत आगमन

3.कांग्रेस-मुस्लिम लीग समझौता

4.चंपारण सत्याग्रह

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।

1.1-2-3-4

2.1-2-4-3

3.2-1-4-3

4.2-1-3-4

उत्तर – 1

प्रश्न 11-  1905 में जब ब्रिटिशों द्वारा फूट डालो और राज करो की नीति के आधार पर बंगाल विभाजन किया जा रहा था तब भारत का वायसराय निम्नलिखित में से कौन था ।

1.लॉर्ड डफरिन

2.लॉर्ड लैसडाउन

3.लॉर्ड कर्जन

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर –3

प्रश्न 12-भारत के किस वायसराय ने मुक्त व्यापार की नीति को प्रोत्साहन दिया ।

1.लॉर्ड लिटन

2.लॉर्ड नार्थब्रुक

3.लॉर्ड रिपन

4.लॉर्ड डफरिन

उत्तर – 1

प्रश्न 13- किस आश्रम में गाँधीजी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह प्रारंभ किया गया ।

1.कोचरबा आश्रम

2.सेवाग्राम आश्रम

3.पवनार आश्रम

4.साबरमती आश्रम

उत्तर – 3

प्रश्न 14-निम्न में  से कौन सी घटना 1919 से जुड़ी नहीं है ।

1.जलियावाला बाग हत्याकांड

2.रौलेट एक्ट पारित होना

3.खिलाफत आंदोलन

4.भारत शासन अधिनियम

उत्तर –3

प्रश्न 15-निम्न युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ।

1.प्रथम कर्नाटक युद्ध – ए-ला-शैपेल की सन्धि

2.तृतीय कर्नाटक युद्ध – पेरिस की सन्धि 

3.प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध – मंगलूर की सन्धि

4.चतुर्थ मैसूर युद्ध – मैसूर की सत्ता का समापन

उत्तर – 3

प्रश्न 16- किस वर्ष जेम्स प्रिंसेप ने ब्राह्री लिपी को पढ़ा और अशोक की पहचान पियदस्सी के नाम से की ।

1.1839

2.1842

3.1837

4.1836

उत्तर – 3

प्रश्न 17- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अंतर्राज्यीय जल विवादों से निपटने के लिए उपबंध किए गये है ।

1.260

2.262

3.275

3.272

उत्तर – 2

प्रश्न 18- किसकी अध्यक्षता से 1966 में प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन किया गया ।

1.दादाभाई नौरोजी

2.दामोदर संजीवैया

3.मुरारजी देसाई

4.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

उत्तर –3

प्रश्न 19-जब कार्बन का परमाणु ऑक्सीजन की कम मात्रा के कारण अपूर्ण रूप से जलता है  तो कौन -सी गैस का निर्माण होता है।

1.कार्बन मोनोक्साइड

2.कार्बन डाइ-ऑक्साइड

3.क्लोफ्लोकार्बन

4.मीथेन 

उत्तर – 1

प्रश्न 20-सोने और चाँदी के निष्कर्षण में किस रासायनिक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ।

1.सोडियम थायोसल्फेट

2.बोरेक्स

3.अमोनियम मोलिब्डेट

4.सोडियम टेट्राथयोनेट

उत्तर -1

प्रश्न 21-कौन सा अफ्रीकी देश न्यास या मलावी झील के साथ सीमा नहीं बनाता है ।

1.नामीबिया

2.मलावी

3.तंजानिया

4.मोजाम्बिक

उत्तर –1

प्रश्न 22-निम्नलिखित भारतीय राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में से सबसे कम मैग्रोव आच्छादन कहाँ पर है ।

1.पश्चिम बंगाल

2.गुजरात

3.आंध्र प्रदेश

4.अंडमान व निकोबार द्वीप समूह

उत्तर – 3

प्रश्न 23 – तकनीकी परिवर्तन के कारण उत्पन्न बेरोजगारी कहलाती है।

1.संरचनात्मक बेरोजगारी

2.चक्रीय बेरोजगारी

3.प्रच्छन्न बेरोजगारी

4.प्रकट बेरोजगारी

उत्तर – 1

प्रश्न 24-जादूगोड़ा की खान किस राज्य में स्थित है।

1.पश्चिम बंगाल

2.उड़ीसा

3.राजस्थान

4.झारखण्ड

उत्तर – 4

प्रश्न 25- सुपरमून की घटना को पूर्णचन्द्र भी कहते है । इस दिन पृथ्वी से चन्द्रमा सामान्य अवस्था से कितने प्रतिशत बड़ा दिखता है।

1.14%

2.10%

3.18%

4.कोई नहीं

उत्तर – 1

Ancient History Quiz 07  Click here
Indian Geography MCQ in Hindi 07 Click here
Chemistry Quiz in Hindi 05 Click here
हमारे टेलीग्राम से जड़ने के लिए  Click here

UPSC GK Quiz

error: Content is protected !!