जय हिन्द दोस्तों इस लेख में हम UPSC GK Quiz संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) प्रिलिम्स (प्रैक्टिस सेट -01) इसमें कुल
25 प्रश्न होगे ये प्रश्न UPSC के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है । इसमें कुल 25 प्रश्न है और सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
UPSC GK Quiz 01

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से कौन सा पहला ऐसा गाँव था जहां 5000 ई. पू. की अवधि के दौरान नवपाषाण से ताम्रपाषाण काल के संक्रमण को देखा गया ।
1.रोपड़
2.हड़प्पा
3.मेहरगढ़
4.लोथल
उत्तर – 3
प्रश्न 02-निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नही है ।
स्थल उत्खननकर्ता
(1) मोहनजोदड़ों – राखलदास बनर्जी
(2) चन्हूदड़ों – ए. जी. मजूमदार
(3) कालीबंगा – बी. के. थापर
(4) रंगपुर – यज्ञदत्त शर्मा
उत्तर – 4
प्रश्न 03- वास्को-डी-गामा भारत में कालीकट बन्दरगाह पर आया था, कालीकट वर्तमान भारत के किस राज्य में स्थित है।
1.आंध्र प्रदेश
2.कर्नाटक
3.तमिलनाडू
4.केरल
उत्तर – 4
प्रश्न 04- भारत में आर्यों केे आगमन के समय उन्हें दस्यु से संघर्ष करना पड़ा था, दस्यु थे ।
1. दास वर्ग
2. भारत के मूल निवासी
3.एशिया के रहने वाली प्रजाति
4.आर्यों की पूर्व शाखा
उत्तर –2
प्रश्न 05- मेगस्थनीज के अनुसार चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में उपज का कितना भाग भू-राजस्व के रूप में लिया जाता था।
1.1/4 वाँ भाग
2.1/3 वाँ भाग
3.1/2 वाँ भाग
4.1/6 वाँ भाग
उत्तर –1
प्रश्न 06- निम्नलिखित में से किस बंदरगाह का प्रयोग पुर्तगालियों द्वारा प्रमुखता से एशियाई क्षेत्र से व्यापार करने के लिए किया जाता था।
1.पुलीकट
2.कालीकट
3.नागपट्टनम
4.मसुलीपट्टम
उत्तर – 3
प्रश्न 07- स्थायी बंदोबस्त की व्यवस्था किस गवर्नर जनरल के कार्यकाल में प्रारंभ हुई ।
1.सर जॉन शोर
2.कार्नावालिस
3.सर जॉन मैकफर्सन
4.वारेन हेस्टिंग्स
उत्तर – 2
प्रश्न 08-तृतीय बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किस शासन ने की थी ।
1.शब्बाकामी
2.वसुमित्र व अश्वघोष
3.मोग्गलिपुत्र तिस्स
4.महाकश्यप
उत्तर – 3
प्रश्न 09-अशोक के किस शिलालेख में धम्म महामात्रों की नियुक्ति के विषय में जानकारी मिलती है ।
1.पहला
2.सातवाँ
3.ग्यारहवाँ
4.पांचवा
उत्तर – 4
प्रश्न 10- किस अभिलेख से यह पता चलता है कि कलिंग विजय के समय वहाँ का राजा नंदराज था ।
1.भब्रू अभिलेख
2.गिरनार अभिलेख
3.हाथीगुम्फा अभिलेख
4.रुद्रदामन का जूनागढ़ अभिलेख
उत्तर – 3
प्रश्न 11 – निम्नलिखित घटनाओं को तिथि के अनुसार क्रमबद्ध कीजिए ।
1.प्रथम विश्व युद्ध प्रारंभ
2.गाँधी जी का भारत आगमन
3.कांग्रेस-मुस्लिम लीग समझौता
4.चंपारण सत्याग्रह
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
1.1-2-3-4
2.1-2-4-3
3.2-1-4-3
4.2-1-3-4
उत्तर – 1
प्रश्न 11- 1905 में जब ब्रिटिशों द्वारा फूट डालो और राज करो की नीति के आधार पर बंगाल विभाजन किया जा रहा था तब भारत का वायसराय निम्नलिखित में से कौन था ।
1.लॉर्ड डफरिन
2.लॉर्ड लैसडाउन
3.लॉर्ड कर्जन
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर –3
प्रश्न 12-भारत के किस वायसराय ने मुक्त व्यापार की नीति को प्रोत्साहन दिया ।
1.लॉर्ड लिटन
2.लॉर्ड नार्थब्रुक
3.लॉर्ड रिपन
4.लॉर्ड डफरिन
उत्तर – 1
प्रश्न 13- किस आश्रम में गाँधीजी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह प्रारंभ किया गया ।
1.कोचरबा आश्रम
2.सेवाग्राम आश्रम
3.पवनार आश्रम
4.साबरमती आश्रम
उत्तर – 3
प्रश्न 14-निम्न में से कौन सी घटना 1919 से जुड़ी नहीं है ।
1.जलियावाला बाग हत्याकांड
2.रौलेट एक्ट पारित होना
3.खिलाफत आंदोलन
4.भारत शासन अधिनियम
उत्तर –3
प्रश्न 15-निम्न युग्मों में कौन सुमेलित नहीं है ।
1.प्रथम कर्नाटक युद्ध – ए-ला-शैपेल की सन्धि
2.तृतीय कर्नाटक युद्ध – पेरिस की सन्धि
3.प्रथम आंग्ल मैसूर युद्ध – मंगलूर की सन्धि
4.चतुर्थ मैसूर युद्ध – मैसूर की सत्ता का समापन
उत्तर – 3
प्रश्न 16- किस वर्ष जेम्स प्रिंसेप ने ब्राह्री लिपी को पढ़ा और अशोक की पहचान पियदस्सी के नाम से की ।
1.1839
2.1842
3.1837
4.1836
उत्तर – 3
प्रश्न 17- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के तहत अंतर्राज्यीय जल विवादों से निपटने के लिए उपबंध किए गये है ।
1.260
2.262
3.275
3.272
उत्तर – 2
प्रश्न 18- किसकी अध्यक्षता से 1966 में प्रथम प्रशासनिक सुधार आयोग का गठन किया गया ।
1.दादाभाई नौरोजी
2.दामोदर संजीवैया
3.मुरारजी देसाई
4.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर –3
प्रश्न 19-जब कार्बन का परमाणु ऑक्सीजन की कम मात्रा के कारण अपूर्ण रूप से जलता है तो कौन -सी गैस का निर्माण होता है।
1.कार्बन मोनोक्साइड
2.कार्बन डाइ-ऑक्साइड
3.क्लोफ्लोकार्बन
4.मीथेन
उत्तर – 1
प्रश्न 20-सोने और चाँदी के निष्कर्षण में किस रासायनिक पदार्थ का प्रयोग किया जाता है ।
1.सोडियम थायोसल्फेट
2.बोरेक्स
3.अमोनियम मोलिब्डेट
4.सोडियम टेट्राथयोनेट
उत्तर -1
प्रश्न 21-कौन सा अफ्रीकी देश न्यास या मलावी झील के साथ सीमा नहीं बनाता है ।
1.नामीबिया
2.मलावी
3.तंजानिया
4.मोजाम्बिक
उत्तर –1
प्रश्न 22-निम्नलिखित भारतीय राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में से सबसे कम मैग्रोव आच्छादन कहाँ पर है ।
1.पश्चिम बंगाल
2.गुजरात
3.आंध्र प्रदेश
4.अंडमान व निकोबार द्वीप समूह
उत्तर – 3
प्रश्न 23 – तकनीकी परिवर्तन के कारण उत्पन्न बेरोजगारी कहलाती है।
1.संरचनात्मक बेरोजगारी
2.चक्रीय बेरोजगारी
3.प्रच्छन्न बेरोजगारी
4.प्रकट बेरोजगारी
उत्तर – 1
प्रश्न 24-जादूगोड़ा की खान किस राज्य में स्थित है।
1.पश्चिम बंगाल
2.उड़ीसा
3.राजस्थान
4.झारखण्ड
उत्तर – 4
प्रश्न 25- सुपरमून की घटना को पूर्णचन्द्र भी कहते है । इस दिन पृथ्वी से चन्द्रमा सामान्य अवस्था से कितने प्रतिशत बड़ा दिखता है।
1.14%
2.10%
3.18%
4.कोई नहीं
उत्तर – 1
Ancient History Quiz 07 | Click here |
Indian Geography MCQ in Hindi 07 | Click here |
Chemistry Quiz in Hindi 05 | Click here |
हमारे टेलीग्राम से जड़ने के लिए | Click here |
UPSC GK Quiz