UPSC GK Questions answers in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम UPSC GK Questions answers in Hindi (प्रैक्टिस सेट 03) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे

ये प्रश्न UPSC  के विगत परीक्षा में पूछे गये है दोस्तों अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से 02 नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक

पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।  तो आइये टेस्ट शूरू करते है

UPSC GK Questions answers in Hindi

UPSC GK Questions answers in Hindi
UPSC GK Questions answers in Hindi

प्रश्न 01- दो जैन तीर्थंकरों के सिवाय, परंपरा में उल्लिखित शेष सभी तीर्थंकर पौराणिक है । ये दो अपवाद  है ।

1.पार्श्वनाथ और आदिनाथ

2.शान्तिनाथ और आदिनाथ

3.पार्श्वनाथ और वर्धमान

4.शान्तिनाथ और वर्धमान

उत्तर – 3

प्रश्न 02- विजयनगर शासक कृष्णदेवराय का राजकवि कौन था।

1.नन्दी तिम्मन

2.धूर्जटि

3.अल्लसानी पेद्दना

4.भट्ट मूर्ति

उत्तर – 3

प्रश्न 03- निम्नलिखित में से कौन 1929 में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस के अध्यक्ष थे ।

1.एम. एन. रॉय

2.एस. ए. डांगे

3.जवाहर लाल नेहरू

4.जयप्रकाश नारायण

उत्तर – 3

प्रश्न 04- इण्डियन वार ऑफ इन्डिपेन्डेन्स, 1857 के लेखक है ।

1.एस. एन. सेन 

2.वी.डी. सावरकर

3.आर. सी. मजूमदार

4.एस. बी. चौधरी

उत्तर – 2

प्रश्न 05- ऋग्वेद में कौन से वैदिक देवता सहस्र स्तम्भो वाले भवन में निवास करते हुए वर्णित है।

1.इन्द्र व अग्नि

2.उषा व सूर्य

3.यम व यमी

4.मित्र व वरूण

उत्तर – 4

प्रश्न 06- निम्न में से कौन सा एक शासक अमित्रघात शत्रुओं  का नाश करने वाला के नाम से जाना जाता था ।

1.चन्द्रगुप्त मौर्य

2.कनिष्क

3.बिन्दुसार

4.समुद्रगुप्त

उत्तर – 3

प्रश्न 07- निम्नलिखित में से किस एक स्थान से एक रोमन बस्ती के पुरातात्विक साक्ष्य उपलब्ध हुए है ।

1.अरिकमेडु

2.दोसरेण

3.पलौरा

4.ताम्रलिप्ति

उत्तर – 1

प्रश्न 08- अभिनव भारत नामक संस्था किसके द्वारा संगठित की गई ।

1.अजीत सिंह

2.श्यामजी कृष्ण वर्मा

3.लाला हरदयाल

4.वी.डी. सावरकर

उत्तर – 4

प्रश्न 09- निम्न में से कौन सा एक नगर मध्यकाल में दक्षिण भारत में धातु-जड़ाई कला के लिए विख्यात हुआ था।

1.बीजापुर

2.बीदर

3.तंजौर

4.हम्पी

उत्तर – 2

प्रश्न 10- पंचायत राज सर्वप्रथम कहाँ आरंभ किया गया था।

1.तमिलनाडू में

2.आंध्र प्रदेश में

3.गुजरात में

4.राजस्थान में

उत्तर – 4

प्रश्न 11- निम्न में से कौन सा एक युग्म सही सुमेलित नहीं है ।

1.ब्रिटिश इंडिया सोसाइटी – एडम्स

2.इंडियन नेशनल यूनियन – ए. ओ. ह्रूम

3.नेशनल इंडियन एसोसिएशन – आनन्द मोहन बोस

4.ईस्ट इंडिया एसोसिएशन – दादाभाई नौरोजी

उत्तर – 3

प्रश्न 12- भारत में विभिन्न व्यापारिक मार्गों के तुलनात्मक गुणों का बुद्धिमत्तापूर्वक गुण- विवेचन किया गया है ।

1.कौटिल्य के अर्थशास्त्र में

2.टॉलेमी के भूगोल में

3.मेगस्थनीज की इंडिका में

4.प्लिनी की नेचुरल हिस्ट्री में

उत्तर – 1

प्रश्न 13- वास्तविकता की बहुलता का सिद्धान्त एक विशिष्ट लक्षण है ।

1.बौद्ध धर्म का 

2.जैन धर्म का 

3.बौद्ध धर्म और जैन धर्म दोनों का 

4.पाशुपत का 

उत्तर – 2

प्रश्न 14- जिन मानसून हवाओं के कारण प्रारंभिक ईस्वी शताब्दियों में भारत का पश्चिमी जगत के साथ व्यापार सुकर हुआ, विश्वास किया जाता है  कि उनका पता लगाया था ।

1.हिप्पॉलस ने

2.प्लिनी ने 

3.टॉलेमी ने

4.स्ट्रेबो ने

उत्तर –1

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से कौन सी एक , सम्पूर्ण संस्कृति माला में निर्मित पकी ईंटो की विशालतम् संरचना है ।

1.बहद् स्नानागार

2.सभागार

3.अन्न भण्डार गृह

4.लोथल गोदी -बाड़ा

उत्तर – 4

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से किस संविधान अधिनियम को लघु संविधान कहा गया था।

1.42 वाँ

2.46 वीँ

3.44 वाँ

4.50 वाँ

उत्तर – 1

प्रश्न 17 – 86 वें संशोधन द्वारा प्रस्तावित शिक्षा का अधिकार किस वर्ष से लागू किया गया ।

1.2002 से 

2.2008 से

3.2004 से

4.2010 से

उत्तर – 4

प्रश्न 18- निम्नलिखित में से कौन सा वर्ग भारत में कम्यूनिस्ट पार्टी के सामाजिक आधार में सम्मिलित नहीं है।

1.कृषि और औद्योगिक क्षेत्र के मजदूर

2.व्यापारी वर्ग 

3.शिक्षित वर्ग

4.युवा वर्ग

उत्तर – 2

प्रश्न 19- भारत में त्रि-स्तरीय पंचायती राजव्यवस्था की सिफारिश की थी।

1.बलवंत राय मेहता समिति ने

2.जी.वी. के. राव समिति ने

3.एल. एम. सिंघवी समिति ने 

4.अशोक मेहता समिति ने 

उत्तर – 1

प्रश्न 20- निम्नलिखित में से किसे उप राष्ट्रपति के चुनाव में वोट डालने का अधिकार है परन्तु राष्ट्रपति के चुनाव में नहीं ।

1. राज्य सभा के निर्वाचित सदस्यों को

2.केन्द्रीय मंत्रि-परिषद् के उन सदस्यों को जो दोनों सदनों में से किसी के भी सदस्य नहीं है 

3.नामांकित संसद सदस्यों को

4.लोकसभा के निर्वाचित सदस्यों को

उत्तर – 3

प्रश्न 21-मरकरी को निम्नलिखित में से किस धातु  के पात्र  में रखा जा सकता है ।

1.सिल्वर

2.आइरन

3.लैड

4.एलुमिनियम

उत्तर – 2

प्रश्न 22- विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है।

1.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष

2.अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ

3.भारत सहायता क्ल

4.अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम

उत्तर – 2

प्रश्न 23- भारत में वित्त आयोग के गठन का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में है ।

1.अनुच्छेद 256

2.अनुच्छेद 293

3.अनुच्छेद 280 (1)

4.अनुच्छेद 356

उत्तर – 3

प्रश्न 24- भारत बैंक नोट कागज कारखाना प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है।

1.चेन्नई में

2.हैदराबाद में

3.बंगलुरू में

4.नोएडा में

उत्तर –3

प्रश्न 25- रिजर्ब बैंक के नोट निर्गमन विभाग के पास हर समय कम -से – कम कितने मूल्य का स्वर्ण कोष में रहना चाहिए ।

1.85 करोड़

2.200 करोड़

3.115 करोड़

4.50 करोड़

उत्तर – 3

UPSC GK Questions answers in Hindi ( 01 to 02)  Click here
Polity Notes PDF In Hindi  Click here
History Quiz for UPSC Exams  Click here
error: Content is protected !!