UPSC GK Online Test in Hindi

नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम UPSC GK Online Test in Hindi  ( Practice Set – 04)  इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो UPSC के

प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । ये प्रैक्टिस सेट 04 है अगर आपने प्रैक्टिस से

01 से 03 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे ।

UPSC GK Online Test in Hindi 04

UPSC GK Online Test in Hindi
UPSC GK Online Test in Hindi

प्रश्न 01- जनगणना 2011 के आंकड़ों के अनुसार सर्वाधिक शिशु लिंगानुपात वाला राज्य है ।

1.मिजोरम

2.मेघालय

3.अरूणाचल प्रदेश

4.केरल

उत्तर – 3

प्रश्न 02- बादलों के वायुमण्डल में तैरने का कारण है , उनका कम ।

1.घनत्व

2.वेग

3.ताप

4.दाब

उत्तर – 1

प्रश्न 03- महान धर्मिक घटना, महामस्तकाभिषेक, निम्नलिखित में से किससे संबंधित है , और किसके लिए की जाती है।

1.बाहूबली

2.नटराज

3.बुद्ध

4. महावीर

उत्तर –1

प्रश्न 04- ई. पू. छठी शताब्दी में हुए धार्मिक आंदोलन के निम्नलिखित में से कौन से कारण थे ।

1.धर्म में अंधविश्वासों और रूढ़ियों का वर्चस्व

2.यज्ञों में शक्ति, समय और धन का अपव्यय

3.वैदिक कर्मकांडो का कष्टकर तथा खर्चीला स्वरूप

4.उपर्युक्त सभी

उत्तर – 4

प्रश्न 05- किस राजा द्वारा पीलिया से ग्रस्त अवंति के राजा  प्रद्योत के ईलाज हेतु अपने राजवैद्य जीवक को भेजा  गया था।

1.उदयिन

2.अजातशत्रु

3. बिम्बिसार

4.अनिरूद्ध

उत्तर – 3

प्रश्न 06- भारतीय आर्थिक संघ के 100 वें वार्षिक  सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया ।

1.गुजरात

2.नई दिल्ली

3.आंध्र प्रदेश

4.कर्नाटक

उत्तर – 3

प्रश्न 07-भारत का प्रथम स्वतंत्र तुर्क शासक कौन था ।

1.इल्तुतमिश

2.बलबन

3.कुतुबुद्दीन ऐबक

4.महमूद गजनवी

उत्तर – 3

प्रश्न 08- मंत्रियों को गोपनीयता की शपथ दिलाता है ।

1.सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायधीश

2.प्रधानमंत्री

3.राष्ट्रपति

4.लोकसभा अध्यक्ष

उत्तर – 3

प्रश्न 09- वित्तीय आपातकाल की घोषणा करने की संतुष्टि अंतिम और निर्णायक किसकी है ।

1.प्रधानमंत्री की

2.लोकसभा की 

3.संसद की 

4.राष्ट्रपति की 

उत्तर – 4

प्रश्न 10- महाराष्ट्र और गुजरात राज्य का विशेष उपबंध किस अनुच्छेद में दिया गया है।

1.अनुच्छेद 370

2.अनुच्छेद 371 (क)

3.अनुच्छेद 371

4.अनुच्छेद 265

उत्तर – 3

प्रश्न 11- क्यूलेक्स मच्छर में एसेफैलाइटिस का वायरस पाया जाता है । इससे शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है।

1.लासिका पर्व

2.अस्थि मज्जा

3.आँख

4.मस्तिष्क

उत्तर – 4

प्रश्न 12-पकल दूल बाँध परियोजना किस नदी पर स्थित है।

1.श्योक नदी

2.तीस्ता नदी

3.लोअर कलनाई नाला

4.मरूसुंदर नदी

उत्तर – 4

प्रश्न 13- निम्नलिखित में से कौन अर्थशास्त्र में उल्लिखित 18 तीर्थों में शामिल नहीं है ।

1.नायक

2.दुर्गपाल

3.नागरक

4.शुल्काध्यक्ष

उत्तर – 4

प्रश्न 14- मौर्य साम्राज्य के दक्षिणापथ प्रांत की राजधानी, निम्नलिखित में से कौन सी थी ।

1.तक्षशिला

2.कलिंग

3.अवन्तिराष्ट्र

4.सुवर्णगिरी

उत्तर – 4

प्रश्न 15- चांदी का टंका और तांबों का जीतल निम्नलिखित में से किसने चलाया था।

1.अलाउद्दीन खिलजी

2.यल्दूज

3.इल्तुतमिश

4.कुतुबुद्दीन ऐबक

उत्तर – 3

प्रश्न 16- दक्षिण भारत का निम्नलिखित में से कौन सा राज्य है जिसे सर्वप्रथम दिल्ली सल्तनत में मिलाया गया था ।

1.देवगिरी

2.विजय नगर

3.वारंगल

4.पाण्डय राज्य

उत्तर – 3

प्रश्न 17- पानीपत का प्रथम युद्ध किसके मध्य  लड़ा गया था।

1.इब्राहिम लोदी और बाबर

2.अकबर और हेमू

3.अहमद शाह अब्दाली और मराठा

4.हुमायूँ और शेरशाह

उत्तर – 1

प्रश्न 18- 42 वें सविधान संशोधन के तहत भारतीय संविदान में कितने मूल कर्तव्यों को जोड़ा गया था।

1.दस

2.नौ

3.ग्यारह

4.आठ

उत्तर – 1

प्रश्न 19- भारतीय राष्ट्रपति की वीटो पॉवर निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में समाविष्ट है ।

1.अनुच्छेद 110

2.अनुच्छेद 72

3.अनुच्छेद 111

4.अनुच्छेद 117

उत्तर – 3

प्रश्न 20- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ।

1.एल्युशियन – उत्तरी प्रशान्त महासागर

2.डायामेंटीना  – अटलांटिक महासागर

3.सुण्डा – हिन्द महासागर

4.करमेडक  – दक्षिणी प्रशान्त महासागर

उत्तर – 2

प्रश्न 21- सी रंगराजन की रिपोर्ट के अनुसार भारत की कुल जनसंख्या का कितने प्रतिशत भाग गरीबी रेखा के नीचे अधिवासित है ।

1.30 प्रतिशत

2.29.5 प्रतिशत

3.28.7 प्रतिशत

4.29 प्रतिशत

उत्तर – 2

प्रश्न 22- निम्नलिखित मे से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ।

1.विश्व विद्यार्थी दिवस – 15 अक्टूबर

2.विश्व खाद्य दिवस – 25 अक्टूबर

3.राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस – 17 अक्टूबर

4.विश्व सांख्यिकी दिवस – 20 अक्टूबर

उत्तर – 2

प्रश्न 23- थिंक इंडिया पत्रिका निम्नलिखित में से किस व्यक्ति पर समर्पित है ।

1.महात्मा गाँधी

2.दीनदयाल उपाध्याय

3.बल्लभ भाई पटेल

4.लाला लाजपत राय

उत्तर – 2

प्रश्न 24- भीकाजी रूस्तम कामा ने किस सन् में स्टुटगार्ड में भारतीय झंडे को फहराया था।

1.1908

2.1915

3.1907

4.1910

उत्तर – 3

प्रश्न 25- निम्न युग्मों में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है ।

1.निकोलास कोंटी  – इटली

2.माहुआन  – पुर्तगाल

3.एडुआर्ड बारबोसा  – पुर्तगाल

4.अबदुर्रज्जाक  – ईरान

उत्तर – 2

UPSC GK Online Test in Hindi ( 01 To 03)  Click here
Exams Study Notes PDF  Download  Click here
भारतीय संविधान नोट्स पी.डी.एफ. Click here

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और टेस्ट और नोट्स डाउऩलोड कीजिए आप

error: Content is protected !!