UP Police GK Quiz in Hindi : नमस्कार दोस्तो आज के इस लेख में हम उत्तर प्रदेश पुलिस कॉस्टेबल के विगत परीक्षा में पूछे गये
प्रश्न जानगे आप सभी को बता ही होगा की विगत परिक्षा से भी प्रश्न अवश्य पूछे जाते है दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 01 है इसमें कुल 25 प्रश्न
होगे । जो आने वाले उत्तर प्रदेश पुलिस के परीक्षा में पूछे जा सकते है । ये सभी प्रश्न विगत परीक्षा में पूछे गये है ।
UP Police GK Quiz in Hindi

प्रश्न 01- छुआछूत को संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत प्रतिबंधित किया गया है।
1.अनुच्छेद 16
2.अनुच्छेद 19
3.अनुच्छेद 21
4.अनुच्छेद 17
उत्तर – 4
प्रश्न 02-किसान दिवस कब मनाय जाता है ।
1.23 नवम्बर
2.23 दिसंबर
3.23 जनवरी
4.01 मई
उत्तर – 2
प्रश्न 03- ग्रैंड ट्रंक रोड किसने बनवाया था ।
1.अकबर
2.शाहजहाँ
3.औरंगजेब
4.शेरशाह सूरी
उत्तर – 4
प्रश्न 04- कोलेरू झील निम्न में से किस राज्य में स्थित है।
1.आंध्र प्रदेश
2.हिमाचल प्रदेश
3.मध्य प्रदेश
4.अरूणाचल प्रदेश
उत्तर – 1
प्रश्न 05- कीवी किस देश का राष्ट्रीय चिन्ह्र है ।
1.न्यूजीलैंड
2.इजराइल
3.अमेरिका
4.ऑस्ट्रेलिया
उत्तर – 1
प्रश्न 06- निम्न में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला कौन सी है ।
1.हिमालय
2.सतपुरा
3.विंध्यांचल
4.अरावली
उत्तर – 4
प्रश्न 07- विश्व की सबसे बड़ी खाडी़ निम्न में से कौन सी है ।
1.बंगाल की खाड़ी
2.मेक्सिको की खाड़ी
3.गिलटिक की खाड़ी
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 08- गाजर में कौन सा विटामिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है।
1.विटामिन ए
2.विटामिन बी
3.विटामिन सी
4.विटामिन डी
उत्तर – 1
प्रश्न 09-भारत का राष्ट्रीय मिठाई निम्न में से कौन सी है।
1.रसमलाई
2.पेड़ा
2.बालूशाही
4.जलेबी
उत्तर – 4
प्रश्न 10- सौरमंडल का सबसे चमकीला ग्रह कौन सा है ।
1.मंगल
2.शुक्र
3.बुध
4.वृहस्पति
उत्तर – 2
प्रश्न 11-मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है ।
1.प्रधानमंत्री
2.मुख्यमंत्री
3.राष्ट्रपति
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 3
प्रश्न 12- भारत में पहली बार जनगणना कब हुई थी।
1.1872 में
2.1881 में
3.1851 में
4.1876 में
उत्तर – 1
प्रश्न 13- डॉडिया किस राज्य का लोकप्रिय नृत्य है।
1.राजस्थान
2.महाराष्ट्र
3.तेलंगाना
4.गुजरात
उत्तर – 4
प्रश्न 14- भारत का मैनचेस्टर किसे कहा जाता है ।
1.कोयंबटूर को
2.कानपुर को
3.अहमदाबाद को
4.कोलकाता को
उत्तर – 3
प्रश्न 15- जनसंख्या की दृष्टि से भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है ।
1.गोवा
2.सिक्किम
3.उत्तरांखंड
4.तेलंगाना
उत्तर- 2
प्रश्न 16- किस देश में सबसे पहले औद्योगिक क्रांति शुरू हुई थी।
1.भारत
2.जापान
3.चीन
4.इंग्लैंड
उत्तर – 4
प्रश्न 17-किस ग्रंथि को मास्टर ग्रांथि भी कहा जाता है।
1.एड्रिनल ग्रंथि
2.पीयूष ग्रन्थि
3.थायराइड ग्रंथि
4.उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 18- हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ।
1.रखालदास बनर्जी
2.दयाराम साहनी
3.एम. जी. मजूमदार
4.वाई . डी. शर्मा
उत्तर – 2
प्रश्न 19- रविंद्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा ।
1.पाकिस्तान
2.नेपाल
3.इंडोनेशिया
4.बांग्लादेश
उत्तर – 4
प्रश्न 20- किस मुगल सम्राट ने तंबाकू के प्रयोग पर निषेध लगाया था ।
1.बाबर
2.अकबर
3.जहाँगीर
4.औरंगजेब
उत्तर – 3
प्रश्न 21- पागल बादशाह के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है।
1.मुहम्मद बिन तुगलक
2.नसीरूद्दीन मुहम्मद तुगलक
3.कुतुबुद्दीन ऐबक
4.अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर – 1
प्रश्न 22- निम्नलिखित में से किस नदी को दक्षिण गंगा कहा जाता है ।
1.तापी
2.कृष्णा
3.साबरमती
4.गोदावरी
उत्तर – 4
प्रश्न 23- भारत में सर्वप्रथम पेट्रोलियम की खोज कहाँ हुई थी ।
1.अंकलेश्वर
2.डिग्बोई
3.बरौनी
4.मुंबई
उत्तर – 2
प्रश्न 24- किस प्रकार के शैल में कोयला तथा पेट्रोलियम पाया जाता है।
1.अवसादी
2.रूपांतरित
3.ग्रेनाइट
4.आग्नेय
उत्तर – 1
प्रश्न 25- 1 बैरल में कितने लीटर होते है ।
1.15
2.159
3.169
4.109
उत्तर – 2
UP Special GK Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करें | Click here |
Polity Quiz + Polity Notes Download | Click here |
Hindi Notes + Quiz यहाँ से प्राप्त करें | Click here |