UP Lekhpal Gramin Parivesh Quiz in Hindi

 

UP Lekhpal Gramin Parivesh Quiz in Hindi : इस लेख में हम उत्तर प्रदेश लेखपाल के परीक्षा में एक महत्वपूर्ण टॉपिक ग्रामीण

परीवेश से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्यय करगे । इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही

महत्वपूर्ण साबित होगे तो आइये जानते है इससे बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में तो आइये जानते है । दोस्तों ये प्रैक्टिस सेट

03 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से लेकर 02 नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।

UP Lekhpal Gramin Parivesh Quiz in Hindi

UP Lekhpal Gramin Parivesh Quiz in Hindi
UP Lekhpal Gramin Parivesh Quiz in Hindi

प्रश्न 01-ग्रामीण समुदाय उस समुदाय को कहा जाता है  जहाँ –

1.समाज में अनौपचारिकता पाई जाती है 

2.कृषि मुख्य व्यवसाय होता है 

3.प्राथमिकता समूह में प्राथमिकता होती है 

4.उपरोक्त सभी 

उत्तर – 4

प्रश्न 02- राष्ट्रीय योजना समति का गठन कब किया गया ।

1.वर्ष 1937 में

2.वर्ष 1939 में

3.वर्ष 1938 में

4.वर्ष 1940 में

उत्तर- 2

प्रश्न 03- पूर्वी भारत में हरित क्रान्ति लाना के अन्तर्गत निम्न में से कौन सा राज्य शामिल नहीं है ।

1.सिक्किम

2.असम

3.पश्चिम बंगाल

4.ओडिशा

उत्तर – 1

प्रश्न 04- ग्रामीण समाज एवं भूमि सुधार किस काल में प्रारम्भ हुई है ।

1.मुगल काल में

2.ब्रिटिश काल में

3.मौर्यकाल में

4.शुंगकाल में

उत्तर – 2

प्रश्न 05- भारत में शैक्षणिक क्षेत्र के सभी पहलुओं की जाँज करने हेतु किस आयोग का गठन किया गया ।

1.कोठरी आयोग 

2.राधाकृष्णन आयोग 

3.सरकारिया आयोग 

4.महेता आयोग 

उत्तर – 1

प्रश्न 06- सीता भूमि किसे कहा जाता था  । 

1.ब्राह्राणों को दान में दी जाने वाली भूमि को 

2.सरकारी भूमि को 

3.किसान भूमि को 

4.निजी भूमि को 

उत्तर – 2

प्रश्न 07- किस अंग्रेजी गवर्नर जनरल के समय इजारेदारी प्रथा की शुरूआत हुई ।

1.विलियम बैटिंक

2.डलहौजी 

3.कैनिंग

4.वारेन हेस्टिंग्स

उत्तर – 4

प्रश्न 08- महलवाडी व्यवस्था का जन्मदाता कौन है ।

1.हॉल्ट मैकेंजी 

2.मार्टिन वर्ड

3.टॉमस रो 

4.वॉरेन हेस्टिंग्स

उत्तर – 1

प्रश्न 09- जरीब की शुरुआत किस शासन के शासनकाल के दौरान हुई थी।

1.हुमायूँ

2.शाहजहाँ

3.अकबर

4.शेरशाह

उत्तर – 4

प्रश्न 10-वर्तमान में गाँव की खेती की नपाई की अंतिम इकाई क्या होती  है।

1.गज

2.बिस्वा

3.हेक्टेयर

4.वीघा

उत्तर – 1

प्रश्न 11- भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया ।

1.लखनऊ

2.गरीबा

3.कानपुर

4.पन्तनगर

उत्तर – 4

प्रश्न 12- ग्रामीण विकास का तात्पर्य है।

1.कृषि का विकास

2.ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाएं

3.ग्रामीण लोगों के बीच कृषि का प्रसार

4.सब कुछ जो ग्रामीण लोगों के जीवन का गुणवत्ता को बढ़ाता है ।

उत्तर – 4

प्रश्न 13- कृषि कार्यों के लिए ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने का कार्य निम्नलिखित में से कौन करता है।

1.पुरोहित 

2.जमींदार

3. श्रमिक

4.ग्रामीण महाजन

प्रश्न- 4

प्रश्न 14- ग्रामीण अर्थववस्था का प्रमुख आधार है।

1.नौकरी

2.गाँव में दुकान खोलकर दुकानदारी

3.मजदूरी

4.कृषि उत्पादन हेतु भूमि का उपयोग कर फसलें उगाना एवं पशुपालन

उत्तर – 4

प्रश्न 15- ग्रामीण समाज की संरचना में किसे एक महत्वपूर्ण कड़ी माना जाता है ।

1.नातेदारी

2.परिवार

3.विवाह

4.ये सभी

उत्तर – 4

प्रश्न 16- ग्रामीण समाज में किस प्रकार के परिवारों की प्रधानता पायी जाती है।

1.एकल परिवार

2.विभेदीकरण परिवार

3.संयुक्त परिवार

4.समतामूलक परिवार

उत्तर – 3

प्रश्न 17- ग्रामीण समाज प्रकृति के समीप होता है, इसके पीछे किन कारणों को उत्तरदायी माना जाता है।

1.कृषि 

2.भोजन सग्रहण

3.मत्स्य पालन

4.ये सभी

उत्तर – 4

प्रश्न 18- नगरीय समाज में अंधविश्वास की कमी पायी जाती  है क्योंकि –

1.यहाँ समाजिक गतिशीलता अधिक पायी जाती  है 

2.सामुदायिक जीवन अधिक व्यस्त है 

3.शिक्षा का अधिकार विस्तार हुआ है 

4.उपरोक्त सभी

उत्तर –4

प्रश्न 19- अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत कब की गयी ।

1.2000

2.2002

3.2001

4.2003

उत्तर – 1

प्रश्न 20- राष्ट्रीय गोकुल मिशन कब शुरू किया गया ।

1.वर्ष 2013 में

2.वर्ष 2015 में

3.वर्ष 2014 में

4.वर्ष 2016 में

उत्तर – 3

प्रश्न 21- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का कार्यान्वयन किस मंत्रालय के द्वारा किया जा रहा है ।

1.कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

2.पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय

3.नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय

4.पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय

उत्तर – 4

प्रश्न 22- निर्मल ग्राम पुरस्कार किस मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जाता है।

1.पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय

2.जल शक्ति मंत्रालय

 3.पर्यावरण मंत्रालय

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 23- राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना किस समिति की सिफारिश के आधार पर की गयी थी।

1.फेरवानी समिति

2.शिवरामन समिति

3.नरसिहम समिति

4.लोक लेखा समिति

उत्तर – 2

प्रश्न 24- जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (DRDA)  कार्यक्रम की शुरूआत कब से हुई ।

1.1993

2.1995

3.1997

4.1999

उत्तर – 4

प्रश्न 25- कार्यक्रम संचालन हेतु जिला ग्रामीण विकास एजेन्सी को किन संस्थाओं के साथ समन्वय बनाना आवश्य होता है।

1.पंचायती राज्य संंस्थाओं

2.बैंक

3.NGO

4.ये सभी

उत्तर – 4

व्याख्या – कार्यक्रम संचालन हेतु जिला ग्रामीण विकास एजेन्सी को पंचायतीराज संस्थाओं NGO तथा बैंकों के साथ समन्वय बनाना आवश्य होता है।

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके ग्रामीण परिवेश नोट्स डाउनलोड करें 

UP Lekhpal Gramin Parivesh Quiz in Hindi ( 01-02) Click here 
ग्रामीण परिवेश नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड  Click here 
UP GK Notes PDF  Download  Click here 

उपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें और  पी.डी.एफ. डाउनलोड करें 

error: Content is protected !!