UP Lekhpal GK Questions With Answers In Hindi 2022

जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम UP Lekhpal GK Questions With Answers In Hindi 2022 ( प्रैक्टिस सेट 04)

इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न उत्तर प्रदेश लेखपाल के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आनेवाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण

है तो आइये जानते है उत्तर प्रदेश लेखपाल सामान्य ज्ञान प्रैक्टिस सेट 04 ( अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से 03 तक नहीं दिया

है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे ।

UP Lekhpal GK Questions With Answers In Hindi 2022

UP Lekhpal GK Questions With Answers In Hindi 2022
UP Lekhpal GK Questions With Answers In Hindi 2022

प्रश्न 01- भारतीय संविधान में सम्मिलित नीति – निदेशक तत्वों की प्रेरणा हमें किस संविधान से प्राप्त हुई ।

1.आयरलैंड

2.अमेरिका

3.ऑस्ट्रेलिया

4.फ्रांस

उत्तर – 1

प्रश्न 02- यूरोपीय एकल मुद्रा यूरों की एक इकाई के बदले में निम्नलिखित में से किस मुद्रा की सर्वाधिक इकाइयाँ प्राप्त होती है।

1.आयरिश पाउण्ड

2.फ्रांसीसी फ्रेंक

3.जर्मन मार्क

4.इटैलियन लीरा

उत्तर – 4

प्रश्न 03- भारत बैंक नोट कागज कारखाना प्राइवेट लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है।

1.बंगलुरू में

2.नोएडा में

3.चेन्नई में

4.हैदराबाद में

उत्तर – 1

प्रश्न 04- राउरकेला में इस्पात कारखाने की स्थापना किसके सहयोग से की गई है ।

1.जर्मनी 

2.जापान

3.सोवियत रूस

4.यू.के.

उत्तर – 1

प्रश्न 05- किसी अर्थव्यवस्था द्वारा एक वर्ष में उत्पदित घरेलू सीमा के अन्तर्गत एक वर्ष में उत्पादित सभी वस्तुओं एवं सेवाओं का अन्तिम  मौद्रिक मूल्य क्या कहलाता है।

1.सकल राष्ट्रीय उत्पाद

2.निवल राष्ट्रीय उत्पाद

3.निवल घरेलू उत्पाद

4.सकल घरेलू उत्पाद

उत्तर – 4

प्रश्न 06-  खतरे संकेतों के लिए लाल प्रकाश का प्रयोग किया जाता है।

1.इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है 

2.हवा द्वारा इसका अवशोषण सबसे कम होता है 

3.इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव पड़ता है

4.यह आँखों के लिए आरामदायक है 

उत्तर – 1

प्रश्न 07- बाइनरी संख्या में कौन -कौन से अंक प्रयोग किये जाते है ।

1.0 से 9 तक

2.A  से Z 

3. 0 से 7 तक

4. 0 , 1 

उत्तर – 4

प्रश्न 08- जीव विकास को सर्वप्रथम किसने समझाया ।

1.न्यूटन

2.चार्ल्स डार्विन

3.आइन्सटीन

4.लैमार्क

उत्तर – 4

प्रश्न 09- पायरोमीटर निम्नांकित के नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।

1.वायुदाब

2.उच्च तापमान

3.आर्द्रता

4.भूकम्प की तीव्रता

उत्तर – 2

प्रश्न 10-कौन सा हार्मोन लडो या उडो हार्मोन कहलाता है ।

1.इन्सुलिन

2.एस्ट्रोजेन

3.एड्रेनेलीन

4.आक्सीटोसिन

उत्तर – 2

प्रश्न 12- वह कार्बोहाइड्रेट जो तनु विलयन की एक बूँद के साथ नीला रंग देता है ।

1.स्टार्च

2.ग्लूकोस

3.सेलुलोस

4.सुक्रोस

उत्तर – 1

प्रश्न 13- अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय का मुख्यालय कहाँ स्थित है।

1.पेरिस में

2.हेग में

3.न्यूयॉर्क में

4.लन्दन में

उत्तर – 2

प्रश्न 14- जनगणना 2001 के आधार पर भारत के कुल की जनसंख्या है ।

1.43.56 करोड़

2.49.65 करोड़

3.43.56 करोड़

4.48.10 करोड़

उत्तर – 2

प्रश्न 15- निम्न में से किस आधार पर राष्ट्रपति भारत में आपातकाल की घोषणा नहीं कर सकता है।

1.युद्ध के समय

2.सशस्त्र विद्रोह होने पर

3.आन्तरिक अशान्ति उत्पन्न होने पर

4.बाहरी आक्रमण होने पर

उत्तर – 3

प्रश्न 16- यदि राज्य विधानसभा अध्यक्ष अपने पद से त्यागपत्र देने चाहे तो वह निम्न में से किस अधिकारी के सम्मुख त्यागपत्र प्रस्तुत करेगा ।

1.राज्यपाल

2.विधानसभा उपाध्यक्ष

3.मुख्यमंत्री

4.राष्ट्रपति

उत्तर – 2

प्रश्न 17- किसी संविधान संशोधन द्वारा दिल्ली को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का दर्जा दिया गया ।

1.67 वाँ

2.68 वाँ

3.69 वाँ

4.70 वाँ

उत्तर – 3

प्रश्न 18- वायुमण्डल का सबसे निचला भाग क्या कहलता है।

1.आइनोस्फीयर

2.ट्रोपोस्फीयर

3.मीसोस्फीयर

4.स्ट्रेटोस्फीयर

उत्तर – 2

प्रश्न 19- पृथ्वी का लगभग 17% भाग जल में डूबा हुआ है पृथ्वी की समुद्री सतह का औसत तापमान क्या है ।

1.17 डिग्री सेंटीग्रेड

2.15 डिग्री सेंटीग्रेड

3.19 डिग्री सेंटीग्रेड

4.20 डिग्री सेन्टीग्रेड

उत्तर – 3

प्रश्न 20- भारत के किस राज्य का समुद्री तट सबसे अधिक लम्बा है ।

1.आन्ध्र प्रदेश

2.गुजरात

3.महाराष्ट्र

4.तमिलनाडू

उत्तर – 2

प्रश्न 21- विश्व का सबसे छोटा देश  ( क्षेत्रफल के अनुसार ) निम्नवत् कौन सा है ।

1.वेस्टइण्डीज

2.मैक्सिको

3.मोनेको

4.वेटिकन सिटी

उत्तर – 4

प्रश्न 22- एशिया के निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर अधिकतम है।

1.दक्षिण एशिया

2.मध्य एशिया

3.दक्षिण पूर्व एशिया

4.पश्चिमी एशिया

उत्तर – 1

प्रश्न 23- विश्व का कौन सा देश मुलायम लकड़ी एवं लकड़ी की लुग्दी का सबसे बड़ा उत्पादक एव निर्यातक है।

1.यू.एस.एस.

2.स्वीडन

3.नार्वे

4.कनाड़ा

उत्तर – 4

प्रश्न 24- मेजा बांध का निर्माण हुआ है ।

1.पार्वती नदी पर 

2.खारी नदी पर 

3.मन्सी नदी पर 

4.कोठारी नदी पर 

उत्तर – 4

प्रश्न 25- निम्न युग्मों में से कौन सा एक सही सुमेलित नहीं है ।

1.सिराजुद्दीन अहमद – जमींदार

2.लाल चन्द्र – राजनीति से स्वःत्याग

3.तेज बहादूर सप्रू  – ट्रिब्यून

4.अबुल कलाम आजाद – अल – हिलाल

उत्तर – 3

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट दे और नोट्स भी डाउनलोड कीजिए आप 

UP Lekhpal GK Questions With Answers  ( 01 to 03)  Click here
Exams Study Notes PDF Fee Download  Click here
Hindi Notes PDF Fee Download  Click here

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करें और नोट्स डाउनलोड करें 

error: Content is protected !!