UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022

UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022  दोस्तों ये प्रैक्टिस सेट 05 है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न उत्तर प्रदेश के लेखपाल

में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।  अ्गर आपने प्रैक्ट्रीस से 01 से 04 तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये

है लिंक पर क्लिक करे ।

UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022

UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022
UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022 ( Practice Set 05)

प्रश्न 01- निम्नलिखित युग्मों में से कौन एक सुमेलित नहीं है ।

1.पुलित्जर पुरस्कार – धर्म में प्रगति 

2.कलिंग पुरस्कार – विज्ञान की लोकप्रियता

3.डेविड कोहेन पुरस्कार – साहित्य

4.बोरलॉग पुरस्कार – कृषि

उत्तर – 1

प्रश्न 02- तमाशा संगीत नाटक का प्रसिद्ध लोक स्वरूप है और यह संबंधित है।

1.उत्तर प्रदेश से

2.बिहार से

3.पंजाब से 

4.महाराष्ट्र से

उत्तर – 4

प्रश्न 03- मुगलों एवं मेवाड़ के राणा केमध्य चित्तौड़ की सन्धि किस शासक के शासन में हस्ताक्षरित हुई थी।

1.अकबर

2.शाहजहाँ

3.औरंगजेब

4.जहाँगीर

उत्तर – 4

प्रश्न 04- अकबर द्वारा अपनाई गई सुलहुल  ( सार्वभौम शान्ति तथा भाई-चारा) की अवधारणा निम्नलिकिंत में से किस पर आधारित थी।

1.राजनीति उदारता

2.धार्मिक सहनशीलता

3.उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण

4.उपरोक्त सभी

 उत्तर – 4

प्रश्न 05- वर्ष 1991 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक साक्षरता केरल में थी,  जिसके बाद स्थान था ।

1.मिजोरम का 

2.पाण्डिचेरी का 

3.दिल्ली का 

4.चण्डीगढ़ का 

उत्तर – 1

प्रश्न 06- उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में प्रादेशिक असन्तुलनों के सम्बन्ध में निम्नकिंत में से कौन से कथन सही है ।

1.पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उद्योगों का सर्वाधिक केन्द्रीयकरण है।

2.पूर्वी उत्तर प्रदेश में राज्य की लगभग 20% औद्योगिक इकाइयाँ है।

3.औद्योगिक दृष्टिकोण से बुन्देलखण्ड सर्वाधिक पिछड़ा क्षेत्र है।

कूट  –

1.1तथा 2 सही है 

2.1 तथा 3सही है 

3.2 तथा 3 सही है 

4.उपरोक्त सभी सही है 

उत्तर – 4

प्रशन 07- वर्ष 1997 के आई. बी. एक हैवीवेटन चैम्पियन पुरस्कार के विजेता थे ।

1.इवाण्डर होलीफील्ड

2.माइकेल मूर

3.एम. टायसन

4.अर्नार्ड हॉकिन्स

उत्तर – 1

प्रश्न 08- भारत के कल्याणकारी राज्य होने का विचार पाया जाता है ।

1.राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में

2.संविधान की प्रस्तावना में

3.मौलिक अधिकारों में

4.2 तथा 3 दोनों सही 

उत्तर – 4

प्रश्न 09- भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों में सम्बन्धित  विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है।

1.अनुच्छेद 369

2.अनुच्छेद 371

3.अनुच्छेद 370

4.अनुच्छेद 372

उत्तर – 2

प्रश्न 10- जम्मू एवं कश्मीर का सदन -ए – रियासत पदनाम कब बदल कर राज्यपाल कर दिया गया ।

1.वर्ष 1948 में

2.वर्ष 1952 में

3.वर्ष 1950 में

4.वर्ष 1967 में

उत्तर – 4

प्रश्न 11- वह सीमा जिसके बाहर तारे आन्तरिक मृत्यु से ग्रसित होते है कहलाती है ।

1.फाउलर सीमा

2.एडिंगटन सीमा

3.हायल सीमा

4.चन्द्रशेखर सीमा

उत्तर – 4

प्रश्न 12- निम्नांकित घटनाओं में से कौन सी घटना कालक्रम के अनुसार तीसरे स्थान पर आती है।

1.चम्पारण आन्दोलन

2.भारत छोड़ों आन्दोलन

3.असहयोग आन्दोलन

4.दाण्डी मार्च

उत्तर – 4

प्रश्न 13- निम्नांकित राज्यों में से किस में साइबेरियन सारस के लिए आदर्श प्राकृतिक निवास है ।

1.आन्ध्र प्रदेश

2.अरुणाचल प्रदेश

3.असम

4.उड़ीसा

उत्तर – 3

प्रश्न 14- जब भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने भारत छोड़ो प्रस्ताव पारित किया उस समय कांग्रेस अध्यक्ष थे ।

1.पण्डित जवाहर लाल नेहरू

2.महात्मा गाँधी

3.मौलाना अबुल कलाम आजाद

4.सरदार पटेल

उत्तर – 3

प्रश्न 15- भारत सरकार ने देश के 14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया था ।

1.जुलाई, 1991 में

2.अगस्त, 1971 में

3.जुलाई , 1969 में

4.मार्च, 1981 में

उत्तर – 3

प्रश्न 16- निम्नांकित में से कौन सी धातु किसी नगर की वायु को जहाँ बहुत अधिक संख्या में मोटर कारें आदि ही प्रदूषित करती है।

1.कैडमियम

2.सीसा

3.ताँबा

4.क्रोमियम

उत्तर – 2

प्रश्न 17- ओजोन परत के संरक्षण का अन्तर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है ।

1.24 अक्टूबर को 

2.15 अगस्त को 

3.16 सितम्बर को

4.1 मई को 

उत्तर  – 3

प्रश्न 18- महात्मा गाँधी द्वारा व्यक्तिगत सत्याग्रह आन्दोलन के लिए प्रथम सत्याग्राही कौन चुना गया ।

1.जवाहर लाल नेहरू

2.विनोबा भावे

3.सरदार पटेल

4.सरोजिनी नायडू

उत्तर – 2

प्रश्न 19- भारत में वह मंत्री जो संसद के दोनों में से किसी सदन का भी सदस्य नहीं है उसे मंत्री के पद से मुक्त हो जाना पड़ता है ।

1.6 माह बाद 

2.दो वर्ष बाद 

3.एक वर्ष बाद 

4.तीन वर्ष बाद 

उत्तर – 1

प्रश्न 20- उस प्रक्षेपास्त्र का नाम बताए जिसका परीक्षण भारतीय वैज्ञानिक व रक्षा अधिकारियों ने 27 /01/1996 को चांदीपुर से किया ।

1.पृथ्वी । 

2.आकाश

3.पृथ्वी ।।

4.पी.एस. एल. वी. डी. -2

प्रश्न 21- ह्रदय की धड़कन नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन सा खनिज आवश्यक है।

1.सोडियम

2.गंधक

3.लोहा

4.पोटैशियम

उत्तर – 4

प्रश्न 22- भारत के अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 1996 में एशियाई महिला निदेशक की सर्वोच्च फिल्म के लिए किस फिल्म को स्वर्ण – मयूर अवार्ड प्रदान किया गया ।

1.ब्लश

2.इन्दिरा

3.ऑन द बीट

4.ब्लू वेल्ड

उत्तर – 1

प्रश्न 23- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पूर्ण स्वतंत्रता प्राप्ति का लक्ष्य किस वर्ष में घोषित किया था।

1.वर्ष 1929

2.वर्ष 1939

3.वर्ष 1931

4.वर्ष 1941

उत्तर – 1

प्रश्न 24- निम्न कथनों पर विचार कीजिए ।

कथन (A) गरीबी रेखा से नीचे के लोगों को एक अभिज्ञित समूह के रूप में मानने की आवश्यकता है ।

कारण ( R) इससे कार्यक्रम अभिकरणों को लक्षित करने में सहूलियत होती है।

उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन सा एक सही उत्तर है ।

कूट 

a दोनों  A  और R ही है, और  R ,A कासही स्पष्टीकरण है

b दोनों A और R सही  है परन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण है

c.A सही है, परन्तु R गलत है

d. A गलत है , परन्तु R सही है

उत्तर – a

प्रश्न 25-ग्लोबर – 500 पुरस्कार किंन उपलब्धियों के लिये प्रदान किये जाते है ।

1.जनसंख्या नियंत्रण में

2.आतंकवाद के विरूद्ध अभियान में

3.पर्यवरण प्रतिरक्षा में

4.मादक पदार्थों के विरूद्ध अभियान में

उत्तर – 3

UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022 Click here
साहित्य हिन्दी चैप्टर वाइज नोट्स पी.डी.एफ. Click here

1 thought on “UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022”

Comments are closed.

error: Content is protected !!