UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022 : इस लेख में हम उत्तर प्रदेश लेखपाल सामान्य ज्ञान प्रैक्ट्रिस सेट 04 इसमें कुल 25 प्रश्न
होगे ये प्रश्न विगत उत्तर प्रदेश के लेखपाल के परीक्षा में पूछे गये है दोस्तों अगर आप अभी तक प्रैक्ट्रिस सेट 01 से लेकर 03 तक टेस्ट
नही दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022

प्रश्न 01- 1942 के भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान महात्मा गाँधी को कब गिरफ्तार किया गया था।
1.7 अगस्त 1942
2.30 अप्रैल 1942
3.9 अगस्त, 1942
4.5 जुलाई 1942
उत्तर – 3
प्रश्न 02-भारत की सिलिकॉन वैली निम्नलिखित में किस शहर में है ।
1.देहरादून
2.बंगलौर
3.हैदराबाद
4.श्रीनगर
उत्तर –2
प्रश्न 03- निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है।
1.मिजोरम
2.मणिपुर
3.नागालैंड
4.मेघालय
उत्तर – 4
प्रश्न 04- भारत की सबसे बडी सुरंग , जवाहर सुरंग कौन से राज्य में स्थित है।
1.हिमाचल प्रदेश
2.राजस्थान
3.पश्चिम बंगाल
4.जम्मू एवं कश्मीर
उत्तर – 4
प्रश्न 05- खैबर दर्रे से कौन से देश जुडे है ।
1.भारत और पाकिस्तान
2.भारत और अफगानिस्तान
3.अफगानिस्तान और पाकिस्तान
4.अफगानिस्तान और तजाकिस्तान
उत्तर – 3
प्रश्न 04-रायसीन पहा़ड़ी कहाँ स्थित है।
1.जहाँ राष्ट्रपति भवन स्थित है
2.श्रीनगर का पर्वतीय स्थल जिले शंकराचार्य पहाड़ भी कहते है
3.वह स्थान जहाँ जम्मू -कश्मीर के डोगरा शासकों ने जम्मू में अपना किला बनाया है
4.कन्याकुमारी की वह चट्टान जहाँ पर स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति स्थापित की गई है ।
उत्तर –1
प्रश्न 05- अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की राजधानी है ।
1.पोर्ट ब्लेयर
2.कवारत्ती
3.माहे
4.आयजॉल
उत्तर –1
प्रश्न 06- कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता है।
1.खरडूंगला
2.रोहतांग
3.लिपू लिख
4.नाथुला
उत्तर –4
प्रश्न 07- मेवाड़ के ऐसे कौन से राजा थे जिनके एक हाथ , एक पैर और एक आँख युद्धों के कारण खराब हो चुके थे, फिर भी एक महान योद्धा थे ।
1.महाराणा प्रताप
2.महाराणा उदय सिंह
3.महाराणा सांगा
4.महाराणा कुम्भा
उत्तर –3
प्रश्न 08- हल्दी घाटी का युद्ध किनके बीच हुआ था।
1.महाराणा प्रताप – अकबर
2.महाराणा सांगा – बाबर
3.महराणा कुम्भा – हूमाँयूँ
4.महाराणा उदय सिंह – औरंगजेब
उत्तर –1
प्रश्न 9- सिंधु घाटी सभ्यता के लोग किससे अपरिचि थे ।
1.तांबे से
2.लोहे से
3.कृषि से
4.आग से
उत्तर – 2
प्रश्न 10-कुतुबमीनार का शेष भाग का निर्माण किसने पूरा करवाया था।
1.कुतुबुद्दीन ऐबक
2.इल्तुतमिश
3.रजिया सुल्तान
4.मुइज्जुद्दीन बहरामशाह
उत्तर-2
प्रश्न 11- किस गवर्नर जनरल ने खुद को बंगाल का शेर कहा था।
1.लॉर्ड वेलेजली
2.लॉर्ड कर्जन
3.वारेन हेस्टिंग्स
4.लॉर्ड कार्नवालिस
उत्तर – 1
प्रश्न 12- भारत में प्रथम रेल लाइन का निर्माण किन शहरों में हुआ था।
1.हावड़ा और सेरामपुर के बीच
2.बम्बई और थाड़े के बीच
3.मद्रास तथा गु्न्टूर के बीच
3.दिल्ली तथा आगरा के बीच से
उत्तर –2
प्रश्न 13- रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की थी।
1.स्वामी विवेकानंद
2.कबीरदारस
3.रवींद्रनाथ टैगोर
4.दयानंद सरस्वती
उत्तर –1
प्रश्न 14- सिजदा एवं पाबोस प्रथा का आरंभ किसने किया था।
1.रजिया
2.आरमशाह
3.अलाउद्दीन खिलजी
4.बलबन
उत्तर-4
प्रश्न 15- 1 किलोबाइट ( KB) कितने बाइट के बराबर होता है।
1.1024 बाइट
2.1024 मेगाबाइट
3.1024 गीगाबाइट
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर –1
प्रश्न 16- आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई थी।
1.1949
2.1951
3.1946
4.1947
उत्तर –3
प्रश्न 17- गाँधी जी किसे अपना राजनैतिक गुरु मानते थे ।
1.लाला लाजपत राय
2.सी. एफ. एण्डूज
3.गोपाल कृष्ण गोखले
4.लियो टॉल्सटाय
उत्तर –3
प्रश्न 18- किस वायसारय के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना हुई थी।
1.लॉर्ड डफरिन
2.लॉर्ड कैनिंग
3.ला़र्ड रिपन
4.लॉर्ड एलनबरो
उत्तर –3
प्रश्न 19- नई राजधानी दिल्ली में प्रवेश करते समय वायसराय लॉर्ड हार्डिंग पर किसने बम फेकां था।
1.राम बिहार बोस
2.द्वाराकानाथ बोस
3.खुदीराम बोस
4.प्रफुल्ला चाकी
उत्तर –1
प्रश्न 20- दिल्ली दरबार के संबंध में कौन सा कथन सत्य है।
1.इसमें बंगाल विभाजन को रद्द कर दिया गया
2.बंगाल से अलग बिहार को नया प्रांत बनाने की घोषणा की
3.दिल्ली को भारत की राजधानी बनाने की घोषणा
4.उपरोक्त सभी
उत्तर –4
प्रश्न 21- अनुवांशिकी का पिता (Father of Genetics) किसे कहा जाता है।
1.लैमार्क
2.डार्विन
3.मेण्डल
4.अरस्तू
उत्तर –3
प्रश्न 22-भारत में जूट (Jute) का सर्वाधिक क्षेत्रफल किस राज्य में है ।
1.असम
2.पश्चिम बंगाल
3.बिहार
4.मेघालय
उत्तर –2
प्रश्न 23- मनुष्यों में बौनापन किसके स्राव के कारण होता है ।
1.एड्रेनलीन हॉर्मोन
2.कार्टिसन हॉर्मोन
3.ग्लूकागन हॉर्मोन
4.थायरॉक्सीन हॉर्मोन
उत्तर –4
प्रश्न 24- स्वराज हा माजा जन्मसिद्ध अधिकार आहे अणि तो मी मिलाविनाच मराठी में यह घोषणा बाल गंगाधर तिलक ने किस स्थान पर की थी।
1.पुणे जेल
2.यरवाड़ जेल
3.कोर्ट में
4.मांडले में
उत्तर – 3
प्रश्न 25- बक्सर की लडाई के बाद बंगाल के नवाव की गद्दी पर किसे बिठाया गया ।
1.सिराजुद्दौला
2.मीर कासिम
3.मीर जाफर
4.नजीमुद्दीन अली खान
उत्तर – 3
नीचे दिये गये लिंक पर क्लि करें नोट्स भी डाउनलोड कीजिए
उत्तर प्रदेश स्पेशन सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. | Click here |
Hindi Online Quiz for UPSSSC / लेखपाल | Click here |
UP Lekhpal GK Mock Test in Hindi 2022 (1-3) | Click here |
Like you