UP Lekhpal Free Mock Test in Hindi

 

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम UP Lekhpal Free Mock Test in Hindi  (06) इसमें हम सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण

प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे ये प्रश्न उत्तर प्रदेश लेखपाल के विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और और आने वाले परीक्षा के लिए

 के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है । दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट 06 है अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से लेकर 05 तक नहीं 

दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।

UP Lekhpal Free Mock Test in Hindi

UP Lekhpal Free Mock Test in Hindi
UP Lekhpal Free Mock Test in Hindi 06

प्रश्न 01- अम्बेडकर विशेष रोजगार योजना का नया नाम क्या किया गया है।

1.अटल रोजगार मिशन

2.इन्दिरा रोजगार योजना 

3.दीनदयाल रोजगार योजना

4.बाबा साहेब अम्बेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना

उत्तर – 4

प्रश्न 02- निम्नलिखित में से किस चकबन्दी के अधीन नहीं लिया जा सकता है।

1.बाग -बगीचा

2.स्थायी चारागाह

3.श्मशान / कब्रिस्तान

4.उपरोक्त सभी 

उत्तर – 4

प्रश्न 03- कलेक्टर के पद के सृजन का श्रेय जाता है ।

1.लॉर्ड कर्जन

2.वारेन हेस्टिंग्स

3.लॉर्ड मैकाले 

4.लॉर्ड कार्नवालिस 

उत्तर – 2

प्रश्न 04- किस समिति ने चार – स्तरी पंचायती राज व्यवस्था का सुझाव दिया था .

1.अशोक मेहता समिति

2.लक्ष्मीकांत सिंधवी समिति

3.जी.वी. के. राय समिति

4.बलवंत राय मेहता समिति

उत्तर –  3

प्रश्न 05- जिला स्तर पर मनरेगा का परिचालक किस इकाई द्वारा किया जाता है ।

1.परियोजना निदेशक, मनरेगा 

2.जिला पंचायत 

3.जिला ग्राम्य विकास अधिकरण

4.मुख्य विकास अधिकारी

उत्तर – 3

प्रश्न 06- सर्वेक्षण के लगभग मध्य से गुजरने वाली सबसे अधिक लम्बी रेखा को क्या कहते है ।

1.योजक रेखा 

2.प्रमाण रेखा

3.आधार रेखा

4.सर्वे रेखा 

उत्तर – 3

प्रश्न 07- ग्राम पंचायत के दो बैठकों के बीच का अन्तर कितने माह से अधिक नहीं होना चाहिए।

1.एक माह 

2.दो माह 

3.तीन माह

4.चार माह 

उत्तर – 2

प्रश्न 08- केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान उत्तर प्रदेश के किस जनपद में स्थित है।

1.देवरिया 

2.बरेली 

3.मथुरा 

4.आजमगढ़

उत्तर – 3

प्रश्न 09- निर्मल ग्राम योजना का सम्बन्ध  किससे है।

1.सड़क निर्माण से 

2.ठोस एवं अर्ध ठोस, मलमूत्र  के स्वच्छ निस्तारण से 

3.निर्मल पेयजल व्यवस्था से

4.विद्युत आपूर्ति से 

उत्तर – 2

प्रश्न 10- किस संविधान संशोधन द्वारा नगरपालिकाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया ।

1.74 वें संविधान संशोधन द्वारा

2.75 वें संविधान संशोधन द्वारा

3.81 वें संविधान संशोधन द्वारा

4.91 वें संविधान संशोधन द्वारा

उत्तर – 1

प्रश्न 11- बलवन्त राय मेहता समिति की प्रजातान्त्रिक विकेन्द्रीकरण की सिफारिश के अनुसार –

1.केवल जिला स्तर पर जिला परिषद् का गठन प्रस्तावित किया गया था।

2.जिला, ब्लॉक एवं ग्राम स्तरों पर त्रिस्तरीय प्रजातांत्रिक पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था 

3.केवल जिला एवं मण्डल स्तर पर द्विस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं का गठन होना था 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 12- समाज पारस्पंरिक अर्ध प्रबन्ध के विकास हेतु निर्मित एक कृत्रिम उपाय है यह कथन किसका  है ।

1.हॉब्स

2.लिफॉफ

3.हेनरी मैन

4.एडम स्मिथ

उत्तर – 4

प्रश्न 13-  उत्तर प्रदेश में कुल सिंचित भूमि का कितना प्रतिशत नहरों द्वारा सिंचित है ।

1.20.5%

2.18.2%

3.22.13%

4.28.56%

उत्तर – 2

प्रश्न 14- उत्तर प्रदेश के न्यूनतम जनसंख्या वाले दो जनपद निम्नलिखित में से कौन से  है ।

1.बागपत एवं हमीरपुर

2.जौनपुर एवं आजमगढ़

3.प्रयागराज एवं मुरादाबाद

4.महोबा एवं चित्रकूट

उत्तर – 4

प्रश्न 15- उत्तर प्रदेश किस जनपद में कल्कि उत्सव मनाया जाता है। 

1.वाराणसी

2.फर्रूखाबाद

3.संभल

4.मथुरा

उत्तर – 3

प्रश्न 16- एक कच्चा बीघा किसके बराबर होता है।

1.पक्का बीघा का दो गुना

2.पक्का बीघा का एक तिहाई

3.पक्का बीघा का आधा

4.पक्का बीघा का एक चौथाई

उत्तर – 2

प्रश्न 17- लोकतंत्र विकास के लिए पंचायती राज संस्थाओं के पुनर्जीवन पर एल. एम. सिंघवी समिति को कब नियुक्त किया गया था।

1.1985 ई.

2.1986 ई.

3.1978 ई.

4.1989 ई.

उत्तर – 2

प्रश्न 18- जनगणना 2011 के अनुसार उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक स्लम आबादी वाला जिला है ।

1.मेरठ

2.बरेली

3.गाजियाबाद

4.आगारा

उत्तर – 1

प्रश्न 19- निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है  । ( खनिज सम्पदा  – जनपद)

1.यूरेनियम – ललितपुर

2.एंडालूसाइट  – मिर्जापुर एवं सोनभद्र 

3.डायस्पोर – महोबा एवं झाँसी

4.पाइराइट्स – सिद्धार्थनगर

उत्तर – 4

प्रश्न 20- भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद अनुसूचित जातियों एवं जनजातियों के लिए आयोग का प्रावधान करता है।

1.अनुच्छेद 238 व अनुच्छेद 238 (क)

2.अनुच्छेद 165 व अनुच्छेद 165 (क)

3. अनुच्छेद 338 व अनुच्छेद 338 (क)

4. अनुच्छेद 243  व अनुच्छेद 238 (घ)

उत्तर – 3

प्रश्न 21- जरीब का आविष्कार किस देश में हुआ था । 

1.फ्रान्स 

2.ब्रिटेन

3.अमेरिका 

4.दक्षिण अफ्रीका

उत्तर -2

प्रश्न 22- ग्राम पंचायतों के सदस्यों की संख्या अधिकतम कितनी होती है।

1.42 सदस्य 

2.51 सदस्य

3.48 सदस्य

4.60 सदस्य

उत्तर – 2

प्रश्न 23- बंगाल ग्राम पंचायत अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया ।

1.1915 ई. में

2.1919 ई. में

3.1918 ई. में

4.1921 ई. में

उत्तर – 2

प्रश्न 24- ग्रामीण विद्युतीकरण निगम की स्थापना हुई थी ।

1.वर्ष 1969 ई. में

2. वर्ष 1975 ई. में

3. वर्ष 1975 ई. में

3.वर्ष 1977 ई. में

उत्तर – 1

प्रश्न 25- शेरशाह के शासन काल की सबसे छोटी इकाई गाँव की क्या थी ।

1.डीह

2.गाँव

3.मौजा

4.शजरा

उत्तर – 3

दोस्तो – आगर आपको ये टेस्ट सीरिज नं. 06 अच्छा लगा हो तो आप अपने प्रिय दोस्तों को भी बताये हमें बेहद जानकर खुशी होगी ।

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके कुछ नोट्स और कुछ पी.डी.एफ. भी डाउनलोड कर सकते है ।

UP Lekhpal GK Quiz Practice Set (01-05)  Click here 
उत्तर प्रदेश ग्रामीण परिवेश ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट सीरिज (UP Notes) Click here 

 

error: Content is protected !!