UP Lekhpal 2022 Gramin Parvesh Quiz

इस लेख में हम UP Lekhpal 2022 Gramin Parvesh Quiz ( प्रैक्टिस सेट 02) इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न उत्तर प्रदेश

लेखपाल के परीक्षा में पूछे जायेगे आप को पता ही होगा की लेखपाल की परीक्षा में ग्रामीण परिवेश से भी प्रश्न पूछे जायेगे ।

इसमें वे ही प्रश्न है जो पिछेल परीक्षा में पूछे गये गये है । Gramin Parvesh MCQ

UP Lekhpal 2022 Gramin Parvesh Quiz

UP Lekhpal 2022 Gramin Parvesh Quiz
UP Lekhpal 2022 Gramin Parvesh Quiz

प्रश्न 01- उत्तर प्रदेश में सामुदायिक विकास कार्यक्रम कब शुरू हुई थी ।

1.2 अक्टूबर, 1952

2.10 अक्टूबर, 1950

3.2 अक्टूबर, 1947

4.1 नवम्बर, 1948

उत्तर – 1

प्रश्न 02- पंचायती राज व्यवस्था अपनायी गई थी।

1.लोगों को राजनैतिक जागरुकता प्रदान करने हेतु

2.लोकतंत्र की शक्तियों के विकेन्द्रीकरण के लिए

3.कृषकों को शिक्षित करने के लिए

4.उपरोक्त में से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 03- बन्दोबस्त का शूभारम्भ सर्वप्रथम किसने किया था।

1.अकबर

2.अलाउद्दीन खिलजी

3.शेरशाह सूरी

4.फिरोजशाह तुगलक

उत्तर – 3

प्रश्न 04- इंदिरा आवास योजना , जो एक केन्द्र समर्थित योजना है का राज्य सरकार के साथ लागत सहभाजन अनुपात कितना है ।

1.50 :50

2.20 : 80

3.25 : 75

4.75 : 25

उत्तर – 4

प्रश्न 05-वर्ष 2011 के जनणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है।

1.बिजनौर

2.सोनभद्र

3.लखीमपुर खीरी

4.श्रावस्ती

उत्तर – 4

प्रश्न 06- बलवन्त राय मेहता समिति की अनुशंसाओं के आधार पर किस वर्ष पंचायती राज व्यवस्था को लागू किया गया ।

1.1956 ई.

2.1959 ई.

3.1958 ई.

4.1961 ई.

उत्तर – 2

प्रश्न 07- प्रयोगशाला से खेतों तक कार्यक्रम किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया कार्यक्रम है ।

1.हरियाणा

2.उत्तर प्रदेश

3.पंजाब

4.महाराष्ट्र

उत्तर – 2

प्रश्न 08-  कौन सी पंचवर्षीय योजना मुख्य रूप से कृषि प्रधान योजना थी ।

1.प्रथम पंचवर्षीय योजना

2.तृतीय पंचवर्षीय योजना

3.द्तीय पंचवर्षीय योजना

4.चतुर्थ पंचवर्षीय योजना

उत्तर – 1

प्रश्न 09- संविधान के किस भाग में पंचायती राज संबंधी प्रावधान दिये गये है । 

1.IX

2.III

3.VI

4.IV (a)

उत्तर – 1

प्रश्न 10- जमाबन्दी से क्या तात्पर्य है ।

1.कृषि सम्बन्धी प्रलेख

2.भू-अधिकारों के प्रलेख

3.लेखपाल के नक्शे की कपड़े की कॉपी

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 11- भारत में स्थानीय स्वशासन का प्रारम्भ किस वायसराय के समय से माना जाता है ।

1.लॉर्ड लिटन

2.लॉर्ड रिपन

3.लॉर्ड कर्जन

4.लॉर्ड माउन्ट बेटन

उत्तर – 2

प्रश्न 12- खसरा और खतौनी का निरीक्षक कौन होता है।

1.अमीन

2.पटवारी

3.लेखपाल

4.कानूनगो

उत्तर – 4

प्रश्न 13- आत्मनिर्भरता प्राप्त करना किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य था ।

1.प्रथम पंचवर्षीय योजना

2.ग्यारहवी पंचवर्षीय योजना

3.चौथी पंचवर्षीय योजना

4.तृतीय पंचवर्षीय योजना

उत्तर – 3

प्रश्न 14- महालवाड़ी व्यवस्था की वर्ड योजना कब लागू की गयी थी ।

1.1830 ई.

2.1850 ई.

3.1833 ई.

4.1852 ई.

उत्तर – 3

प्रश्न 15-निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है ।

(जोत )                   ( जोत के आकार)

1.सीमान्त जोत     –   1 हेक्टेयर से कम 

2.छोटी जोत      –        1-4 हेक्टेयर

3.मध्यम जोत     –     4-10  हेक्टेयर 

4.बड़ी जोत           –   10 हेक्टेयर से कम 

उत्तर – 4

प्रश्न 16- माताटीला जल विद्युत परियोजना किस नदी पर  अवस्थित है ।

1.घाघरा नदी 

2.यमुना नदी 

3.गंगा नदी 

4.बेतवा नदी 

उत्तर – 4

प्रश्न 17- दुधवा राष्ट्रीय पार्क को बाघ परियजोना ( Tiger Project) में किस वर्ष शामिल किया गया ।

1.1997-68

2.1997-98

3. 1987-88

4.1997-58

उत्तर – 3

प्रश्न 18- वर्ष 2011 की जनणना के अनुसार उत्तर प्रदेश में 1000 पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या कितनी है ।

1.911

2.933

3.912

4.943

उत्तर – 3

प्रश्न 19- उत्तर प्रदेश में मत्स्य विभाग की स्थापना किस वर्ष की गयी थी ।

1.1950 ई.

2.1958 ई.

3.1955 ई.

4.1966 ई.

उत्तर – 4

प्रश्न 20- सही सुमेल कौन सा है ।

1.ओखला पक्षी बिहार  — गोण्डा

2.समसपुर पक्षी विहार  – रायबरेली

3.बखीरा पक्षी विहार  – मैनपुरी 

4.साण्डी पक्षी विहार – उन्नाव

उत्तर – 2

प्रश्न 21- फ्लोरीकल्चर से तात्पर्य है ।

1.फलों और सब्जियों के उत्पादन से 

2.फलों के उत्पादन से 

3.सब्जियों के उत्पादन से 

4.इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 22- पंचायत चुनावों में अनुसूचित जातियों के लिए पदों का आरक्षण निम्नलिखित में से किस राज्य पर लागू नहीं होगा ।

1.असोम

2.हरियाणा

3.उत्तर प्रदेश

4.अरुणाचल प्रदेश

उत्तर – 4

प्रश्न 23- उत्तर प्रदेश में पहली खनिज नीति की घोषणा कब की गयी थी ।

1.18 अगस्त , 1995

2.31 जुलाई, 1997

3.29 दिसम्बर, 1998

4.30 जनवरी, 1990

उत्तर – 3

प्रश्न 24- हदबंदी कानून सम्बन्धित  है । 

1.भूमि उत्पादन से 

2.भूमि विषमता को दूर करने के लिए 

3.  1 और 2 दोनों सही 

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 25- समुदाय सामाजिक जीवन के उस क्षेत्र को कहते है , जिसे एक सम्बद्धता अथवा सामंजस्य की कुछ मात्रा द्वारा पहचाना जा सके यह कथन किसका है ।

1.बोगार्ड्स 

2.आगबर्न

3.मैकाइवर

4.न्यूमेयर 

उत्तर – 3

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें कुछ महत्वपूर्ण पी.डी.एफ. डाउनलोड करें 

UP Special  GK Notes PDF  Click here
उत्तर प्रदेश ग्रामीण परिवेश नोट्स पी.डी.एफ.  Click here
UP Lekhpal Quiz in Hindi  (01- 06) Click here 
error: Content is protected !!