Trending General Knowledge: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें बाहर से तो मुफ्त मिलती है लेकिन हॉस्पिटल के
अंदर तो पैसे से मिलती है ? – जी हॉ दोस्तो आज कल बहुत ही ट्रेडिंग सामान्य ज्ञान के प्रश्न वायरल होते रहते है कुछ
प्रश्न का सवाल हमको पता होता है और तो कुछ सवाल का उत्तर जानने का इच्छुक रहते है । दोस्तों हम आपको इस
आर्टिकल में हमारे द्वारा पूछे गये सवाल का सही उत्तर जानगे तथा इसके अलावा हम सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न
उत्तर भी देखेगे । जो कि आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है । अगर आप किसी भी
परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो आपके लिए आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाला है क्योंकि हम आपको इस
लेख में सामान्य ज्ञान के टॉप प्रश्न उत्तर बताने वाले है ।
Trending General Knowledge: ऐसी कौन सी चीज है जो हमें बाहर से तो मुफ्त मिलती है लेकिन हॉस्पिटल के अंदर तो पैसे से मिलती है ?
प्रश्न – किस राज्य सरकार ने किसानों को 6000 रुपए सालाना अनुदान देने की नमो शेतकारी महासंगन योजना को मंजूरी दी है ।
उत्तर -महाराष्ट्र
प्रश्न – पनियाल व इरूला जनजातियाँ किस राज्य में निवास करती है ।
उत्तर -केरल में
प्रश्न – हाल ही में विश्व मौसम विज्ञान संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ।
उत्तर -डॉ. अब्दुल्ला अल मंडौस
प्रश्न – कुषाण काल मे सबसे अधिक विकास किस क्षेत्र में हुआ था ।
उत्तर -कला के क्षेत्र में
प्रश्न – भारत सरकार के सर्वोच्च शासकीय अधिकारी कौन होते है ।
उत्तर -भारत के मंत्रिमण्डलीय सचिव
प्रश्न – सकल राष्ट्रीय उत्पाद तथा सकल घरेलू उत्पाद का अन्तर बराबर होता है ।
उत्तर -विदेशी से शुद्ध घटक आय
प्रश्न – कॉस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कौन करेगा ।
उत्तर -एल मुरुगन
प्रश्न – भारत में अधिकतम वनाच्छादन क्षेत्र कौन सा है ।
उत्तर -आरक्षिवत बन
प्रश्न – भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियाँ किसको सौपी गई है ।
उत्तर -केवल संघ संसद को
प्रश्न – कौन से अनुच्छेद में समता के अधिकार का प्रावधान है ।
उत्तर -अनुच्छेद 14
Read More : ऐसा कौन सी चीज है जो छूने से गायब हो जाती है
प्रश्न – कौन सा बंदरगाह भारतीय समुद्रिक व्यापार का पूर्वी द्वारा कहलाता है ।
उत्तर -कोलकता
प्रश्न – राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गयी है ।
उत्तर -33 प्रतिशत
प्रश्न – शुद्ध जल में विद्युत प्रबाहित करने पर यह हाइड्रोजन और ऑक्सीजन गैसों में बदल जाता है यह कौन सी अभिक्रिया का उदाहरण है ।
उत्तर -विद्युत अपघटन
प्रश्न – बक्सर की लड़ाई के बाद बंगाल के नवाब की गद्दी पर किसे बिठाया गया था।
उत्तर -मीर जाफर को
प्रश्न – जलालुद्दीन फिरोज खिलजी द्वारा खिलजी वंश की स्थापना किस वर्ष की गई थी।
उत्तर -1290 में
प्रश्न – भारत पर अरबों द्वारा किया गया प्रथम आक्रमण में हुआ था उस समय मुहम्मद बिन कासिम उनका नेतृत्व कर रहा था ।
उत्तर -712 ई.
Read More : जाने वर्तमान कौन क्या क्या है 2023
प्रश्न – भारत पर 17 बार आक्रमण करने वाले महमूद गजनवी ने सबसे पहले किस शासक के विरूद्ध आक्रमण किया था।
उत्तर -बैहिद शासक जयपाल
प्रश्न – नागार्जुन सागर परियोजना किस नदी पर निर्मित है ।
उत्तर -कृष्णा पर
प्रश्न – भारत में किसके शासन के अंतर्गत खिलाफत आन्दोलन का आरंभ हुआ था।
उत्तर -लॉर्ड चेम्सफोर्ड
प्रश्न – उत्तर वैदिक संस्कृति का काल किसे माना जाता है ।
उत्तर -1000 ई. पू. से -600 ई. पू. तक
प्रश्न – नालन्दा विश्वविद्यालय की स्थापना किस गुप्त शासक के शासनकाल में हुई थी ।
उत्तर -कुमार गुप्त प्रथम
प्रश्न – किस देश में तेजावुर की तर्ज पर ग्रेनाइट का सबसे बड़ा मंदिर बनाया गया ।
उत्तर -ऑस्ट्रेलिया
प्रश्न – हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय भ्रष्टाचार रोधी चैपियन पुरस्कार से किसे सम्मानित किया जाएगा ।
उत्तर -अंजलि भारद्वाज
प्रश्न – प्रादेशिक निर्वाचन आयुक्त को किसकी सिफारिश के आधार पर हटाया जा सकता है ।
उत्तर -मुख्य चुनाव आयुक्त
प्रश्न – मणिपुर जातीय हिंसा की जांच के लिए केंद्र सरकार ने किसकी अध्यक्षता में न्यायिक आयोग का गठन किया ।
उत्तर -जस्टिस अजय लांबा
प्रश्न – अंतर्राष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सर्वप्रथम दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज कौन थे ।
उत्तर -सचिन तेंदुलकर
प्रश्न – राज्य के महाधिवक्ता की नियुक्ति कौन करता है ।
उत्तर -राज्यपाल
सवाल – ऐसी कौन सी चीज है जो हमें बाहर से तो मुफ्त मिलती है लेकिन हॉस्पिटल के अंदर तो पैसे से मिलती है ?
जवाब – ऑक्सीजन
Work From Home : डाटा एंट्री का काम करके हर महीने रु 20000 से रु 25000 कमा सकते है