Top Today Current Affairs in Hindi magkgs.com : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम 01 फरवरी
2023 से बनने वाले महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में अध्ययन करेगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए
बहुत ही महत्वपूर्ण होगे दोस्तों आपको बता दू कि करंट अफेयर्स से सभी प्रतियोगी परीक्षा में अवश्य पूछे जाते है दोस्तों
इसमें कुल 20 प्रश्न होगें जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है ।
Top Today Current Affairs in Hindi magkgs.com
प्रश्न 01- हाल ही में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन ने कहाँ सबसे बड़ी मानव लाल रिबन श्रृंखला बनाई है ।
उत्तर – भुवनेश्वर में
प्रश्न 02- हाल ही में किस बैंक ने रूसी संयुक्त उद्दम में एसबीआई को सम्पूर्ण 40 प्रतिशत शेयरधारिता स्थानांतरित की है ।
उत्तर – केनरा बैंक
प्रश्न 03- हाल ही में UNESCO किस देश की लडकियों को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समर्पित करेगा ।
उत्तर – अफगानिस्तान को
प्रश्न 04- भारत और मिस्र ने किस शहर में विशेष बलों को शामिल करते हुए पहला सैन्य अभ्यास चक्रवात । आयोजित करने की घोषणा की है ।
उत्तर – उदयपुर में
प्रश्न 05- हाल ही में चर्चित वायरस टोमेटो फ्लू किस राज्य से संबंधित है ।
उत्तर – केरल
प्रश्न 06- हाल ही में किस राज्य सरकार ने जीन बैंक परियोजना को मंजूरी दी है ।
उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न 07- भारत का पहला हिमस्खलन निगरानी रडार कहाँ स्थापित किया गया है ।
उत्तर – सिक्किम
प्रश्न 08- हाल ही में केन्द्र सरकार ने किस कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को हाल ही मं बी 20 इंडिया का अध्यक्ष नियुक्त किया है ।
उत्तर – टाटा संस को
प्रश्न 09- हाल ही में कौन सा राज्य भारत में स्वंय का जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है ।
उत्तर – तमिलनाडू
प्रश्न 10-हाल ही में सरकार ने किस वर्ष के लिए रूपटॉप सोलर योजना का विस्तार किया है ।
उत्तर – 2026 तक
प्रश्न 11- हाल ही में भारत सरकार ने आवास परियोजनाओं को पूरा करने के लिए स्वामी फंड में कितने करोड रुपये का निवेश किया है ।
उत्तर – 5000 करोड रु.
प्रश्न 12- हाल ही में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल का 8 वाँ संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है ।
उत्तर – भोपाल में
प्रश्न 13- हाल ही में किस भारतीय फिल्म को स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की ऑफिशियल सेलेक्शन कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया ।
उत्तर – द कश्मीर फाइल्स को
प्रश्न 14-हाल ही में कर्नाटक के किस महिला खिलाड़ी ने 65 वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल की है ।
उत्तर – दिव्या टीएस ने
प्रश्न 15- हाल ही में भारत के किस राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश में भारत का पहला डार्क स्कारई रिजर्व स्थापित किया गया है।
उत्तर – लद्दाख
प्रश्न 16- हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने नाभिकीय संलयन अभिक्रिया की जिसके फलस्वरूप सूर्य के समान ही शुद्ध ऊर्जा (कार्बन मुक्त ऊर्जाः) उत्पन्न हुई ।
उत्तर – अमेरिका
प्रश्न 17- फीफा विश्व कप के इतिहास में अर्जेटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले गेब्रियल बतिस्तुता के रिकॉर्ड को किसने तोड़ा ।
उत्तर – लियोनेल मेसी
प्रश्न 18- हाल ही में तेलंगाना के किस दाल को जीआई टैग प्रदान किया गया ।
उत्तर – तंदूर की लाल चना को
प्रश्न 19- हाल ही में भगवान शिव के किस अस्त्र के नाम पे भारत ने एक लंबी दूरी का गाइडेड रॉकेट सिस्टम को तैयार कर रहा है ।
उत्तर – महेश्वरास्त्र को
प्रश्न 20-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद का जलवायु विशेषज्ञ किसे नियुक्त किया गया है ।
उत्तर – डॉक्टर इयान फ्राई
Today Current Affairs PDF Download |
Click here |
SSC MTS Mock Test यहाँ से दीजिए | Click here |
क्या आपको पता है आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे है यहाँ से पता करें