Top SSC GD Current Affairs 2023 नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में टॉप एसएससी जीडी करंट अफेयर्स
के प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों इसमें कुल 50 प्रश्न होगे जो अति
महत्वपूर्ण होगे परीक्षा की दृष्टि से एक बार अवश्य पढ़े परीक्षा से पहले दोस्तों इसमें वे ही प्रश्न है । हमारे द्वारा सभी
प्रश्न को चुन चुन कर लिया गया है एक बार आप परीक्षा से पहले अवश्य पढ़े ।
Top SSC GD Current Affairs 2023
प्रश्न 01- हाल ही में किस राज्य के विभिन्न हिस्सो में जाति सर्वेक्षण शुरू किया है – बिहार
प्रश्न 02- 5 जनवरी 2023 को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने किस शहर में अत्याधुनिक हॉकी स्टेडियम का उद्टान किया है – राउरकेला
Q 03-किसने भारतीय सेना के लिए – स्मोक सुपीरियर केरोसिन तेल लॉन्च किया है -भारत पेट्रोलियम
Q 04-ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंट में उनके सम्मान में मूर्ति प्राप्त करने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है – बेलिंडा क्लार्क
प्रश्न 05 – हाल किस देश ने अमेरिकी फुलब्रुड रोग से सुरक्षा के लिए मधुमक्खियों के पहले टीके को मंजुरी दी है – अमेरिका
प्रश्न 06- हाल ही में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का 108 वाँ संस्करण कहाँ आयोजित किया जाएगा – नागपुर में
Q 07-लियो वराडकर किस देश की प्रधानमंत्री बनी है हाल ही में – आयरलैंड की
Q 08-हाल ही में गुरु नानक देव का कौन सा जन्म दिवस मनाया गया है – 553 वाँ
प्रश्न 09- हाल ही में किस मंत्रालय ने प्रज्वालव चैलेंज लॉन्च किया है – ग्रामीण विकास मंत्रालय
प्रश्न 10- किस राज्य की हाली ही में पहली पुलिस कमिशनर लक्ष्मी सिंह बनी है – उत्तर प्रदेश
Q 11-हाल ही में किसे पश्चिम बंगाल में शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन कहाँ से कहाँ तक चलेगी – हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी
Q 12-हाल ही में दिसम्बर महीने मं जीएसटी कलेक्शन कितना प्रतिशत बढ़ाकर एक लाख 49 हजार करोड़ रु. हुआ – 15 प्रतिशत
प्रश्न 13-भारत में हाल ही में 78 वें ग्रैंड मास्टर कौन बने है – कौस्तुभ चटर्जी
प्रश्न 14- हाल ही में किस राज्य सरकार ने 2022-23 के लिए अपने सर्वोच्च नागरिक पुरुस्कारों की घोषणा की है – असम राज्य सरकार ने
Q 15- किसने पाली , राजस्थान में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के 18 वं राष्ट्रीय जंबूरी का उद्धाटन किया है – राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू जी ने
Q 16-किस बैक ने हाल ही में जहाँ बंधन वहाँ ट्रस्ट अभियान की शुरूआत की है – बंधन बैक ने
प्रश्न 17- हाल ही में उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने 306 करो़ रुपये की कितने योजनाओं का उद्धाटन किया है – 26 योजनाओं का उ्दाटन
प्रश्न 18- हाल ही में केन्द्री रेल मंत्री अश्विनी वैष्णन ने किस रेलवे स्टेशन पर भारत के पहले एल्युमिनियम फ्रेट रेल का का उद्दाटन किया गया है – भुवनेश्वर
Q 19-किस राज्य के मियां का बड़ा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर महेश नगर हॉल्ट कर दिया गया है – राजस्थान
Q 20-हाल ही में किस भारतीय शहर द्वारा क्वाड वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक 2022 की मेजबानी की गई – नई दिल्ली
प्रश्न 21- भारत के मुख्य न्याधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने किस राज्य के 10 जिलों में जिला न्यायालय डिजिटाइजेशन हब का उदघाटन किया है – ओडिशा
प्रश्न 22- हाल ही में लेखापरीक्षा की भूमिका सजृति करने वाला देस का पहला राज्य कौन सा बन गया है – तमिलनाडु
Q 23-किस राज्य के बीज फॉर्म को देश का पहला कार्बन तटस्थ्य फॉर्म घोषित किया गया है – केरल
Q 24-किस शहर में वायु सेना का एयर फेस्ट 2022 का आयोजन किया गया है – नागपुर में
प्रश्न 25- हाल ही में किसे संसद के ऊपरी सदन में उपाध्यक्ष पैनल के लिए नामित किया गया है – पी.टी. ऊषा को
प्रश्न 26- हाल ही में किसे राष्ट्रीय जल विद्युत निगम लिमिटेड का सीएमडी नियुक्त किया गया है – राजीव कुमार विश्वनोई
Q 27- किस राज्य में भारत के सबसे पूर्वी सैन्य गैरीसन का नाम जनरल विपिन रावत के नाम पर रखा गया है – अरूणाचल प्रदेश
Q 28-हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है – अटल बिहारी वाजपेयी
प्रश्न 29- फेडरल रिजर्व बैंक की भारतीय मूल की प्रथम महिला उपाध्यक्ष कौन बनी है हाल ही में – सुष्मिता शुक्ला
प्रश्न 30- हाल ही में आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में किस राज्य में आरईसी द्वारा बिजली उत्सव आयोजित किया गया है – असम
Q 31-हाल ही में किस राज्य / केंद्रशासित प्रदेश में पहली बार जनजातिय शीतकालीन महोत्सव आयोजित किया गया है – जम्मू कश्मीर
Q 32- किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री आवासीय भू- अधिकार योजना की शुरूआत की है – मध्य प्रदेश की सरकार द्वारा
प्रश्न 33-केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिह शेखावत ने किस शहर में इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7 वें संस्करण का उद्धाटन किया है – नई दिल्ली
प्रश्न 34- हाल ही में किस देश के एडेन हजार्ड ने इंटरनेशनल फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है – वेल्जियम
Q 35- हाल ही में किसे प्रसार भारती के नए सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है – गौरव द्वेदी
Q 36-केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा किस शहर में सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस 202 सम्मेलन का आयोजन किया गया है – वाराणसी
प्रश्न 37- नासा के परसेवरेंस रोवर ने किस ग्रह की सतह पर कार्बनिक पदार्थ की खोज की है – मंगल ग्रह
प्रश्न 38- हाल ही में इराक को पीछे छोड़ पहली बार कौन सा देश भारत का सबसे बड़ा तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है – रूस
Q 39-हाल ही में किस देश ने कांजीरंगा परियोजना पर भारत का सहयोग करने की घोषणा की है – फ्रांस
Q 40- हाल ही में टेस्ट मं 10 हजार रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी कौन बन गए है – जो रूट
प्रश्न 41- किसे राष्ट्रीय गोपाल रत्न पुरस्कार हाल ही में सम्मानित किया गया है – संजीव कुमार
प्रश्न 42- भारतीय मूल की महिला वैज्ञानिक नीलिमा कडियाला , डॉ. एना बाबूरामनी और डॉ. इंद्राणी मुखर्जी किस देश की एसटीईएम की सुपरस्टार में शामिल किया गया है – ऑस्ट्रेलिया
Q 43-हाल ही में किस मेट्रो ने हाल ही में सफलतापूर्वक गिनीज वल्ड रिकॉर्ड बनाया है –नागपुर मेट्र
Q 44-हाल ही में किस शहर में सोलर प्लांट के लिए भारत के पहले रिटेल म्यूनिसिपल ग्रीन बॉन्ड की योजना बनाई है – इंदौर
प्रश्न 45- किस केंद्रीय मंत्री ने बेगलुरू में पशु संगरोध प्रमाणन सेवाओं का उद्धाटन किया है – डॉ. सजीव बालियान
प्रश्न 46- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 12 जनवरी 2023 को किस राज्य में राष्ट्रीय युवा सम्मेलन का उद्धाटन किया जाएगा – कर्नाटक
Q 47- हाल ही में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने किस शहर में इंडिया वॉटर इम्पैक्ट समिट के 7 वें संस्करण का उद्धाटन किया है – नई दिल्ली
Q 48-हाल ही में भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड ने किस राज्य के 10 जिलों में जिला न्यायालय डिजिटाइजेशन हब का उद्धाटन किया है – ओडिशा
प्रश्न 49-किस देश ने हाल ही में पहली बार मेट्रो सेवा शुरू किया है – बांग्लादेश
प्रश्न 50- किस देश की सरकार ने ई – स्पोर्ट्स को मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स के हिस्से के रूप में मान्यता दी है – भारत
Study Current Affairs PDF | Click here |
बेहतरीन नोट्स पी.डी.एफ. यहाँ से करें डाउऩलोड | क्लिक करें |
SSC GD Book PDF Free Download – Click here