Top Indian Polity 50 Question and Answer in Hindi : आप सभी जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में भारतीय
संविधान से भी प्रश्न अवश्य पूछे जाते है जो अति महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि इसमें कुल 50 प्रश्न होगे जो विगत
गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों इसे एक बार
आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े । आने वाले आगामी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये देखते है सभी
प्रश्न के बारे में ।
Top Indian Polity 50 Question and Answer in Hindi
भारतीय संविधान से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
प्रश्न 01– 9 दिसंबर 1946 को संविधान सभा के पहले अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी।
उत्तर – सच्चिदानन्द सिन्हा ने
प्रश्न 02– भारत के संविधान में न्यायिक पुनरावलोकन की शक्ति और न्यायपालिका की स्वतंत्रता को लिया गया है ।
उत्तर – अमेरिका के संविधान से
प्रश्न 03– भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की सूची ली गई है ।
उत्तर – अमेरिका की संविधान से
प्रश्न 04- राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्तो के विचार को भारतीय संविधान ने अपनाया था।
उत्तर – आयरलैंड के संविधान से
प्रश्न 05- वह कौन सा देश जहाँ संवैधानिक शक्तियों का वितरण केन्द्र और राज्य दोनों के बीच किया गया है ।
उत्तर – भारत
प्रश्न 06- भारतीय संविधान के रूल ऑफ ला ( कानून के नियम) की अवधारणा लिया गया है ।
उत्तर – इंग्लैण्ड के संविधान से
प्रश्न 07- 1950 में भारतीय संविधान द्वारा देश को शासित करने वाले मौलिक दस्तावेज के रूप में प्रतिस्थापित किया गया था।
उत्तर – भारत सरकार अधिनियम 1935
प्रश्न 08- भारतीय संविधान लिखने वाली संविधान सभा में सदस्य थे ।
उत्तर – 296
प्रश्न 09- भारतीय संविधान के निर्माण के दौरान 1946 में संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार के रूप में नियुक्ति किया गया था.
उत्तर – बी. एन. राव
प्रश्न 10- भारतीय संविधान के निर्माताओं ने स्वतंत्रता, समता और बंधुता के सिद्धान्तों को लिया था।
उत्तर – फ्रांसीसी संविधान से
प्रश्न 11- आधिकारीक भाषाओं की सूची को भारतीय संविधान में रखा गया है ।
उत्तर – 8 वीं अनुसूची के अन्तर्गत
प्रश्न 12- भारत के संविधान की वह अनुच्छेद जिसमें यह प्रावधान किया गया है कि प्रत्येक भारतीय राज्य में एक राज्यपाल होगा ।
उत्तर – अनुच्छेद 331
प्रश्न 13- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जो भारत के राष्ट्रपति को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित करने की सत्ता प्रदान करता है ।
उत्तर – सही उत्तर हमें कंमेंट में बताये
प्रश्न 14- भारतीय संविधान भारत को घोषित करता है ।
उत्तर – राज्यों का यूनियन
प्रश्न 15- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जो अपने नागरिकों को धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी देता है ।
उत्तर -अनुच्छेद 15
प्रश्न 16- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें शोषण के विरूद्ध मौलिक अधिकार का प्रावधान किया गया है ।
उत्तर – अनुच्छेद 23-24
प्रश्न 17- जब भारतीय संविधान को अपनाया गया था, तब इसमें अनुसूचियाँ थी ।
उत्तर – 8
प्रश्न 18- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जिसके प्रावधानों के अन्तर्गत भारत रत्न पुरस्कार का प्रयोग प्राप्तकर्ता के नाम के साथ उपसर्ग या प्रत्यय के रूप में नहीं किया जा सकता है ।
उत्तर- अनुच्छेद 18(1)
प्रश्न 19- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जो जीवन की रक्षा और वैयक्तिक स्वंत्रता की गारंटी देता है ।
उत्तर – अनुच्छेद 21
प्रश्न 20- भारत के संविधान की वह अनुसूची जिसमें विभिन्न संवैधानिक पदाधिकारों द्वारा ली जाने वाली शपथ का प्रारूप दिया गया है ।
उत्तर – तीसरी अनुसूची
प्रश्न 21- आर्थिक समानता के बिना राजनीतिक स्वतंत्रता का भ्रम है यह कथन है ।
उत्तर – जी.डी.एच. कोल का
प्रश्न 22- भारत के संविधान में मौलिक अधिकारों के अनुसार बंधुआ मजदूरी पर रोक है ।
उत्तर – शोषण के विरूद्ध अधिकार
प्रश्न 23- भारतीय संविधान की राज्य के नीति निर्देशक तत्वों में शामिल नहीं किया गया है ।
उत्तर – सूचना का अधिकार
प्रश्न 24- संविधान की वह अनुसूची जिसमें भारत के राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को सूचीबद्ध किया गया है ।
उत्तर – पहली अनुसूची
प्रश्न 25- वर्ष 1978 में किस संशोधन ने संपत्ति को खरीदने , रखने और बेचने के अधिकार को मौलिक अधिक को मौलिक अधिकारों के रूप में समाप्त कर दिया ।
उत्तर – 44 वाँ
प्रश्न 26- ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल होता है ।
उत्तर – 5 वर्ष
प्रश्न 27- किसी गिरफ्तार व्यक्ति के मौलिक अधिकारों पर संविधान के अनुच्छेद 22 और आपाराधिक कानून के संबंध मं सही कथन नहीं है ।
उत्तर – पुलिस हिरासत में दिए गए बयानों को आरोपी के खिलाफ सुबुत के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है
प्रश्न 28- एक व्यक्ति जो धार्मिक संस्थानों से राज्य को अलग करने की वकालत करता है , उसे कहा जाता है ।
उत्तर- धर्म निरपेक्षवादी
प्रश्न 29- भारतीय नागरिकों का मौलिक अधिकार नहीं है ।
उत्तर – संमपत्ति का अधिकार
प्रश्न 30- भारतीय संविधान में जीवन की सुरक्षा और व्यक्तिगत स्वंत्रता सम्बन्धित है ।
उत्तर – अनुच्छेद 21 से
प्रश्न 31- वह समिति जिसने मौलिक कर्तव्यों को शामिल करने की सफारिश की थी।
उत्तर – स्वर्ण सिंह समिति
प्रश्न 32- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जिसके अन्तर्गत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को किसी भी कारखानों में कार्य करने के लिए नियोजित नहीं किया जा सकता है ।
उत्तर – अनुच्छेद 24
प्रश्न 33- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें मौलिक कर्तव्यों के बारे में उल्लेख किया गया है ।
उत्तर – अनुच्छेद 51 क
प्रश्न 34- 73 वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार पंचायत का कार्यकाल होता है ।
उत्तर – 5 वर्ष के लिए
प्रश्न 35- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड) स्थापित करने का उल्लेख किया गया है ।
उत्तर -अनुच्छेद 44
प्रश्न 36- वह शब्द जो भारतीय संविधान के 42 वें संशोधन द्वारा प्रस्तावना में शामिल किया गया था।
उत्तर – अखंडन
प्रश्न 37- भारतीय संविधान का वह अनुच्छेद जिसमें राष्ट्रपति को हटाने की प्रक्रिया दी हुई है ।
उत्तर – अनुच्छेद 67
प्रश्न 38- भारत का राष्ट्रपति लोकसभा को कार्यकाल पूरा करने से पहले भंग कर सकता है ।
उत्तर – प्रधानमंत्री की सलाह पर
प्रश्न 39- दसवीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी सदस्य की अयोग्यता से संबंधित मुद्दे पर निर्णय लेता है ।
उत्तर – अध्यक्ष
प्रश्न 40- संसद में, कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं इस पर अंतिम निर्णय लेता है ।
उत्तर – अध्यक्ष
प्रश्न 41- लोक सभा और राज्य विधान सभाओं में एक तिहाई सीटें आरक्षित है ।
उत्तर – महिलाओं के लिए
प्रश्न 42- भारतीय संघ के प्रधानमंत्री और अन्य मन्त्रियों को भारत के संविधान के …. के तहत राष्ट्रपति द्वारा नियुक्ति किए जाता है।
उत्तर – अनुच्छेद 75
प्रश्न 43- जब तक नई संसद संपूर्ण वर्ष के लिए बजट पारित नहीं करती, तब तक सरकार को प्रशासनिक खर्चे पूरे करने की अनुमति प्राप्त होती है ।
उत्तर – गणना के आधार पर मतदान ( वोट ऑन अकाउंट)
प्रश्न 44- संसद और राज्यों की विधानसभाओं के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य भाग लेते है ।
उत्तर – राष्ट्रपति के चुनाव में
प्रश्न 45- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के तहत अध्यादेशों को जारी करने की शक्ति है ।
उत्तर – राष्ट्रपति के पास
प्रश्न 46- भारत के संविधान के अनुच्छेद 100(3) के तहत लोकसभा की बैठक शुरू करने के लिए अपेक्षित गणपूर्ति सदन के सदस्यों की कुल संख्या का होती है ।
उत्तर – दसवाँ हिस्सा
प्रश्न 47- संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता करता है ।
उत्तर – लोकसभा अध्यक्ष
प्रश्न 49- वह व्यक्ति जिसका भारत के राष्ट्रपति के रूप में कार्यकाल सबसे अधिक रहा है ।
उत्तर – राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 50- भारतीय संविधान की 10 वीं अनुसूची के तहत लोकसभा के किसी भी सदस्य की अयोग्यता से संम्बन्धित किसी भी मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिया जाता है।
उत्तर – अध्यक्ष , लोकसभा द्वारा
और भी पढ़े आप – क्लिक करें
SSC Exams Notes | Click here |
Exam Study Notes | Click here |
ऑनलाइऩ पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका जाने – क्लिक करें