Top History Questions for Competitive Exams : नमस्कार दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम इतिहास
से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न अति महत्वपूर्ण है आप सभी
जानते है कि प्रतियोगी परीक्षा में इतिहास से भी प्रश्न अवश्य पूछे जाते है दोस्तों इसमें कुल 20 प्रश्न होगे तथा ये सभी
प्रश्न अति महत्वपूर्ण है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से तो आइये जानते है । दोस्तों ये सभी प्रश्न चुन चुन कर
लिये गये है Top History Questions for Competitive Exams तथा ये सभी प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है
क्योकि सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में बार बार पूछे गये है एक बार अवश्य पढ़े ।
Top History Questions for Competitive Exams
प्रश्न 01 – रौलेट एक्ट के विरोध में किसने लगान न देने का आंदोलन चलाने का सुझाव दिया था ।
1.अबुल कलाम आजाद ने
2.रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
3.गाँधीजी ने
4.स्वामी श्रद्धानंद ने
उत्तर – 4
प्रश्न 02 – 1919 में जघन्य जलियावाला बाग कांड के समय भारत का वायसराय कौन था ।
1.लॉर्ड चेम्सफोर्ड
2.लॉर्ड डलहौजी
3.लॉर्ड मिन्टो
4.लॉर्ड कैनिंग
उत्तर – 1
प्रश्न 03 – अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस के 1920में बंबई में हुए प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता की थी ।
1.लाला लाजपत राय ने
2.फिरोजशाह मेहता ने
3.वी.बी. गिरि ने
4.एन.एम. जोशी ने
उत्तर – 1
प्रश्न 04 – गाँधीजी की मृत्यु पर किसने कहा था हमारे जीवन से प्रकाश चला गया है ।
1.लॉर्ड माउंटबेटन
2.डॉ. एस.राधाकृष्णन
3.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
4.जवाहरलाल नेहरू
उत्तर -4
प्रश्न 05 – महात्मा गाँधी ने सर्वप्रथम किस किसान आंदोलन में भाग लिया ।
1.बारोडा
2.चंपारन
3.बारदौली
4.खेड़ा
उत्तर – 2
प्रश्न 06 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने पहला असहयोग आन्दोलन किस वर्ष में शुरू किया था।
1.1917 में
2.1920 में
3.1918 में
4.1928 में
उत्तर – 2

प्रश्न 07 – जलियावाला बाग हत्याकांड के लिए जिम्मेदार ओ डायर को निम्न में किसने मारा डाला ।
1.पृथ्वीराजसिंह आजाद
2.ऊधम सिंह
3.सरदार किशन सिंह
4.सोहन सिंह जोश
उत्तर -0 2
प्रश्न 08 – गाँधी के नाम से पहले महात्मा जोड़ा गया ।
1.चंपारन सत्याग्रह के दौरान
2.रौलेट एक्ट के विरूद्ध सत्याग्रह के दौरान
3.1919 ई. में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अमृतसर अधिवेशन में
4.खिलाफत आंदोलन के आरंभ के समय
उत्तर – 1
प्रश्न 09 – 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के दौरान राष्ट्रीय सरकार की स्थापना नहीं हुई थी।
1.तामलुक में
2.मुंगेरे में
3.सतारा में
4.तलचल में
उत्तर – 2
प्रश्न 10 – निम्नलिखित में से भारतीय द्वीपों में से कौन सा द्वीप भारत एवं श्रीलंका के मध्य है ।
1.एलीफैन्टा
2.रामेश्वरम
3.निकोबार
4.सालसेत
उत्तर – 2
प्रश्न 11- कोरी क्रीक स्थित है ।
1.कच्छ की खाड़ी में
2.कच्छ के रन में
3.खम्भात की खाड़ी में
4.कच्छ के लिटिन रन में
उत्तर – 2
प्रश्न 12 – निम्नलिखित में से किस तट से भारत का औसत समुद्र तल नापा जाता है ।
1.मुंबई
2.विशाखापट्टनम्
3.कोचीन
4.चेन्नई
उत्तर – 4
प्रश्न 13 – भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसे भारत का कोहिनूर कहा जाता है ।
1.आंध्र प्रदेश को
2.केरल को
3.राजस्थान को
4.मध्य प्रदेश को
उत्तर – 1
प्रश्न 14 – हिन्दी के पश्चात् कौन सी भाषा भारत मे सबसे अधिक बोली जाती है ।
1.बंगला
2.तेलुगू
3.मराठी
4.तमिल
उत्तर – 1
इसे भी पढ़े – विविध सामान्य ज्ञान नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें – क्लिक करें
प्रश्न 15 – उस नदी का नाम बताइए जो केदारनाथ से रुद्र प्रयाग के मध्य बहती है ।
1.भागीरथी
2.सरयू
3.अलकनंदा
4.मंदाकिनी
उत्तर – 4
प्रश्न 16 – जारवा जनजाति के लोग जो हाल ही में चर्चा में रहे, कहाँ के निवासी है ।
1.आंध्र प्रदेश
2.ओडिशा
3.छत्तीसगढ़
4.अंडमान निकोबार
उत्तर – 4
प्रश्न 17 – बांग्लादेश में गंगा नदी को पुकारा जाता है।
1.मेघना
2.पद्मा
3.महागंगा
4.भागीरथी
उत्तर – 2
प्रश्न 18 – गारो जनजाति है ।
1.असम की
2.मणिपुर की
3.मेघालय की
4.मिजोरम की
उत्तर – 3
प्रश्न 19 – प्रायद्वीपीय भारत की नदियों में से कौन सी सबसे लंबी नदी है ।
1.कृष्णा
2.गोदावरी
3.महानदी
4.कावेरी
उत्तर – 2
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप – क्लिक करें
प्रश्न 20 – भारत की किस नदी पर विश्व का सबसे ऊंचा पुल बनाया जा रहा है।
1.चिनाब पर
2.झेलम पर
3.सतलज पर
4.व्यास पर
उत्तर – 1
पैसा कमाये – फोनपे/गुगल पे से पैसा कमाने का तरीका जाने – क्लिक करें
इसे भी जाने आप – 541 किलोमीटर लम्बी बंगाल की शोक के नाम से कुख्यात दामोदर नदी छोटा नागपुर के पठार से
निकलती है । यह भ्रंश घाटी से होकर बहने वाली नदी है । बराकर, जमुनिया एवं बरकी इसकी सहायक नदियाँ है । यह
रूपनारायण नदी के जल को संग्रह करती हुई कोलकत्ता के 48 किमी. दक्षिण मे हुगली से मिल जाती है । नर्मदा नदी
मध्य प्रदेश में अमरकंटक पहाड़ी से निकलकर पश्चिमी की ओर 1312 किमी. लम्बाई में प्रवाहित होती हुई अरब सागर
से कैम्बे की खाड़ी में समुद्र से मिल जाती है। यह नदी विंध्य एवं सतपुड़ा श्रेणियों के मध्य भ्रंश घाटी से होकर प्रवाहित
होती है ।