Top 50 Questions on Ancient History in Hindi

Top 50 Questions on Ancient History in Hindi : दोस्तों अगर आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रह है तो आपके

लिए आज का टॉपिक बहुत ही महत्वपूर्ण है किसी भी प्रतियोगी परीक्षा के लिए आपको बता दू कि इसमें हम Top 50 Questions on

Ancient History in Hindi के जबरदस्त प्रश्न उत्तर जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे

दोस्तों आपको बता दू कि इसमें कुल 50 प्रश्न होगे जो बहुत ही महत्वपूर्ण होगे किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से तो आइये देखते है

सभी प्रश्न के बारे में एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढे । 

 

Top 50 Questions on Ancient History in Hindi

 

प्रश्न 01- प्राचीन शहर लोथल जो अब एक प्रमुख पुरातात्विक स्थल के रूप में प्रसिद्ध है । भारत में किस राज्य में स्थित है ।

उत्तर – गुजरात राज्य में

प्रश्न 02- सिन्धु घाटी सभ्यता के दो प्राचीन हड़प्पा और …. खुदाई करने पर सामने आए थे  । 

उत्तर – मोहनजोदड़ों

प्रश्न 03- राजशाही राज्यों में से एक नहीं है जो कि सातवीं और छठी सदी के शुरू में ईसा पूर्व भारत में मौजूद है । 

उत्तर -वैशाली

प्रश्न 04- मगध एक शाक्तिशाली महाजनपद  होते हुए भी वैशाली (बिहार ) में अपनी राजधानी वज्जि सहित प्रशासन के एक अन्य स्वरूप के अधीन था जो कहलाता था । 

उत्तर – गण या संघ 

प्रश्न 05- लाईट ऑफ एशिया ( एशिया की ज्योति) के रूप में जाना जाता है ।

उत्तर – बुद्ध को 

प्रश्न 06- तीसरी बौद्ध संगीति आयोजित की गई थी ।

उत्तर – पाटलिपुत्र में

प्रश्न 07- अशोक को आरम्भिक भारत का सर्व प्रसिद्ध शासक माना जा सकता है जिन्होने वर्तमान के तटीय उड़ीसा पर विजय प्राप्त की थी ।

उत्तर – कलिंग 

प्रश्न 08- कनिष्क के शासनकाल के दौरान , वह स्थान जिसको चौथे बौद्ध परिषद के स्थान के लिए चुना गया था।

उत्तर – कश्मीर 

प्रश्न 09- सारनाथ में स्थित वह स्तूप जिसका निर्माण मौर्य सम्राट अशोक  ने किया था। यह भारत में स्थित प्रमुख बौद्ध संरचनाओं में से एक है ।

उत्तर – धमेख

प्रश्न 10- भारत के पूर्व उप -महाद्वीप पर मौर्य साम्राज्य का विस्तार किया ।

उत्तर – चन्द्रगुप्त के बेटे बिन्दुसार ने

प्रश्न 11- अशोक के शिलालेखों में किस लिपि के सबसे अच्छे उदाहरण मिलते है ।

उत्तर – ब्राह्री

प्रश्न 12- प्रभावती गुप्ता आरंभिक भारत के सबसे महत्वपूर्ण शासक (लगभग 375-415) ई. पूर्व. की पुत्री थी ।

उत्तर – चन्द्रगुप्त द्तीय

प्रश्न 13- ऐतिहासिक नालंदा विश्वविद्यालय स्थापित किया था।

उत्तर – कुमार गुप्त के शासनकाल में

प्रश्न 14- वह राजा जिसके शासनकाल के दौरान चीनी यात्री जुआनजैंग भारत आया था।

उत्तर – हर्षवर्धन 

प्रश्न 15- भारत का वह वर्तमान राज्य जहाँ आदि शंकराचार्य का जन्म हुआ था।

उत्तर -चौहानों द्वारा

प्रश्न 16- वह प्रतिहार शासक जिसने वर्तमान भोपाल शहर बनाया था।

उत्तर – मिहिर भोज ने

प्रश्न 17- श्रीलंका पर विजय प्राप्त  करने वाला चोल वंश का सबसे पहला राजा था ।

उत्तर – राजेन्द्र । 

प्रश्न 18- चोल साम्राज्य के संस्थापक जिसने तंजौर पर कब्जा किया और जिसके बाद  आदित्य । राजा बना ।

उत्तर – विजयालय

प्रश्न 19- शाही चोलाओं के अधीन राजस्व प्रशासन के संबंध में शालोभोग शब्द का अर्थ था ।

उत्तर – विद्यालय के रखरखाव के लिए दान की गई भूमि

प्रश्न 20- अकबर द्वारा बनाया गया बुलन्द दरवाजा स्थित है।

उत्तर – फतेहपुर सीकरी में

प्रश्न 21- वह मन्दिर परिसर जिसका आकार भव्य रथ के समान है  जिसमें पत्थर के नक्काशीदार पहिये  स्तंभ और दीवारे है ।

उत्तर – कोणार्क सूर्य मंदिर 

प्रश्न 22- तीसरी शताब्दी  ईसा पूर्व और बारहवी शताब्दी ईस्वी के बीच की अवधि  से संबंधित वह स्थान जो बौद्ध कला और वास्तुकला के उत्कृष्ट नमूने के लिए प्रसिद्ध है ।

उत्तर – सांची

प्रश्न 23- खजुराहों में अपनी धार्मिक राजधानी स्थापित की थी ।

उत्तर – चंदेल शासको ने

प्रश्न 24- तीन विभिन्न कालों , अर्थात् मौर्य काल , गुप्त काल और मुगल काल के शिलालेखों से युक्त एक स्तंभ स्थित है।

उत्तर – इलाहाबाद (प्रयागराज)

प्रश्न 25- प्राचीन भारत में गांधार शैली की कला को विकसित किया था ।

उत्तर – कुषाण वंश ने

प्रश्न 26- भारत का वह राजा जिसमें अजंता और एलोरा की गुफाएं स्थित है।

उत्तर – महाराष्ट्र में

प्रश्न 27- वह मन्दिर जिसके पास चारुपल्लम, विलेज ऑफ इंक्लाइन स्थित है ।

उत्तर – राजराजेश्वर मन्दिर 

प्रश्न 28 – महाबलीपुरम के भव्य रथ गुफा मन्दिरों का निर्माण करवाया था।

उत्तर – नरसिंह ने

प्रश्न 29-विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ।

उत्तर -धर्मपाल ने

प्रश्न 30- मेगस्थनीज चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में राजदूत था ।

उत्तर – यूनान का 

प्रश्न 31- किताब – उल – हिन्द  के लेखक अल -बरूनी को बन्दी  बनाया गया था।

उत्तर -महमूद गजनी द्वारा

प्रश्न 32- 7 वीं शताब्दी के प्रारंभ के साथ , थानेश्वर और कन्नौज के सिंहासन  पर विराजमान हुआ ।

उत्तर – हर्षवर्धन ने 

प्रश्न 33- प्राचीन भारतीय दर्शन के अनुसार , पुरुषार्थ या जीवन के चार लक्ष्यों  में सम्मिलित नहीं है ।

उत्तर – यश

प्रश्न 34- मेगस्थीज चंद्रगुप्त मौर्य के दरबार में राजदूत था ।

उत्तर – यूनान का 

प्रश्न 35- प्रसिद्ध कंदरिया मंदिर स्थित है ।

उत्तर – खजुराहो में

प्रश्न 36- महाबलीपुरम के भव्य रथ गुफा मन्दिरों का निर्माण करवाया था।
उत्तर- नरसिंह ने
प्रश्न 37- वह मंदिर जिसके पास चारुपल्लम, विरेज ऑफ इंक्लाइन स्थित है ।
उत्तर – राजराजेश्वर मंदिर 
प्रश्न 38- खजुराहों में अपनी धर्मिक राजधानी स्थापित की थी ।
उत्तर – चंदेल शासको ने

प्रश्न 40- दक्षिण के चोल शासकों के प्रभाव का काल था ।

उत्तर – 9 वीं शताब्दी ईस्वी सन्

प्रश्न 41- पल्लव राजवंश की राजधानी थी।

उत्तर – कांचीपुरम

प्रश्न 42- कैलाश पर्वत को हिलाने हुए रावण नामकलोकप्रिय चित्रण किया गया है ।

उत्तर – एलोरा की गुफा में

प्रश्न 43- ढिल्लिका ( दिल्ली ) शहर का स्थापना की गई ।

उत्तर – चौहानों द्वारा

प्रश्न 44- महाराजधिराज की अपाधि लेने वाला प्रथम गुप्त शासक था ।
उत्तर – चन्द्रगुप्त । 
प्रश्न 45- चट्टानों को काटकर बनाई गई सबसे पुरानी बची हुई बराबर गुफाएँ है ।
उत्तर – मौर्य साम्राज्य काल की 
प्रश्न 46- वह राजा जिसने ओडिशा में उदयागिरी की पहाड़ियों में हाथीगुंफा (हाथी गुफा) शिलालेख का उत्कीर्णन करवाया था.

उत्तर – खारवेल ने

प्रश्न 47- भारत में वैष्णववाद की वृद्धि  का प्रमाण हेलिओडोरस स्तंभ स्थित है।

उत्तर – विदिशा शहर में

प्रश्न 49-वह शासक जिसके दरबार में यूनानी राजदूत मेगस्थनीज था ।

उत्तर – चन्द्रगुप्त 

प्रश्न 50- कनिष्क के शासनकाल के दौरान , वह स्थान जिसको चौथे बौद्ध परिषद के स्थल के लिए चुना गया था.

उत्तर – कश्मीर 

और भी जाने आपक्लिक करें

 

वर्तमान मे चल रही भर्तीयाँ यहाँ से देखें आप  – क्लिक करें

 

क्या आप ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैक्लिक करें

1 thought on “Top 50 Questions on Ancient History in Hindi”

Comments are closed.

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: