Top 10 Current Affairs 13 January 2023 in Hindi : नमस्कार दोस्तों आइये जानते है 13 जनवरी 2023 से
बनने वाले महत्वपूर्ण 10 करंट अफेयर्स के बारे में जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे
तो आइये जानते है एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढ़े ।
Top 10 Current Affairs 13 January 2023 in Hindi
प्रश्न 01- हाल ही में किसने अपनी नई पुस्तक रेवोल्यूशनरीजः द अदर स्टोरी ऑफ हाउ इंडिया वोन हट्स फीडम का विमोचन किया ।
1.जे.जे. सिंह
2.संजीव सान्याल
3.आराधना जौहरी
4.विक्रम संपत
उत्तर –2
प्रश्न 02- हाल ही में जनवरी 2023 में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ।
1.केविन मैकार्थी
2.जेरी कार्ल
3.नैन्सी पेलोसी
4.माइक रोजर्स
उत्तर –1
प्रश्न 03- हाल ही में तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि ने तमिलनाडू के किस शहर में ऑक्टेव 2023 उत्सव का उद्धाटन किया है ।
1.तंजावुर
2.कोयंबटूर
3.सलेम
4.तिरुचिरापल्ली
उत्तर ृ- 1
प्रश्न 04-हाल ही में कौन सा देश जनवरी 2023 में वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट नामक एक विशेष आभासी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा ।
1.भारत
2.जापान
3.इंडोनेशिया
4.रूस
उत्तर –1
प्रश्न 05- पुरुषों का FIH हॉकी विश्व कप का कौन सा संस्करण 13 से 29 जनवरी 2023 तक ओडिशा में आयोजित किया जाएगा ।
1.13
2.16
3.14
4.15
उत्तर –4
प्रश्न 06- हाल ही में अखिल भारतीय रत्न और आभूषण घरेलू परिषद् के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ।
1.डॉ. विनय प्रकाश सिंह
2.श्याम मेहरा
3.अजय कुमार श्रीवास्तव
4.सुजॉय लाल थाउसेन
उत्तर –2
प्रश्न 07- हाल ही में किस देश ने अमेरिकी फुलब्रूड रोग से सुरक्षा के लिए मधुमक्खियों के पहले टीके को मंजूरी दी है ।
1.चीन
2.अमेरीका
3.फ्रांस
4.रूस
उत्तर –2
प्रश्न 08- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में उनके सम्मान में मूर्ति लगाने वाली पहली महिला क्रिकेटर कौन बनी है ।
1.मिताली राज
2.अमेलिया केर
3.लिसा स्टालेकर
4.बेलिडा क्लार्क
उत्तर –4
प्रश्न 09- हाल ही में किस राज्य ने घोषणा की ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही 122 नए खेल परिसर बनाए जाएंगे ।
1.गुजरात
2.ओडिशा
3.महाराष्ट्र
4.उत्तर प्रदेश
उत्तर –3
प्रश्न 10- हाल ही में दिल्ली में राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन की संचालन समिति की तीसरी बैठक की अध्यक्षता किसने की ।
1.धर्मेंद्र प्रधान
2.अश्वनी वैष्णव
3.मनसुख मंडाविया
4.रमेश पोखरियाल
उत्तर –1
Today Current Affairs PDF –Click here
SSC GD Science Quiz in Hindi – Click here
इसे भी जाने
केरल सरकार द्वारा पूरे राज्य में सोने की एक समान कीमत लागू करने वाला भारत का पहला राज्य बना गया है ।
भारतीय मुक्केबाज मिनाक्षी ने अम्मान, जॉर्डन में फ्लाईवेट डिवीजन (52 किग्रा) में रजत पदक जीतकर अपने पहले
एशियाई चैंपियनशिप अभियान का समापन किया । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड को
तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिले के माप्पेडु में भारत का पहला मल्टी – मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क स्थापित करने का ठेका
दिया है । पाकिस्तान के प्रतिष्ठित स्पिनर अब्दुल कादिर, वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज की कई बार महिला विश्व
कप विजेता कप्तान चालोट नवीनतम जोड़ बन गए है ।