जय हिन्दी दोस्तों आज के इस अध्याय में हम Today Current Affairs UPSC ( 13 April 2022 Current Affairs in Hindi PDF )
आप सभी को पता ही है करंट अफेयर्स से सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते है और आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं
के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। Top Daily GK/GS Question and Answer
Today Current Affairs UPSC ( 13 April 2022)

प्रश्न 01- हाल ही में भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किस राज्य में माधवपुर घेड मेला 2022 का शुभारंभ किया है ।
1.कर्नाटक
2.गुजरात
3.महाराष्ट्र
4.तमिलनाडु
उत्तर – 2
प्रश्न 02-हाल ही में इमरान खान अविश्वास प्रस्ताव को हटाया जाने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री बने है , यह किस दल से सम्बन्धित है।
1.आवामी नेशनल पार्टी
2.पाकिस्तान पीपल्स पार्टी
3.पाकिस्तान मुस्लिम लीग
4.पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ
उत्तर – 4
प्रश्न 03-हाल ही मे जारी नीति आयोग द्वारा राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में कौन सा राज्य शीर्ष स्थान पर रहा है ।
1.जम्मू कश्मीर
2.पंजाब
3.अरुणाचल प्रदेश
4.गुजरात
उत्तर – 4
प्रश्न 04- आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन कहाँ होगा ।
1.इंग्लैण्ड और दक्षिण अफ्रीका
2.भारत और श्रीलंका
3.वेस्ट इंडिया और अमेरिका
4.ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड
उत्तर –3
प्रश्न 05-हाल ही में अप्रैल 2022 में कितने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।
1.45
2.47
3.43
4.41
उत्तर – 3
प्रश्न 06-हाल ही में किस देश में आयोजित ओपन बॉक्सिंग टूर्नामेंट 2022 में भारत ने 3 स्वर्ण के साथ 10 पदक जीते है ।
1.फिलीपींस
2.स्कॉटलैंड
3.सिंगापुर
4.थाईलैंड
उत्तर – 4
प्रश्न 07- हाल ही में मेलबर्न, विक्टोरिया मं आयोजित फॉर्मुला वन (F1) 2022 ऑस्ट्रेलिया ग्रां प्री किसने जीती है।
1.जॉर्ज रसेल
2.चार्ल्स लेक्लर
3.सर्जिंयो पेरेज
4.लुईस हैमिल्टन
उत्तर – 2
प्रश्न 08-हाल ही में आरबीआई की छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति ने 2022-23 में महंगाई दर कितना फीसदी रहने का अनुमान लगाया है।
1.7.1%
2.5.7%
3.4.7%
4.6.2%
उत्तर – 2
प्रश्न 09- हाल ही में किस देश के शोधकर्ताओं ने HD 1 नामक एक नई आकाशगंगा की खोज की है ।
1.कनाड़ा
2.रूस
3.चीन
4.जापान
उत्तर –4
प्रश्न 10- हाल ही में टाटा पावर सोलर ने किस राज्य में 160 मेगावाट की AC सौर परियोजना शुरू की है।
1.मध्य प्रदेश
2.पंजाब
3.हरियाणा
4.राजस्थान
उत्तर – 4
Daily GK GS Question Answer PDF
प्रश्न -वंदे मातरम् किस भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन का शीर्, गीत बना।
उत्तर – स्वदेशी आंदोलन के
प्रश्न – हिस्ट्री ऑफ इण्डियन नेशनल कांग्रेस के लेखक कौन है।
उत्तर -पट्टाभि सीतारमैया
प्रश्न -1870 ई. में पूना सार्वजनिक सभा की स्थापना किसने की थी।
उत्तर -.महादेव गोविन्द राणाडे ने
प्रश्न – शेर ए पंजाब किसका उपनाम है ।
उत्तर – लाला लालपत राय को
प्रश्न – किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लीग की स्थापना की थी।
उत्तर – नवाब सलीमुल्लाह खाँ ने
प्रश्न – किस भारतीय को अशांति का जनक के रूप में जाना जाता है।
उत्तर – बाल गंगाधर तिलक को
प्रश्न – अभिनव भारत नामक अंग्रेज विरोधी संगठन की स्थापना किसने की थी।
उत्तर – वी. डी. सावरकर ने
प्रश्न – भारतीय सिविल सेवा में चुने जाने गये पहले भारतीय कौन थे ।
उत्तर – सत्येन्द्रनाथ टैगोर
Today Current Affairs 12 April 2022 Current Affairs PDF | Click here |
Today Current Affairs UPSC | Click here |
विश्व का भूगोल ऑनलाइन प्रैक्ट्रिस सेट 08 | Click here |