Today Current Affairs 13 July 2022 in Hindi

Today Current Affairs 13 July 2022 in Hindi :  जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम 13 जुलाई 2022 करंट अफेयर्स 

से बनने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में जानगे जो आने वाले सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो

आइये जानते है डी आर डी ओ रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन  ने हाल ही में  एक हाई -स्पीड एक्सपेडेबल

एरियल टारगेट अभ्यास का सफलतापूर्वक परीक्षणकिया है  इस अभ्यास चको DRDO के वैमानिकी विकास

प्रतिष्ठान  दवारा डिजाइन और विकसित किया गया है।

Today Current Affairs 13 July 2022 in Hindi

Today Current Affairs 13 July 2022 in Hindi
Today Current Affairs 13 July 2022 in Hindi

प्रश्न 01- हाल ही में सर्बिया नोवाक जोकोविच ने हाल ही में कौन सा विंबलडन पुरूष खिताब  और 21 वाँ ग्रैड स्लैम खिताब जीता है।

उत्तर – सातवाँ

प्रश्न 02- हाल ही किस संस्था ने स्पेन के अल्वारो लारियों को नया अध्यक्ष नियुक्त किया है ।

उत्तर – इंटरनेशनल फंड फॉर एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट

प्रश्न 03- हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री  वाई एस जगन मोहन रेड्डी को जीवनभर के लिए वाईएसआरसीपी के अध्यक्ष चुने गए है ।

उत्तर – आंध्र प्रदेश

प्रश्न 04-हाल ही में कौन सा शहर 2023 में भारत के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल की मेजबानी करेगा ।

उत्तर – दिल्ली 

प्रश्न 05-हाल ही में किस देश के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का हाल ही में निधन हो गया है ।

उत्तर – जापान

प्रश्न 06- हाल ही में किस बैंक और भारतीय वायु सेना के बीच रक्षा वेतन पैकेज योजना के लिए समझौता ज्ञापन का विस्तार किया है।

उत्तर – भारतीय स्टेट बैंक

प्रश्न 07- किसके द्वारा हाल  ही में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लिए राज्य रैंकिंग सूचकांक जारी किया गया है।

उत्तर – केंद्र सरकार 

प्रश्न 08- हाल ही में  किस बिजली कंपनी ने ईवी मित्र मोबाइल ऐप विकसित किया है ।

उत्तर – बेसकॉम

प्रश्न 09-किस देश के मैड्रिड में आयोजित नाटो मैड्रिड शिखर सम्मेलन 2022 का हाल ही में  समापन हुआ है ।

उत्तर – स्पेन

प्रश्न 10- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने हाल ही में भारती एयरटेल और किस कंपनी के प्रस्तावित इक्विटी अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है ।

उत्तर – गुगल 

प्रश्न 11- प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी  ने हाल ही में किस शहर में बॉश इंडिया के स्मार्ट परिसर का उद्धाटन किया है।

उत्तर – बेगलुरू

प्रश्न 12- इसरो ने हाल ही में किस राज्य के श्री हरिकोटा से PSLV-C53 मिशन सफलतापूर्वक लॉन्च किया है ।

उत्तर – आंध्र प्रदेश 

प्रश्न 13- किसने हाल ही में हैबिटेट वर्ल्ड सिटीज रिपोर्ट 2022 शीर्षक से अपनी रिपोर्ट प्रकाशित की है ।

उत्तर – संयुक्त राष्ट्र

प्रस्न 14- हाल ही में किस राज्य सरकार ने काशी यात्रा योजना शुरू की है ।

उत्तर – कर्नाटक सरकार 

प्रश्न 15- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और किसने हाल ही में राष्ट्रीय राजमार्ग उत्कृष्टता पुरस्कार 2021 प्रदान किया है ।

उत्तर – नितिन गडकरी

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और पी.डी.एफ. डाउऩलोड करें ।

PDF Current Affairs 12 July 2022 in Hindi Click here     
All Subject Study Notes PDF Download  Click here 
हमारे टेलीग्राम से जुड़े Click here

 

error: Content is protected !!