कौन सी आईपीसी धारा कब लगती है बताइए

नमस्ते दोस्तों आप सभी को आज हम कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक पर चर्चा करने वाले है जो कि आने वाले सभी परीक्षा के

लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होने वाले है । और आप सभी को जानना भी बहुत जरूरी होती है। आप सभी जानते है कि

भारतीय दण्ड संहिता भारत के अन्दर भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किये गये कुछ अपराधों की परिभाषा बताती है

। साथ ही साथ अपराध करने पर क्या दंड मिलेगा ये भी बताती है । तो आइये जानते है कुछ महत्वपूर्ण धाराएँ तथा

कौन सी धारा से कौन सी सजा मिलती है । हम आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाले है अतः आप सभी को

जानना चाहिए । Tell me which IPC section applies when

कौन सी आईपीसी धारा कब लगती है बताइए

Q.धारा 13 कब लगती है ।
उत्तर -जुआ/सट्टा खेलना

Q.धारा 376 कब लगती है ।
उत्तर -बलात्कार करना

Q.धारा 24 कब लगती है ।
उत्तर -बेईमानी करना

Q.धारा 392 कब लगती है ।
उत्तर -लूट

Q.धारा 395 कब लगती है ।
उत्तर -डकैती पर

Q.धारा 396 कब लगती है ।
उत्तर -डकैती के दौरान हत्या

Q.धारा 120 कब लगती है।
उत्तर – षडयंत्र रचना

Q.धारा 171 कब लगती है।
उत्तर -चुनाव में घूस लेना /देना

Q.धारा 177 कब लगती है।
उत्तर -सरकारी कर्मचारी को गलत सूचना देना

Q.धारा 186 कब लगती है।
उत्तर -सरकारी काम में बाधा पहुँचाना

Q.धारा 191 कब लगती है ।
उत्तर -झूटे सबूत देना

कौन सी आईपीसी धारा कब लगती है बताइए
कौन सी आईपीसी धारा कब लगती है बताइए

Q.धारा 201 कब लगती है ।
उत्तर -सबूत मिटाना

जरूर पढ़े : दुनिया का सबसे सुंदर देश कौन सा है

Q.धारा 216 कब लगती है ।
उत्तर -लुटेरे या डाकु को शरण देना या छिपना

Q.धारा 264 कब लगती है ।
उत्तर -गलत तौल के बांटो का प्रयोग करने में

Q.धारा 302 कब लगती है।
उत्तर -हत्या या कत्ल करना

Q.धारा 306 कब लगती है।
उत्तर -आत्महत्या के लिए उकसाता या प्रेरित करना

Q.धारा 307 कब लगती है ।
उत्तर -हत्या की कोशिश करना

Q.धारा 308 कब लगती है।
उत्तर -गैर इरादतन हत्या की कोशिश

Q.धारा 310 कब लगती है।
उत्तर – ठगी करना

Q.धारा 312 कब लगती है।
उत्तर -गर्भपात करना

Q.धारा 351 कब लगती है।
उत्तर -हमाला करना

Q.सिर फूटने पर कौन सी धारा लगती है ।
उत्तर -धारा 307 एवं धारा 308

Q.घर में घूसकर मारपीट करने पर कौन सी धारा लगाई जाती है ।
उत्तर -धारा 442 के तहत

बताओं आप – ऐसी कौन सी चीज है जो कभी जलती भी नहीं है और डुबती भी नहीं है

Q.धारा 324 की सजा क्या है ।
उत्तर -आईपीसी की धारा 324 के तहत किए गए अपराध के लिए आरोपी को कारावास की सजा दी जाती है जिसे 3 साल तक बढ़ाया जा सकता है । या जुर्माना दिया जा सकता है या दोनों ।

Q.किसी के हाथ पैर तोड़ने पर कौन सी धारा लगती है।
उत्तर -धारा 320

Q.सबसे खतरनाक धारा कौन सा होता है।
उत्तर -धारा 326 के तहत आने वाले अपराधों को गंभीर अपराध की श्रेणी में रखा गया है इस धारा में दोषी पाए जाने पर 10 साल तक की जेल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है ।

Q.महिला पर हाथ उठाने पर कौन सी धारा लगती है ।
उत्तर -धारा 323

Q.क्या पुलिस बिना कारण गिरफ्तार कर सकती है ।
उत्तर -पुलिस किसी को भी बिना कारण बताए गिरफ्तार नहीं कर सकती है ।

Q.हड्डी टूटने कौन सी धारा लगती है ।
उत्तर -धारा 320

Q.जमानत कितने दिन की होती है।
उत्तर -90 दिन या 60 दिनों के बाद जांच पूरी नहीं होती है। तो अभियुक्त को जमानत पर रिहा कर दिया जाना चाहिए ।

Q.कुल कितनी धारा होती है।
उत्तर -कुल 511 धाराएँ होती है ।

Q.गिरफ्तार व्यक्ति को जमानत कौन देता है।
उत्तर -न्यायिक मजिस्ट्रेट/ न्यायाधीश द्वारा ही जमानत दिया जा सकता है

Q.धारा 107 का मतलब क्या होता है।
उत्तर -धारा 107 किसी बात के दुष्प्रेरण के लिए लगाई जाती है।

अवश्य देखें  – 10वीं के बाद ये सरकारी नौकरी कर सकते हों

Q.बिना वारंट गिरफ्तार कब की जा सकती है।
उत्तर -पुलिस अधिकारी कुछ शर्तो के तहत बिना वारंट के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार कर सकते है ।

Q.धारा 420 में कौन सी धारा लगती है ।
उत्तर -धारा दूसरों को धोखा देने, बेईमानी करने या फिर झांसा देने किसी की बहुमूल्य वस्तु या संपत्ति में परिवर्तन करने, उसे नष्ट करता है या ऐसा करने में किसी की मदद भी करता है तो उसके खिलाफ धारा 420 लगाई जा सकती है

Join Telegram Group

बिना नेट के व्हाट्सएप कैसे चलाएं? : अब आप बिना इंटरनेट के चलाएं WhatsApp जाने कैसे

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: