Telegram General Knowledge Quiz with Answers

 

नमस्कार दोस्तो आज के इस टॉपिक में हम Telegram General Knowledge Quiz with Answers  आपको

इस लेख में बतायेगे कि टेलीग्राम पर सामान्य ज्ञान क्वीज  आप  को इस आर्टिकल में महत्वपूर्ण सामान्य ज्ञान के अति

महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करगे आप को बता दू कि इसमें कुल 25 प्रश्न होगे जो अति महत्वपूर्ण है परीक्षा की

दृष्टि से दोस्तों एक बार आप अवश्य पढ़े किसी भी परीक्षा को देने से पहले आप इसे अवश्य पढ़े ये सभी प्रश्न चुन चुन

कर लिये गये है तथा ये आने वाले 2023  के सभी प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तों ये सभी प्रश्न

क्वीज के रूप में होगे तथा इसके सामने सभी का उत्तर भी साथ में दिया जाएगा । तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे

में । एक बार आप सरसरी नजर से अवश्य पढे । 

 

Telegram General Knowledge Quiz with Answers

 

प्रश्न 01- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ।

1.1 जनवरी को 

2.8 सितंबर को

3.28 फरवरी को 

4.12 जनवरी को

उत्तर – 3

प्रश्न 02- आईने अकबरी की रचना किसने की थी । 

1.अलबेरूनी

2.बाबर 

3.अबुल फजल

3.गुलबदन बेगम

उत्तर – 3

प्रश्न 03- मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रांथि कौन सी है ।

1.यकृत 

2.इन्सुलिन

3.पीयूष ग्रंथि

4.थायराइड ग्रंथि

उत्तर – 1

प्रश्न 04- लॉफिक गैस का रासायनिक नाम क्या है ।

1.कैल्शियम कार्बोनेट 

2.सोडियम क्लोराइड 

3.नाइट्रस ऑक्साइड

4.हाइड्रोजन क्लोराइड

उत्तर – 3

प्रश्न 05- योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है ।

1.उपराष्ट्रपति 

2.राष्ट्रपति 

3.लोकसभा अध्यक्ष

4.प्रधानमंत्री

उत्तर – 4

प्रश्न 06- निम्नलिखित में से कौन सा निष्क्रिय गैस है ।

1.आर्गन

2.ऑक्सीजन

3.क्लोरीन

4.नाइट्रोजन

उत्तर – 1

प्रश्न 07- कुत्ते को काटने से कौन सा रोग होता है । 

1.पीलिया

2.स्कर्वी

3.रेबीज 

4.कैंसर 

उत्तर – 3

प्रश्न 08- सरपंच बनने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ।

1.25 वर्ष

2.21 वर्ष 

3.28 वर्ष 

4.18 वर्ष 

उत्तर – 2

प्रश्न 09- भारत की खोज किसने की थी । 

1.सिकंदर ने

2.मार्को पोलो ने

3.वास्कोडिगामा ने

4.कोलंबस ने

उत्तर – 3

प्रश्न 10- महमूद गजनवी ने सोमनाथ मन्दिर पर कितनी बार लूटा ।

1.10 बार 

2.11 बार 

3.17 बार 

4.20 बार

उत्तर – 3

प्रश्न 11- संविधान सभा का अस्थाई अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया ।

1.महात्मा गाँधी

2.जवाहर लाल नेहरू 

3.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 

4.डॉ. सच्चिदानंद सिन्हा

उत्तर – 4

प्रश्न 12- सूर्य का प्रकाश पृथ्वी में पहुँचने पर कितना समय लगता है ।

1.100 सेकेण्ड

2.400 सेकेण्ड

3.500 सेकेण्ड

4.200 सेकेण्ड

उत्तर – 3

प्रश्न 13- मानव ने सर्वप्रथम किस धातु का प्रयोग किया था ।

1.चांदी का 

2.तांबा का

3.सोना का 

4.लोहा का 

उत्तर – 2

प्रश्न 14- कंचनजंघा पर्वत शिखर कहाँ स्थित है । 

1.उत्तराखंड

2.राजस्थान

3.सिक्किम 

4.गुजरात 

उत्तर – 3

प्रश्न 15- निम्नलिखित में से कौन सा गैस चूने के पानी को दूधिया कर देती है ।

1.ऑक्सीजन

2.हाइड्रोजन 

3.कार्बन डाइऑक्साइड

4.इनमे से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 16- भूमि में अधिक गहराई पर बोए गए बीज प्रायः अंकुरित नहीं  होते है , क्योंकि –

1.इन्हें प्रकाश नहीं मिलता है 

2.ये महान दबाव के अंतर्गत होते है 

3.इन्हें नाइट्रोजन नहीं मिलती है 

4.इन्हें वायु नहीं मिल पाती है 

उत्तर – 4

प्रश्न 17- टिंडन प्रभाव प्रकाश की कौन सी परिघटना को प्रदर्शित करता है।

1.प्रकाश का परावर्तन

2.प्रकाश का विक्षेपण

3.प्रकाश का प्रकीर्णन

4.प्रकाश का अपवर्तन

उत्तर – 3

प्रश्न 18- 12 जनवरी 2023 को स्वामी विवेकानंद की कौन सी जयंती मनाई गई ।

1.150 वीं

2.160 वीं

3.170 वीं

4.180 वीं

उत्तर – 2 Telegram General Knowledge Quiz with Answers 

प्रश्न 19- सलीम अली पक्षी अभ्यारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है।

1.जम्मू – कश्मीर 

2.उत्तराखंड

3.गोवा

4.गुजरात

उत्तर – 3

प्रश्न 20- जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपू्र्ण अंग निम्न में से कौन सा है ।

1.जड़

2.पुष्प

3.तना

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 2

प्रश्न 21- उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या की वृद्धि करने की शक्ति निम्न में से किसके पास है ।

1.संसद

2.भारत के राष्ट्रपति

3.मुख्य न्यायाधीश

4.प्रधानमंत्री

उत्तर – 1

प्रश्न 22- हल्दीघाटी के युद्ध में महाराणा प्रताप की सेना के सेनापति कौन थे ।

1.अमर सिंह 

2.शक्ति सिंह

3.हकीम खान

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 3

प्रश्न 23- सिमलीपाल जैव मंडल आरक्षित क्षेत्र निम्न में स किस राज्य में स्थित है।

1.छत्तीसगढ़

2.ओडिशा

3.झारखंड

4.गुजरात

उत्तर – 2

प्रश्न 24- भारत की सबसे लंबी तटरेखा वाला राज्य निम्न में से कौन सा है ।

1.गुजरात

2.आंध्र प्रदेश

3.गोवा

4.मध्य प्रदेश

उत्तर – 1

प्रश्न 25- राजस्थान में अवस्थित रावतभाटा नाभिकीय ऊर्जा केन्द्र की स्थापना किस देश के सहयोग से किया गया था ।

1.कनाडा

2.रूस

3.फ्रांस

4.अमेरिका

उत्तर – 1

SSC GD Mock Test (01-10) Click here 
पर्यावरण नोट्स पी.डी.एफ. Click here 
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: