SSC Stenographer GK Question 2023 : सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है ?

SSC Stenographer GK Question 2023 : सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है ?-

जय हिन्द दोस्तों क्या आप 2023 स्टैनोग्राफर की तैयारी करना चाहते है तो आपके लिए बहुत ही अच्छे और शानदार

समान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर ले कर आये है जो कि विगत गत प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है आप सभी को बता दू कि

इसमें कुल 20 प्रश्न होगे जो कि हर एक प्रतियोगी परीक्षा में पूछे गये है । दोस्तों आप परीक्षा से पहले एक बार अवश्य

पढ़े । बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न हो सकते है । अगर इसका पी.डी.एफ. पाना चाहते है तो आप हमारे नीचे दिये गये लिंक

पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनल से जुडे । यहाँ आपको सबसे पहले अपड़ेट मिल जाएगा । 

SSC Stenographer GK Question 2023 : सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है ?

SSC Stenographer GK Question 2023 : सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है ?
SSC Stenographer GK Question 2023 : सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है ?

प्रश्न 01 – मंगल की परिक्रमा कक्षा में जाने वाले प्रथम एशियाई देश का नाम बताइए ।

[a] जापान

[b] भारत

[c] चीन

[d] पाकिस्तान

उत्तर – भारत

प्रश्न 02 – किसकी खोज के लिए आंध्र प्रदेश में तुमलापल्ली विश्व के मानचित्र पर आ गया है ।

[a] सबसे बड़ी टंग्स्टन खानें

[b] सबसे बडी यूरेनियम खाने

[c] सबसे बडी़ कोयला खानें

[d] सबसे बड़ी अभ्रक (माइक) खानें

उत्तर – सबसे बड़ी यूरेनियम खाने

प्रश्न 03 – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मुख्यमंत्री के कार्यों को परिभाषित किया गया है ।

[a] अनु्च्छेद 166

[b] अनुच्छेद 167

[c] अनुच्छेद 163

[d] अनुच्छेद 164

उत्तर – अनुच्छेद 167

प्रश्न 04 – संसद के किसी सदन के दो सत्रों के बीच अंतराल किससे अधिक नहीं होना चाहिए ।

[a] तीन महीने

[b] नौ महीनें

[c] छः महीने

[d] बारह महीने

उत्तर – छ- महीनें

प्रश्न 05 – मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी ।

[a] बैरकपुर में

[b] कानपुर में

[c] मेरठ में

[d] झांसी में

उत्तर – बैरकपुर में

प्रश्न 06 – ब्रिटिश इंडिगो बागान मालिकों के अत्याचारों का वर्णन करने वाला प्रसिद्ध नाटक नीलदर्पण किसने लिखा ।

[a] प्रेमचंद

[b] बकिंम चंद्र चटर्जी

[c] सुब्रह्राण्यम भारती

[d] दीनबंधु मित्रों

उत्तर – दीनबंधु मित्रो

प्रश्न 08 – मौलाना अबुल कलाम आजाद ने 1912 में एक उर्दू साप्ताहिक अल- हिलाल शुरू किया , किन्तु सरकार द्वारा उस पर प्रतिबंध लगा दिए जाने के बाद अल-बलाग की स्थापना की ।

[a] 1913 में

[b] 1914 में

[c] 1916 में

[d] 1915 में

उत्तर – 1913 में

प्रश्न 09 – यह किसने कहा था इस समय मध्य रात्रि होने ही जब संसार सो रहा है , भारत जीवन तथा स्वतंत्रा के लिए जाग उठा है ।

[a] नेताजी सुभाषचंद्र बोस

[b] जवाहरलाल नेहरू

[c] महात्मा गांधी

[d] सी. राजगोपालाचारी

उत्तर – जवाहरलाल नेहरू

Interesting GK : ऐसी कौन सी चीज है जिसे हम जला भी सकते है खा भी सकते है और पी भी सकते है?

प्रश्न 10 – भारत में सबसे पहले आने वाले और  सबसे बाद में जाने वाले थे ।

[a] पुर्तगाली

[b] अंग्रेज

[c] फ्रांसीसी

[d] डच

उत्तर – पुर्तगाली

Read More : SSC GK Quiz 2023

प्रश्न 11 – पुर्तगाली यात्री वास्को डि गामा का कालीकट आने पर भव्य स्वागत करने वाले भारतीय राजा का नाम बताइए –
[a] असफ जाह इस्माइल मुल्क
[b] देवराय
[c] जमोरिन
[d] कृष्णदेवराय
उत्तर – जमोरिन
प्रश्न 12 – किस मुगल शाहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांरित कि ।
[a] जहाँगीर
[b] शाहजहाँ
[c] औरंगजेब
[d] बहादूर शाह
उत्तर – शाहजहां
प्रश्न 13 – दिल्ली में पुराना किला का निर्माण किस शासक के शासन काल में हुआ था।
[a] युधिष्टर
[b] हुमायूँ
[c] शेरशाह सूरी
[d] अकबर
उत्तर – हुमायूँ
प्रश्न 14 – तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था।
[a] महमूद गजनवी
[b] मुहम्मद गोरी
[c] कुतुबुद्दीन ऐबक
[d] अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर – मुहम्मद गोरी
प्रश्न 15 – मौर्य काल के दौरान शिक्षा का सबसे प्रसिद्ध केन्द्र निम्न में से कौन सा था ।
[a] उज्जैन
[b] नालंदा
[c] वल्लभी
[d] तक्षशिला
उत्तर – तक्षशिला

Read More : Special GK Book PDF Download For SSC Exams

प्रश्न 16 – भारतीय प्रतिक पर उत्कीर्ण सत्यमेव जयते लिखा गया है ।
[a] ऋग्वेद में
[b] मत्स्य पुराण में
[c] भगवद्गीता में
[d] मुण्डकोपनिषद् में
उत्तर – ऋग्वेद में
प्रश्न 17 – भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत केंद्रीय प्रशासनिक अधिकारण (कैट ) के निर्णय को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी जा सकती है ।
[a] 323 ए
[b] 329
[c] 343 सी
[d] 343 के
उत्तर – 323 ए

बेरोजगारी होगी खत्म डाक विभाग में 2 लाख पदों पर नई भर्ती को लेकर विज्ञापन New Post Office Bharti

प्रश्न 18 – आवास और शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार गंदी बस्तियों की सबसे अधिक संख्या निम्न में से किस राज्य में है ।
[a] उत्तर प्रदेश
[b] महाराष्ट्र
[c] पश्चिम बंगाल
[d] आंध्र प्रदेश
उत्तर – आंध्र प्रदेश
प्रश्न- सूर्य से पृथ्वी तक पहुँचने में प्रकाश को कितना समय लगता है ?
[a] 8 मिनट 16.6 सेकेंड
[b] 8 मिनट
[c] 8 सेकेंण्ड
[d] 12 मिनट
उत्तर – 8 मिनट 16.6 सेकेंड

Read More : SSC Stenographer Special GK Notes

प्रश्न 19 – आजकल सड़कों पर रोशनी के लिए प्रायः पीले लैंपो का प्रयोग किया जाता है उन लैंपों में निम्न में से किस गैस का प्रयोग किया जाता है ।
[a] सोडियम
[b] हाइड्रोजन
[c] निआन
[d] नाइट्रोजन
उत्तर – निऑन
प्रश्न 20 – जल में कठोरता किसकी उपस्थिति के कारण आ जाती है ।
[a] कैल्शियम तथा सोडियम के क्लोराइड
[b] कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा कार्बोनेट
[c] कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट
[d] कैल्शियम तथा सोडियम के कार्बोनेट
उत्तर – कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के क्लोराइड तथा सल्फेट

Join Telegram Group

मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएँ जाने तरीका

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: