SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK Quiz

 

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK Quiz (प्रैक्टिस सेट – 03) इसे

कुल 25 प्रश्न होगे । ये प्रश्न बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये जानते है ।

SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK Quiz (03)

SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK Quiz
SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK Quiz

प्रश्न 01- एलोरा में कैलाशनाथ मंदिर का निर्माण किसने किया था।

1.राजेन्द्र।

2.महेन्द्र वर्मन ।

3.कृष्ण ।

4.गोविन्दा ।

उत्तर – 3

प्रश्न 02-सातवाहन का सबसे बड़ा शासक कौन था ।

1.सिमुक

2.हाला

3.गौतमीपुत्र शतकर्णी

4.शातकर्णी ।

उत्तर –3

प्रश्न 03- किस खेल में बुल्स आई शब्द का प्रयोग किया जाता है।

1.पोलो

2.शूटिंग

3.बास्केट बॉल

4.बॉक्सिंग

उत्तर – 2

प्रश्न 04-ई-बैंकिंग में ई अक्षर क्या घोतक करता है।

1.अनिवार्य बैकिंग

2.इलेक्ट्रॉनिक बैकिंग

3.आर्थिक बैकिंग

4.विस्तार बैकिंग

उत्तर – 2

प्रश्न 05-स्टार्च का शर्करा में परिवर्तन होना किसके लिए अनिवार्य है ।

1.रंध्री संघटन

2.रंध्री द्वारा

3.रंध्री संवृत्त

4.रंध्री संवर्धन

उत्तर – 2

प्रश्न 06- निम्नलिखित किस देश में संघीय न्यायालय के न्यायाधीशों का चयन संघीय विधान मंडल के दोनों सदनों द्वारा किया जाता है।

1.स्विट्जरलैंड

2.कनाडा

3.जर्मनी

4.ए और सी दोनों

उत्तर – 4

प्रश्न 07-विद्युत शक्ति की इकाई क्या है ।

1.वोल्ट

2.किलोवॉट घंटा

3. वॉट 

4.एम्पियर

उत्तर – 3

प्रश्न 08-लोहे का सबसे शुद्ध वाणिज्यिक रूप क्या है।

1.कच्चा लोहा

2.जंगरोधी इस्पात

3.इस्पात

4.पिटवाँ लोहा

उत्तर – 4

प्रश्न 09- सूर्य का प्रकाश हमारे पास लगभग कितने समय में पहुँचता है ।

1.8 मिनट

2.6 मिनट

3.2 मिनट

4.4 मिनट

उत्तर – 1

प्रश्न 10-1757 में प्लासी के युद्ध में सिराज-उद्-दौला के साथ किसने विश्वसघाट किया था।

1.हैदरअली

2.मीर जाफर

3.मीर कासिम

4.अवध के नवाब

उत्तर – 2

प्रश्न 11-तारो का रंग किस पर निर्भर करता है।

1.रेडियस

2.वायुमंडलीय दाब

3.तापमान

4.दूरी

उत्तर – 3

प्रश्न 12-प्रकाशीय फाइबर किस सिद्धांत पर कार्य करता है।

1.अपवर्तन

2.व्यतिकरण

3.प्रकीर्णन

4.पूर्ण आंतरिक परावर्तन

उत्तर – 4

प्रश्न 13-पशुपालन के साथ खेती को क्या कहा जाता है।

1.मिश्रित खेती

2.डेरी फार्मिंग

3.मिश्रित कृषि

4.ट्रक कृषि

उत्तर – 1

प्रश्न 14-क्रिस्कोग्राफ का आविष्कार किसने किया था।

1.एस.एन. बोस

2.पी.सी. राय

3.जे.सी.बोस

4.पी.सी. महालनोबिस

उत्तर- 3

प्रश्न 15-प्रसिद्ध पुस्तक मालगुड़ी डेज का लेखक निम्नलिखित में से कौन है ।

1.वी.एस. नायपॉल

2.दीपक चोपडा

3.रवीन्द्रनाथ टैगोर

4.आर. के. नारायन

उत्तर – 4

प्रश्न 16-रडार का प्रयोग किसलिए किया जाता  है ।

1.निगम्न पनडुब्बियों का पता लगाना

2.रेडियो रिसीवर से सिग्नल प्राप्त करना

3.दूरस्थ वस्तुओं की पहचान करना और उनका पता लगाना

4.तुल्यकाली उपग्रह का पता लगाना

उत्तर – 3

प्रश्न 17-वायुयान और रॉकेट बनाने के लिए कौन सी धातु प्रयोग की जाती है।

1.सीसा

2.निकल

3.एलुमिनियम

4.ताँबा

उत्तर- 2

प्रश्न 18-कीन्सवादी उपभोग फलन किसके बीच संबंध दर्शाता है ।

1.कुल उपभोग और कुल आय

2.कुल उपभोग और ब्याज दर

3.कुल उपभोग और सामान्य मूल्य स्तर

4.कुल उपभोग और कुल जनसंख्या

उत्तर – 1

प्रश्न 19- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष कौन थी।

1.कमला देवी चट्टोपाध्याय

2.सरोजिनी नायडू

3.एनी बेसेंट

4.राजकुमारी अमृत कौर

उत्तर – 3

प्रश्न 20-ब्रिटिश क्राउन ने ईस्ट इंडिया कंपनी से भारत पर प्रभुसत्ता किस वर्ष में प्राप्त की ।

1.1859

2.1860

3.1857

4.1858

उत्तर – 3

प्रश्न 21-भारत में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की प्रथम प्रेसीडेंसी कहाँ थी।

1.मद्रास

2.हुगली

3.सूरत

4.मसुलीपट्टनम

उत्तर – 3

प्रश्न 22-भारत में चिश्ती व्यवस्था की स्थापना किसने की थी।

1.निजामुद्दीन औलिया

2.सलीम चिश्ती

3.शेख मुइनुद्दीन चिश्ती

4.हमीदुद्दीन नागौरी

उत्तर – 3

प्रश्न 23- रामकृष्ण मिशन (1896 ई.) की स्थापना किसने की थी।

1.रामकृष्ण परमहंस

2.नरेन्द्रनाथ दत्त (स्वामी विवेकानंद)

3.गोपालकृष्ण गोखले

4.ईश्वरचंद्र विद्यासागर

उत्तर – 2

प्रश्न 24-जिस पुस्तक में दुर्लभ पादपों के बारे में सूचना है, उसे क्या कहते है ।

1.नीली पुस्तक

2.हरी पुस्तक

3.लाल पुस्तक

4.पीली पुस्तक

उत्तर – 3

प्रश्न 25- भारत की सूचना प्रौद्योगिकी राजधानी किसे कहते है।

1.बेंगलुरू

2.मुम्बई

3.कोचीन

4.कोयम्बटूर

उत्तर – 1

SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK Quiz 02 Click here
SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK  Notes PDF Click here
Physics MCQ in Hindi Click here

SSC Multi Tasking Staff MTS & Havaldar GK Quiz

error: Content is protected !!