SSC Multi Tasking Staff GK Question 2023 : रतौंधी नामक बीमारी किस विटामिन की कमी से होती है ?
: अगर आप 2023 के परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है तो आपके लिए आज का इस लेख में बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न
उत्तर ले कर आये है जो कि प्रतियोगी परीक्षा के बहुत ही महत्वपूर्ण है दोस्तो आप सभी को बता दू कि इसमें कुल 10
प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न विगत गत प्रतियोगी परीक्षा मे बार बार पूछे गये है और आने वाले एसएससी एम.टी.एस.
के परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हो सकते है ।
SSC Multi Tasking Staff GK Question 2023 : रतौंधी नामक बीमारी किस विटामिन की कमी से होती है ?
प्रश्न 01– खट्टे दूध में कौन सा अम्ल पाया जाता है ।
(A) लैक्ट्रिक अम्ल
(B) ग्लूटेमिक अम्ल
(C) टार्टरिक अम्ल
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: लैक्ट्रिक अम्ल ( लैक्ट्रिक अम्ल खट्टे दूध में उपस्थिति रहता है । इसके मांसपेशियों में एकत्र होने के कारण रुकावट का अनुभव होता है ।
प्रश्न 02– रतौंधी नामक बिमारी किस विटामिन की कमी से होती है ।
(A) विटामिन सी
(B) विटामिन के
(C) विटामिन ए
(D) विटामिन बी2
Answer: विटामिन सी ( खाद्य पदार्थों में दवा बनाने में धातुओं को साफ करने तथा कपड़ा उद्योग में खट्टे खाद्य
पदार्थ बनाने में ऐसीटोन बनाने में विलायक के रूप में फलों को संरक्षित करने में जीवाणु नाशक के रूप में चमड़ा
व्यवसाय थे । संचायक बैट्री बनाने में विस्फोटक निर्माण में रंग एंव औषधि निर्माण में पेट्रोलियम शोधन में ।
प्रश्न 03-एंग्लो इंडियन के कितने सदस्यों को राष्ट्रपति नामित करता है ।
(A) 2
(B) 12
(C) 10
(D) 15
Answer: 02 ( लोकसभा की अधिकतम संख्या 552 निर्धारित की गई है इसमें से 530 राज्यों के प्रतिनिधि 20 संघ राज्य क्षेत्रों के प्रतिनिधि होते है एंग्लो इंडियन समुदाय के दो सदस्यों को राष्ट्रपति नामित या नाम निर्देशित करता है ।
प्रश्न 04– कौन सा अनुच्छेद संसद को यह अधिकार देता है कि वह सशस्त्र बलो, अर्ध सैनिक बलों, पुलिस बलो, खुफिया एजेंसियों एवं अन्य के मूल अधिकारों पर युक्ति प्रतिबंध लगा सके ।
(A) अुच्छेद 35
(B) अनुच्छेद 31
(C) अनुच्छेद 32
(D) अनुच्छेद 33
Read More : SSC MTS Special Notes PDF Download
Answer: अनुच्छेद 33 ( अनुच्छेद 33 में संसद को यह अधिकार होता है कि वह सशस्त्र बलों , अर्ध सैनिक बलो, पुलिस बलों, खुफिया एजेंसियों एवं अन्य के मूल अधिकारों पर युक्ति-युक्त प्रतिबंध लगा सके ।
प्रश्न 05– राज्य की नीति के निदेशक तत्वों का उल्लेख संविधान के किन अनुच्छेदों के मध्य है ।
(A) अनुच्छेद 36-51
(B) अनुच्छेद 35-52
(C) अनुच्छेद 40-45
(D) अनुच्छेद 48-95
Answer: अनुच्छेद 36-51 ( राज्य की नीति तत्वों का उल्लेख संविधान के भाग चार के अनुच्छेद 36 से 51 तक में
किया गया है यह विचार 1937 में निर्मित आयरलैंड के संविधान से लिया गया है । आयरलैण्ड के संविधान ने इन तत्वों
को स्पेन के संविधान से ग्रहण किया । ग्रेनविल ऑस्ट्रिन ने निर्देशक तत्वों और मूल अधिकारों को संविधान की आत्मा
कहा है ।

क्या आप जानते है –किस फल का बीज बिच्छु के जहर को तुरंत खत्म कर देता है
प्रश्न 06– प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ किया गया था ।
(A) पाटलिपुत्र में
(B) बलभी में
(C) वाराणसी में
(D) वैशाली में
Answer: पाटलिपुत्र में ( प्रथम जैन संगीति का आयोजन पाटलिपुत्र में 322 ई. पू. में हुआ था इसकी अध्यक्षता
स्थूलभद्र ने की थी । द्तीय जैन संगीति का आयोजन वलभी में 512 ई. पू. में हुआ था । इसकी अध्यक्षता देवर्धि
क्षमाश्रवण ने की थी ।
Read More : SSC MTS Special Quiz 2023
प्रश्न 07– भारत में सर्वाधिक अनुसूचित जाति वाला राज्य उत्तर प्रदेश है और दूसरा स्थान पर कौन सा है ।
(A) बिहार
(B) तमिलनाडू
(C) पश्चिम बंगाल
(D) आन्ध्र प्रदेश
Answer: आन्ध्र प्रदेश ( सर्वाधिक अनुसूचित जाति जनसंख्या वाले राज्य है उत्तर प्रदेश , पश्चिम बंगाल, बिहार, तमिलनाडू , आंध्र प्रदेश)
प्रश्न 08– आपातकाल की उद्घोषणा करने या जारी रखने के लिये विशेष बहुमत का प्रावधान निम्नलिखित में से किस संविधान संशोधन के तहत किया गया था ।
(A) 44 वें संविधान संशोधन
(B) 42वें संविधान संशोधन
(C) 32 वें संविधान संशोधन
(D) 52 वें संविधान संशोधन
Answer: 44 वें संविधान संशोधन ( आपातकाल की उद्घोषणा करने अथवा इसे जारी रहने का प्रस्ताव संसद के दोनों
सदनों द्वारा विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है । इस विशेष बहुमत का प्रावधान 1978 के 44 वें संविधान
संशोधन अधिनियम द्वारा किया गया । इससे पूर्व ऐसा प्रस्ताव संसद के साधारण बहुमत द्वारा पारित हो सकता था ।
प्रश्न 09– निम्नलिखित में से किस अभिलेख को रानी का अभिलेख के नाम से भी जाना जाता है ।
(A) रुस्मिनदेई अभिलेख
(B) सहगौरा अभिलेख
(C) काल्सी अभिलेख
(D) कौशांबी अभिलेख
Answer: कौशांबी अभिलेख ( अशोक के सभी अभिलेखों का विषय प्रशासनिक था जबकि रुम्मिनदेई अभिलेखे का
विषय आर्थिक था । अशोक के 14 वृहत शिलालेख तथा 7 स्तंभ प्राप्त हुए है । सबसे छोटा स्तंभ लेख रुम्मिनदेई तथा
सबसे बडा़ 7 वाँ अभिलेख है ।
प्रश्न 10– अनहैप्पी इंडिया नामक पुस्तक के लेखक कौन है ।
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) दादा भाई नौरोजी
(C) मोतीलाल नेहरू
(D) लाला लाजपत राय
Answer: लाला लाजपत राय ( लाला लाजपत राय जिन्हें लोग प्रायः शेर पंजाब 1920 ई. में
कलकत्ता के विशेष अधिवेशन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने वे अनहैप्पी इंडिया के लेखक थे ।
Read Also : SSC MTS Previous Years Paper PDF
इन 5 कामों में अंधा पैसा है There is blind money in these 5 works