SSC Multi Tasking Staff Exam Question GK paper Quiz

जय  हिन्द दोस्तों आइये जानते है SSC Multi Tasking Staff Exam Question GK paper Quiz (प्रैक्टिस सेट -09) इसमें कुल

25 प्रश्न है । तथा ये प्रश्न SSC MTS  के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तो आइये

जानते है ।

SSC Multi Tasking Staff Exam Question GK paper Quiz 09

SSC Multi Tasking Staff Exam Question GK paper Quiz
SSC Multi Tasking Staff Exam Question GK paper Quiz

प्रश्न 01 – वर्ष 1906 में मुस्लिम लींग की स्थापना कहाँ हुई थी।

1.ढाका

2.अलीगढ़

3.कराची

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 02- सामान्य नेत्र के लिए सुस्पष्ट दृष्टि की दूरी कितनी होती है।

1.37.5 सेमी

2.12.5 सेमी.

3.50 सेमी.

4.25 सेमी.

उत्तर – 4

प्रश्न 04- भारत में उर्वरक का पहला कारखाना कहाँ लगाया गया था।

1.आसनसोल में

2.सिंदरी

4.रानीपेट

5.अल्वाए

उत्तर – 2

प्रश्न 05- भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है , यह निम्नलिखित में से किस वाक्यांश में व्यक्त है ।

1.सामाजिक न्याय

2.व्यक्तियों की मर्याद

3.स्थिति की समता

4.आस्था और पूजा की स्वतंत्रता

उत्तर – 4

प्रश्न 06- गाय के दूध का रंग , थोड़ा पीलापन, किसकी उपस्थिति के कारण होता है।

1.राइबोफ्लोविन

2.जैंथोफिल

3.कैरोटिन

4.राइब्यूलोस

उत्तर – 3

प्रश्न 07- किस देश का संविधान ऐसा है जो संसदीय तथा राष्ट्रपति प्रणाली की सरकारों का मिश्रण है ।

1.यू.एस.ए. (सं.रा.अ.)

2.जर्मनी

3.फ्रांस

4.ग्रेट ब्रिटेन

उत्तर – 2

प्रश्न 08- दो नदियों के बीच की भूमि को क्या कहते है ।

1.प्राकृतिक तटबंध

2.गुंफित सरिता

3.जलोढ़ शंकु

4.दोआब

उत्तर – 4

प्रश्न 09- भारत का उच्चतम न्यायालय, राष्ट्रपति को विधिक, सार्वजनिक या संवैधानिक महत्व के मामले में परामर्श देता है, वे सम्बन्धित है ।

1.धारा – 148

2.धारा  – 129

3.धारा – 143

4.धारा – 147

उत्तर – 3

प्रश्न 10-भारत में सर्वाधिक साक्षर केन्द्र-शासित प्रदेश कौन सा है ।

1.चंडीगढ़

2.पांडिचेरी

3.लक्षद्वीप

4.दिल्ली

उत्तर – 3

प्रश्न 11-निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा अनुकूल नही है ।

1.विटामिन सी – स्कर्वी

2.विटामिन के – रक्त-स्कंदन

3.विटामिन ए – रतौंधी

4.विटामिन ई – रिकेट्स

उत्तर – 4

प्रश्न 12- कानून के नियम का अतिक्रमण अधिकतर कहाँ से होता है।

1.जाँच और संतुलन की कमी

2.अधिशासियों को अर्धन्यायिक अधिकार

3.सीमित मताधिकार

4.प्रत्यायोजित विधि-निर्माण

उत्तर – 1

प्रश्न 13 – तीर्थयात्रियों का राजकुमार किसे माना जाता है।

1.प्लूटार्च

2.फा-ह्राान

3.ह्रेनत्सांग

4.ई-त्सिंग

उत्तर – 3

प्रश्न 14- उस मुगल शहजादे का नाम बताइए, जिसने भगवद्गीता का फारसी में अनुवाद किया था।

1.दारा शुकोह

2.खुसरो

3.सुलैमान शुकोह

4.मुराद

उत्तर – 1

प्रश्न 15- स्प्रेडशीट प्रक्रिया -सामग्री के अनुप्रयोग में उपलब्ध आंकड़ा-समष्टि की सबसे छोटी इकाई का क्या नाम है।

1.रो

2.सेल

3.ब्लॉक

4.पिक्सेल

उत्तर – 2

प्रश्न 16- प्राचीन भारत में जिस शल्य-चिकित्सा का प्रयोग  किया जाता था, वह निम्नलिखित में से किस विद्वान की रचना में उपलब्ध है ।

1.अत्रेय

2.सुश्रुत

3.वाणभट्ट

4.चरक

उत्तर –2

प्रश्न 17- चंद्र सतह पर एक प्रेक्षक को , दिन के समय , आकाश दिखाई देगा –

1.काला

2.नीला

3.हल्का नीला

4.नारंगी

उत्तर –1

प्रश्न 18-ऑस्ट्रेलिया में प्रभंजन (हरीकेन) का एक अन्य नाम है ।

1.बागुइओ

2.टाइफून

3.विल्ली-विल्ली

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर –3

प्रश्न 19-भारत के कितने राज्यों से समूह तटरेखा संलग्न है ।

1.7

2.8

3.9

4.10

उत्तर – 3

प्रश्न 20-मिनामाता महामारी जिसके कारण 1965 में जापान में अनेक लोग मरे थे । पानी में इस प्रदूषण के कारण हुई ।

1.सीसा

2.पारद

3.फ्लुओराइड

3.डी.डी.टी.

उत्तर –2

प्रश्न 21-काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ पर स्थित है।

1.हरियाणा

2.छत्तीसगढ़

3.असम

3.गुजरात

उत्तर – 3

प्रश्न 22-हास्य-गैस का रासायनिक स्वरूप है ।

1.नाइट्रिक ऑक्साइड

2.हाइड्रोजन क्लोराइड

3.नाइट्रस ऑक्साइड

4.सल्फर डाइऑक्साइड

उत्तर –3

प्रश्न 23-निम्नलिखित में से कौन सा ईंधन न्यूनतम पर्यावरणीय प्रदूषण उत्पन्न करता है।

1.डीजल

2.हाइड्रोजन

3.कैरोसिन

4.कोयला

उत्तर –2

प्रश्न 24- एक वृक्ष की आयु का पता किसके द्वारा लगाया जा सकात है।

1.इसकी ऊँचाई माप कर

2.वार्षिक वलयों की गिनती करके

3.शाखाओं की संख्या गिन कर

4.आयु मापने का कोई तरीका नहीं है 

उत्तर -2

प्रश्न 25-राज्य में जिला न्यायाधीशों की नियुक्ति किनके द्वारा की जाती है ।

1.राज्य का महाधिवक्ता (एडवोकेट जनरल)

2.राज्य की मंत्रि-परिषद्

3.राज्यपाल

4.उच्च न्यायलय के मुख्य न्यायाधीश

उत्तर –3

SSC Multi Tasking Staff Exam Question GK paper Quiz 07 PDF Click here
RRB Group D GK Quizzes Practice Set 11 Click here
SSC Notes PDF Click here
error: Content is protected !!