SSC MTS Top Question Quiz in Hindi 2023 : जय हिन्द मेरे प्रिय दोस्तों आज के इस टॉपिक में हम SSC
MTS Top Question Quiz in Hindi 2023 प्रैक्ट्रिस सेट सीरिज हमारे द्वारा शुरू किया गया है यह बिल्कुल फ्री है
आपको बता दू कि इमसें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न चुन चुन कर लिये गये है यह प्रश्न परीक्षा की दृष्टि से
अति महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में एक बार आप परीक्षा से पहले अवश्य पढ़े । रासायनिक
ऊर्जा से प्रकाश व ऊष्मा ऊर्जा में बदलता है – मोमबत्ती । विद्युत मोटर – यह विद्युत ऊर्जा से यांत्रिक ऊर्जा में बदलता
है । डीजल इंजन – यह रासायनिक ऊर्जा से यांत्रिक ऊर्जा में बदलता है । इलेक्ट्रिक पंखा – यह वैद्युत ऊर्जा से यांत्रित
ऊर्जा में बदलता है। डायनमो – यह यांत्रिक ऊर्जा से वैद्युत ऊर्जा में बदलता है । स्टीम इंजन यह ऊष्मा से यांत्रिक ऊर्जा
में बदलता है । प्रकाश संश्लेषण – यह सौर ऊर्जा से रासायनिक ऊर्जा में बदलता है । सितार – यह यांत्रिक ऊर्जा से
ध्वनि ऊर्जा में बदलता है । स्टीम इंजन – यह ऊष्मा ऊर्जा से यांत्रिक ऊर्जा में । प्रकाश संश्लेषण – यह सौर ऊर्जा से
रासायनिक ऊर्जा में ।
SSC MTS Top Question Quiz in Hindi 2023
प्रश्न 01- राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है।
1.चेन्नई में
2.हैदराबाद में
3.बेंगलुरू में
4.दिल्ली में
उत्तर – 2
प्रश्न 02- एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते है ।
1.वित्त मंत्री के
2.आर.बी.आई. गवर्नर के
3.वित्त सचिव के
4.मुख्य आर्थिक सलाहकार के
उत्तर – 1
प्रश्न 03- भारतीय विश्वविद्यालय अधिनियम किसने लागू किया ।
1.लॉर्ड कर्जन
2.लॉर्ड मिन्टो
3.लॉर्ड रिपन
4.लॉर्ड मोरेले
उत्तर – 1
प्रश्न 04- कृषि को स्थानीय समुदाय की आय, जीविका और अवसर का उपकरण होना चाहिए, यह कथन किसने कहा था ।
1.डॉ. माधवन नायर
2.डॉ. मनमोहन सिंह
3.डॉ. अब्दुल कलाम
4.डॉ. एम.एस. स्वामिनाथन
उत्तर – 1
प्रश्न 05- वायु में नाइट्रोजन गैस के लिए प्रतिस्थापित निष्क्रिय गैस कौन सी है जिसका प्रयोग गहरे समुद्र में गोताखोरो द्वारा किया जाता है ।
1.निओन
2.आर्गन
3.क्रिप्टेन
4.हीलियम
उत्तर – 4
प्रश्न 06- सरकार की संसदीय प्रणाली का अन्य संक्रमणीय गुण निम्नलिखित में से कौन सा है ।
1.संविधान की लोचशीलता
2.कार्यपालिका और विधानमंडल का संयोजन
3.न्यायपालिका की सर्वोच्चता
4.संसदीय संप्रभुता
उत्तर – 2
प्रश्न 07- रणजी ट्रॉफी के विजेता एवं शेष भारत की टीम के मध्य खेला जाने वाला क्रिकेट कप मैच कहलाता है ।
1.विजय हजारे ट्रॉफी
2.दलीप ट्रॉफी
3.देवधर ट्रॉफी
4.ईरानी ट्रॉफी
उत्तर – 4
प्रश्न 08- राज्य सभा का सदस्य बनने के लिए न्यूनतम आयु होनी चाहिए ।
1.35 वर्ष की आयु
2.30 वर्ष की आयु
3.न्यूनतम आयु जो भारत के उप-राष्ट्रपति के लिए वांछित है
4.25 वर्ष की आयु
उत्तर -2
प्रश्न 09- संविधान के अनुच्छेद 243 B(1) प्रत्येक राज्य में पंचायत के गठन का प्रावधान करता है । इस अनुच्छेद में पंचायत का स्तर जो संदर्भित किया गया है ।
1.गाँव एवं जिला स्तर
2.गाँव, मध्यवर्ती एवं जिला स्तर
3.केवल गाँव स्तर
4.केवल जिला स्तर
उत्तर – 2
प्रश्न 10- दिल्ली सल्तनत का एक प्रसिद्ध कवि जिसे हिन्दुस्तान का तोता की उपाधि से नवाजा गया ।
1.जिया – उद्दीन बरानी
2.उत्बी
3.अलबेरूनी
4.अमीर खुसरो
उत्तर – 4
प्रश्न 11- ऊपरी वातावरण में ओजन परत का क्षय मुख्यतः निम्न के उत्सर्जन के कारण होता है ।
1.गैर – जला हुआ हाइड्रोकार्बन
2.क्लोरोफ्यूरोकार्बन
3.ग्रीनहाउस गैसेस
4.पराबैगनी विकिरण
उत्तर – 2
प्रश्न 12- पेशवा बाजी राव द्तीय को पराजित करने वाला ब्रिटिश जनरल कौन था ।
1.किचेनर
2.मैलकम
3.औट्स
4.एल्फिन्स्टोन
उत्तर – 2
प्रश्न 13- भारतीय संविधान में राज्य नीति के निर्देशक सिद्धान्त को किस भाग में इंगित किया गया है।
1.भाग 1
2.भाग 3
3.भाग 4
4.भाग 5
उत्तर – 3
प्रश्न 14- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के अनुसार अध्यादेश, जो कि वही बल एंव प्रभाव रखेगा जैसे कि संसद में पारित एक अधिनियम , के उद्घोषणा करने की शक्तियाँ किसे प्रदान की गई है ।
1.भारत के राष्ट्रपति
2.भारत के प्रधानमंत्री
3.राष्ट्रपति की सलाह पर प्रधानमंत्री
4.भारत का सर्वोच्च न्यायालय
उत्तर – 1
प्रश्न 15- भारत के लिए पहली बार समुद्री मार्ग की खोज किसने की थी ।
1.ब्रिटिश
2.फ्रान्स
3.डच
4.पुर्तगाली
उत्तर – 4
प्रश्न 16- 2010 फीफा फुटबॉल विश्व कप फाइनल मैच इनमे से किसके बीच खेला गया था।
1.स्पेन और ब्राजील
2.स्पेन और नीदरलैंड
3.स्पेन और जर्मनी
4.ब्राजील और जर्मनी
उत्तर – 2
प्रश्न 17- महात्मा गाँधी सन् 1915 में कहाँ से भारत लौट आये थे ।
1.ऑस्ट्रेलिया से
2.इंग्लैण्ड से
3.दक्षिण अफ्रीका
4.इंग्लैण्ड
उत्तर – 3
प्रश्न 18- सिन्धु घाटी की सभ्यता को इनमे से किसमें विशिष्टता हासिल थी ।
1.शिल्पकारिता
2.नगर योजना
3.स्थापत्य
4.शाही सरकार
उत्तर – 2
प्रश्न 19- बुद्ध ने अपना प्रथम धर्मोपदेश इनमें से कहाँ दिया था।
1.लुम्बिनी में
2.सारनाथ में
3.गया में
4.सांची में
उत्तर -2
प्रश्न 20- किसने घोषणा की कि स्वराज मेरा जन्मसिन्ध अधिकार है ।
1.महात्मा गाँधी
2.सुभाष चन्द्र बोस
3.लाल लालाजपत राय
4.बाल गंगाधर तिलक
उत्तर – 4
प्रश्न 21- मैक मोहन लाइन द्वारा कौन सा देश पृथक हुआ है।
1.भारत और पाकिस्तान
2.भारत और अफगानिस्तान
3.भारत और चीन
4.भारत और नेपाल
उत्तर – 3
प्रश्न 22- प्रसिद्ध रॉक गार्डन कहाँ स्थित है।
1.शिमला में
2.देहरादून में
3.चंडीगढ़
4.नई दिल्ली
उत्तर – 3
प्रश्न 23- संसद के ऊपरी सदन का नाम है ।
1.राज्य सभा
2.विधान सभा
3.लोक सभा
4.विधान परिषद
उत्तर- 1
प्रश्न 24- राइट बंधु इनमें से किस आविष्कार के लिए जाने जाते है ।
1.स्टीम इंजन
2.एयरक्राफ्ट
3.सबमेरिन
4.स्पेस रॉकेट
उत्तर – 2
प्रश्न 25- उस रोग का नाम बताएँ, जो मच्छरों से नहीं फैलता है ।
1.घेघा
2.डेगू
3.मलेरिया
4.पीत ज्वर
उत्तर – 1
SSC MTS Quiz + PDF | Click here |
10 वी पास से निकली भर्ती यहाँ से देखें | क्लिक करें |
इन तरीकों से पैसा कमाये आप यहाँ से जाने – क्लिक करें