SSC MTS Top Current Affairs in Hindi 2023

SSC MTS Top Current Affairs in Hindi 2023 ‘जय हिन्द मेंरे प्रिय साथियों आइये जानते है हम आज के इस

टॉपिक में एसएससी एमटीएस के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स के बारे में ये सभी प्रश्न एसएससी एमटीएस.

परीक्षा के लिए बहुत ही महतपूर्ण होगे आप जानते है ही है कि SSC MTS Top Current Affairs in Hindi 2023 में

करंट अफेयर्स से भी प्रश्न पूछे जायेगे एक बार आप परीक्षा से  पहले जरूर पढे । तो आइये जानते है । रेलवे बोर्ड के नए

चेयरमैन और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- अनिल कुमार लाहोटी । इंडियन आर्मी ने पहले 3-डी प्रिंटेड

हाउस का उद्दाटन किस शहर में किया है  – अहमदाबाद में । इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में हाल ही में किसने शपथ

ली है – बेजामिन नेतन्यहू ने । रेलवे ने किस वर्ष तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के लिए योजना की

शुरूआत की है – 2030 तक । इस बारप्रवासी भारतीय सम्मान अवार्ड कितने लोगों को दिया जाएगा  – 27 लोगो को

किस राज्य / केन्द्रशासित प्रदेश ने पहली बार जनजातीय शीतकालीन महोत्सव आयोजित किया गया है – जम्मू

कश्मीर । किस केन्द्रीय मंत्री द्वार अमृत महोत्सव पोंडकास्ट लॉन्च किया गया है – जीके रेड्डी ने । किस मंत्रालय

द्वारा हरियाली महोत्सव आयोजित किया गया है  – पर्यावरण मंत्रालय ने । किसे राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड का प्रबंध

निदेशक नियुक्त किया गया है  – मीनेश सी शाह । किस ने हिमाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की

है – सुखविंदर सिंह ने । विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किस को मुख्य वैज्ञानिक के रूप में नामित किया है  – जेरेमी फरार 

 

SSC MTS Top Current Affairs in Hindi 2023

 

प्रश्न 01भारतीय अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव कहाँ आयोजित किया जाएगा ।

उत्तर – भोपाल में

प्रश्न 0239 वें संस्करण में भारत के साथ कौन से देश की नौसेना IND-INDO CORPAT नामक युद्ध अभ्यास में भाग ले रही है । 

उत्तर – इंडोनेशिया ।

प्रश्न 3किस देश ने महिलाओं के हस्ताक्षर वाला पहला बैंकनोट छापा है ।

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न 04किस राज्य ने अपना स्वंय का जलवायु परिवर्तन मिशन शुरू किया है ।

उत्तर- तमिलनाडू

प्रश्न 05किस राज्य सरकार ने ओपन एयर संग्रहालय विकसित करने की घोषणा की है ।

उत्तर – कर्नाटक

प्रश्न 06किस शहर में मुख्या सचिवों के पहले राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा ।

उत्तर – धर्मशाला

प्रश्न 07नासा के परसेवरेंस रोवर ने किस ग्रह की सतह पर कार्बनिक पदार्थ की खोज की है ।

उत्तर – मंगल की

प्रश्न 08भारत और किस देश के तट रक्षकों ने समु्द्री संबंधोॆ के लिए संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास किया है ।

उत्तर – अमेरिका

प्रश्न 09हाल ही में किस राज्य में विश्व स्पाइस कांग्रेस का 14 वां संस्करण आयोजित किया जाएगा ।

उत्तर – महाराष्ट्र

प्रश्न 10इंडियन नेवल एयर स्कवाड्रन 324 को कहाँ पर कमीशन किया गया है।

उत्तर – विशाखापत्तनम में

प्रश्न 11हाल ही में किस राज्य के उप मुख्यमंत्री द्वारा बंदे मातरम पहल शुरू कि गई है ।

उत्तर – महाराष्ट्र में

प्रश्न 12हाल ही में किस राज्य सरकार ने ग्रामीण पिछवाड़े सुअर पालन योजना की शुरूआत की है ।

उत्तर – मेघालय

प्रश्न 13हाल ही में किस केंद्रीय मंत्री ने भारत की पहली सेलाइन वाटर लालटेन रोशनी का शुभारंभ किया है ।

उत्तर – जितेन्द्र सिंह

प्रश्न 14केंद्रीय खादी ग्रामोद्योग आयोग ने किस राज्य का पहला रेशम यार्न उत्पादन केंद्र स्थापित किया है ।

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न 15हाल ही में किस राज्य ने अक्टूबर 2023 में 37 वें राष्ट्रीय खेल की मेजबानी करने की घोषणा की है ।

उत्तर – गोवा में

प्रश्न 16जनजातिय विश्वकोश जारी करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बन गया है ।

उत्तर – ओडिशा

प्रश्न 17हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने किस शहर में 108 फिट ऊँची स्टैच्यू ऑफ प्रॉस्पेरिटी का अनावरण किया है ।

उत्तर- बेगलूरू

प्रश्न 18हाल ही में किस राज्य सरकार ने बुंदेलखंड क्षेत्र के पहले टाइगर रिजर्व को मंजूरी दी है ।

उत्तर – उत्तर प्रेदश

प्रश्न 19हाल ही में किस देश की पहली ऑनलाइऩ ई-टैक्सी सेवा शुरू की गई है ।

उत्तर – केरल

प्रश्न 20किस राज्य सरकार द्वारा जनजातिय क्षेत्रों में हर घर ऊर्जा उत्सव आयोजित किया गया है।

उत्तर – महाराष्ट्र
प्रश्न 21कौन सा राज्य हिंदी में मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा देेने वाला पहला राज्य बना है ।
उत्तर- मध्य प्रेदश
प्रश्न 22हाल ही में IWF विश्व चैंपियनशिप में 49 किलो महिला वर्ग में मीराबाई चानू ने कौन सा पदक जीता है ।
उत्तर – रजत
प्रश्न 23हाल ही में फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की शीर्ष 25 सबसे अधिक भुगतान पाने वाली महिला एथलीटी में किसने जगह बनाई है ।
उत्तर – पीवी सिंधु
प्रश्न 24हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के लिए भारतीय रुपये का उपयोग करने के लिए श्रीलंका और कौन सा देश सहमत हुए है .
उत्ततर – रूस
प्रश्न 25हाल ही में किसे दक्षिण एशिया में 2024 पेरिस ओलंपिक प्रसारण का अधिकार मिला है।
उत्तर – Viacomis
प्रश्न 26हाल ही में इंटरनेशनल स्पेस रजिस्ट्री ने किसके नाम पर एक तारे का नामकरण किया है । 

उत्तर – अटल बिहारी वाजपेयी

प्रश्न 27हाल ही में किस राज्य सरकार ने राशन कार्ड धारकों को 1000 रु पोंगल उपहार के रूप में देने की घोषणा की है।

उत्तर- तमिलनाडु

प्रश्न 2816 वर्षीय एल. धनुष ने राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के युवा पुरुषों के 49 किलोग्राम वर्ग में कौन सा पदक जीता है ।
उत्तर – स्वर्ण पदक
प्रश्न 29अप्रैल – नवंबर वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है ।
उत्तर – 16 प्रतिशत वृद्धि
प्रश्न 30किस देश ने हाल ही में भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के सम्मान में एक विशेष डाक टिकट जारी किया है ।
उत्तर – सर्बिया
परीक्षा की दृष्टि से इसे भी जाने आप 
SSC MTS Special Notes + Quiz  Click here 
SSC Current Affairs Notes PDF  Click here 

वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखेंक्लिक करें

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: