SSC MTS Special Science Quiz 2023 : नमस्कार दोस्तों आज का टॉपिक एसएससी एम.टी.एस. के परीक्षा
के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है आज के इस टॉपिक में हम SSC MTS Special Science Quiz 2023 विज्ञान के
अति महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर के बारे में जानगे आपको बता दू कि ये सभी प्रश्न विगत एस.एस.सी. के परीक्षा में बार बार
पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगे तो आइये जानते है सभी प्रश्न के बारे में । परीक्षा से
पहले आप एक बार अवश्य पढ़े । इसे भी जाने आप – सौर प्रकाश को सीधे ही विद्युत ऊर्जा में बदल देता है – सौर सेल ।
घड़ी तथा कैलकुलेटर में प्रयुक्त उपकरण, जो सौर ऊर्जा से कार्य करते है , वे है – सौर सेल । बायो गैस में मेथेन की ल
गभग प्रतिशतता है – 40 प्रतिशत । कोशिका के किस भाग को ऊर्जा गृह कहा जाता है — माइटोकॉन्ड्रिया को । शरीर
रचना की सूक्ष्मतम इकाई है – एसीटिक एम्ल । सबसे अधिक ऊर्जा प्रयोग की जाती है – जल विद्युत ऊर्जा ।वसा का
पाचन होकर बनते है – वसीय अम्ल । डी.एन.ए. के डबल हेलिक्स मॉडल की खोज किस वैज्ञानिक ने की थी – वाटसन
एवं क्रिक ने । लाल किसके पाचन में सहायक है – स्टार्च । डाटा के समूह को क्या कहते है – रिकार्ड । एसेम्बली लैग्वेज
पीढ़ी की भाषा है – दूसरी । दांत मुख्य रूप से बने होते है – डेण्टाइन के । मशीन लैंग्वेज के कौन कौन से दो हिस्से होते
है – कमांड और ऑपरेंड
SSC MTS Special Science Quiz 2023

प्रश्न 01– पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसा करता है ।
[A] उत्तर दर्पण
[B] उत्तर लेंस
[C]अवतल लेंस
[D] अवतल दर्पण
Answer-:अवतल दर्पण
प्रश्न 02– सोनार अधिकांशतः प्रयोग में लाया जाता है ।
[A] अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
[B] डॉक्टरों द्वारा
[C] नौ संचालकों द्वारा
[D] इन्जीनियरों द्वारा
Answer-: नौ संचालकों द्वारा
प्रश्न 03– परमाणु बम से ऊर्जा निम्नलिखित में से किसके कारण निकलती है ।
[A] रासायनिक अभिक्रिया
[B] नाभिकीय सलंयन
[C] नाभिकीय विखण्डन
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer-:नाभिकीय विखण्डन
प्रश्न 04– प्राकृतिक हाइड्रोकार्बन के घटक के रूप में प्राप्त निष्क्रिय गैस है ।
[A] हीलियम
[B] नीऑन
[C] क्रिप्टॉन
[D] आर्गन
Answer-: हीलियम
प्रश्न 05– निम्नलिखित में से किसको गर्म करने पर ऑक्सीजन निकलती है।
[A] मैग्नीशियम ऑक्साइड
[B] जिंक ऑक्साइड
[C]मरक्यूरिक ऑक्साइड
[D] मैगनीज डाइऑक्साइड
Answer-:मरक्यूरिक ऑक्साइड
प्रश्न 06– सर सी. बी. रमण को भौतिकी का नोेबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ था।
[A] 1928 में
[B] 1932 में
[C] 1930 में
[D] 1950 में
Answer-: 1930 में
प्रश्न 07– एक बर्फ का टूकड़ा पानी में तैर रहा है । बर्फ की सतह पर एक लोहे की गोली रखी गयी है , जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाए तो –
[A] पानी का तल अपरिवर्तित रहेगा
[B] पानी का तल ऊपर उठेगा
[C] पानी का जल नीचे आयेगा
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer-:पानी का जल नीचे आयेगा
प्रश्न 08– एक टी.वी. सेट को चलाने के लिए निम्नलिखित में से किस एक टी.वी. रिमोट नियंत्रण इकाई द्वारा प्रयोग किया जाता है।
[A] प्रकाश तरंगे
[B] सूक्ष्म तरंगे
[C] रेडियो तरंगे
[D] ध्वनि तरंगे
Answer-: रेडियो तरंगे
प्रश्न 09– एक स्वस्थ्य व्यक्ति की ह्रदय एक मिनट में औसतन कितने बार धड़कता है ।
[A] 86
[B]98
[C]64
[D]72
Answer-: 72 बार
प्रश्न 10– निम्न में से किसकी कमी से मनुष्य में मधुमेह होता है –
[A]ग्लाइसोन
[B] हिस्टेमीन
[C] हीमोग्लोबिन
[D] इन्सुलिन
Answer-:हीमोग्लोबिन
प्रश्न 11– कौन सा हार्मोन लड़ो या उड़ो हार्मोन कहलाता है ।
[A] इन्सुलिन
[B] एस्ट्रोजेन
[C] एड्रेनेलीन
[D] आक्सीटोसिन
Answer-:एड्रेनेलीन
ऑनलाइऩ पैसा कमाने का तरीका जाने – क्लिक करें
प्रश्न 12– दूर की वस्तुओं को देखने के लिए जिस यंत्र का उपयोग किया जाता है , उसे कहते है ।
[A] पार्थिव दूरदर्शी
[B] संयुक्त सूक्ष्मदर्शी
[C] सूक्ष्मदर्शी
[D] इनमें से कोई नहीं
Answer-:पार्थिव दूरदर्शी
प्रश्न 13– प्रेशर कुकर में खाना शीघ्रतापूर्वक बन जाता है –
[A] बढा हुआ दाब क्वथनांक को बढ़ा देता
[B] भाप का अपव्यय नहीं होता
[C] भाप खाने को शीघ्रता से पका देती है
[D]जल निम्नतर तापमान पर खौल जाता है
Answer-:बढ़ा हुआ दाब क्वथनांक को बढ़ा देता
प्रश्न 14– गोताखोर किन गैसों के मिश्रण के सांस लेते है ।
[A] ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन
[B] ऑक्सीजन तथा हाइड्रोजन
[C] ऑक्सीजन तथा हिलियम
[D] ऑक्सीजन तथा आर्गन
Answer-:ऑक्सीजन तथा हिलियम
प्रश्न 15– एलिजा (Elisa) परीक्षण किया जाता है ।
[A] एड्स पहचानने के लिए
[B] क्षयरोग की पहचान के लिए
[C] डायबिटीज मधुमेद्ध की पहचान के लिए
[D] टायफाइड की पहचान के लिए
Answer-:एड्स पहचानने के लिए
प्रश्न 16– तेज हवा वाली रात्रि में ओस नहीं बनती क्योंकि –
[A] बाष्पीकरण की दर तेज होती है
[B] हवा में नमी कम होती है
[C] तापमान ऊँचा रहता है
[D] आकाश साफ नहीं होता
Answer-:वाष्पीकरण की दर तेज होती है
प्रश्न 17– श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है , तो जो वर्ण सबसे अधिक विचलित होता है , वह है ।
[A] लाल
[B] बैंगनी
[C] आसमानी
[D] पीला
Answer-: बैंगनी
प्रश्न 18– घेंघा रोग (Goitre) के सम्बन्ध में असत्य कथन का चयन कीजिए ।
[A] थॉयराइड ग्रंथि में सूजन होती है
[B] यह आयोडीन की कमी से आने वाला रोग है ।
[C] एक एड्रेनेलीन हॉर्मोन्स के अतिस्त्रावण से होता है ।
[D] इस रोग से बचाव के लिए आयोडाइज्ड नमक का प्रयोग करना चाहिए
Answer-: यह एड्रेनेलीन हॉर्मोन्स के अतिस्त्रावण से होता है ।
प्रश्न 19– पानी से भरी डाट रलगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि –
[A] जमने पर बोतल सिकुड़ती है
[B] जमने पर जल का आयतन घट जाता है
[C] जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
[D]कांच ऊष्मा का कुचालक है
Answer-:जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
प्रश्न 20– प्रयोगशाला में सर्वप्रथम बनने वाले कार्बनिक यौगिक का नाम है ।
[A] चीनी
[B] मेथेन
[C] एथेन
[D]यूरिया
Answer-:यूरिया
SSC MTS Special Notes यहाँ से डाउनलोड करें | क्लिक करें |
SSC MTS Test (01-10) यहाँ से दीजिए टेस्ट | क्लिक करें |
वर्तमान में चल रही भर्तियाँ यहाँ से देखें आप | क्लिक करें |