SSC MTS Mock Test With Answers

कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS Mock Test With Answers द्वारा आयोजित SSC MTS  & Havaldar  दोस्तों ये प्रैक्ट्रिस सेट

न. 18 है इसमें कुल 25 प्रश्न होगे अगर आपने प्रैक्टिस सेट 01 से लेकर 17 तक टेस्ट नहीं दिया है तो आप नीचे दिये गये लिंक पर

क्लिक करके टेस्ट दे सकते है आपको बता दे कि इस अध्यय में वे ही प्रश्न है जो विगत परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले

SSC MTS & Havldar  के परीक्षा में बहुत ही महत्वपूर्ण है । तो आइये जानते है ।

SSC MTS Mock Test With Answers

"<yoastmark

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से किस पाकिस्तानी नागरिक को भारत सरकार द्वारा भारत रत्न से सम्मानित किया गया था ।

1.मोहम्मद इकबाल

2.खान अब्दुल गफ्फार खाँ

3.लियाकत अली खाँ

4.एम. ए. जिन्ना

उत्तर –2

प्रश्न 02- प्रथम भारत रत्न पुरस्कार किस वर्ष में दिय गया । 

1.1951

2.1954

3.1956

4.1953

उत्तर –02

प्रश्न 03 – निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है ।

1.बिरजू महाराज – कत्थक

2.बिस्मिल्ला खां – शहनाई

2.जाकिर हुसैन – हारमोनियम

4.अमजद अली खान – सरोद 

उत्तर – 2

प्रश्न 04- निम्नलिखित में से किसने ऑटोबायोग्राफी ऑफ मैडम क्यूरी का हिंदी में अनुवाद किया ।

1.चौधरी चरण सिंह

2.गोविंद बल्लभ पंत

3.अटल बिहारी वाजपेयी

4.लाल बहादूर शास्त्री

उत्तर – 4

प्रश्न 05- भारत में 15 अगस्त 1947 के पश्चात भी किस औपनिवेशिक शक्ति के विरुद्ध स्वाधीनता संघर्ष जारी रखना पड़ा ।

1.ब्रिटिश

2.पोर्तुगीज

3.डच

4.फ्रेंच

उत्तर –2

प्रश्न -06- ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का चुनाव जिस प्रथम भारतीय ने लड़ा  था, वह थे ।

1.दादाभाई नौरोजी

2.फिरोजशाह मेहता

3.डब्ल्यू.सी. बनर्जी

4.गोपाल कृष्ण गोखले

उत्तर – 3

प्रश्न 07- निम्नलिखित में से किसने 1935 के अधिनियम के बारे में कहा था, एक कार जिसमें ब्रेक तो है पर इंजन नहीं ।

1.जवाहरलाल नेहरू

2.महात्मा गाँधी

3.सी. राजगोपालाचारी

4.एस. सी. बोस

उत्तर – 1

प्रश्न 08- निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा संवैधानिक निरंकुशता का सिद्धांत प्रवृत्क किया गया ।

1.1947 का भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम

2.1909 का भारतीय काउंसिल अधिनियम

3.1919 का भारतीय सरकार अधिनियम

4.1935 का भारत सरकार अधिनियम 

उत्तर – 4

प्रश्न 09- जब भारत को स्वतंत्रता प्राप्त हुई थी यू.के. में निम्न में से किस एक पार्टी की सत्ता थी ।

1.कंजर्वेटिव पार्टी

2.लिबरट पार्टी

3.लेबर पार्टी

4.सोशलिस्ट पार्टी

उत्तर – 3

प्रश्न 10- वह कौन सा कांग्रेस अध्यक्ष था जिसने क्रिप्स मिशन व लॉर्ड वेवेल दोनों से वार्ताएँ की ।

1.जे. बी. कृपलानी

2.सी. राजगोपालाचारी 

3.जवाहरलाल नेहरू

4.अबुल कलाम आजाद

उत्तर – 4

प्रश्न 11- कैबिनेट मिशन के भारत आगमन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस  का अध्यक्ष कौन था ।

1.मौलाना अबुल कलाम आजाद

2.जवाहरलाल नेहरू

3.जे.बी. कृपलानी

4.सरोजिनी नायडू

उत्तर – 1

प्रश्न 12- निम्नलिखित में से किसने वायसराय की एक्जी्क्यूटिव काउंसिल के पुनर्गठन का सुझाव दिया, जिसमें वॉर मेंबर सहित सभी विभाग भारतीय नेताओं द्वारा धारण किए जाने थे ।

1.क्रिप्स प्रस्ताव, 1940

2.कैबिनेट मिशन, 1946

3.साइमन कमीशन , 1927

4.शिमला सम्मेलन 1945

उत्तर – 2

प्रश्न 13- वर्ष 1945 में आजाद हिंद फौज के लाल किले में दिल्ली के मुकदमें की पैरवी निम्नलिखित में से किसने नहीं की थी ।

1.सरदार वल्लभभाई पटेल

2.पंडित जवाहरलाल नेहरू

3.डॉ. कैलाश नाथ काटजू

4.भूलाभाई देसाई

उत्तर – 1

प्रश्न 14- किस भारतीय क्रांतिकारी ने सुभाष चंद्र बोस को इंडियन नेशनल आर्मी के गठन में सक्रिय सहयोग दिया था।

1.बटुकेश्वर दत्त

2.राम प्रसाद विस्मिल

3.रास बिहारी बोस

4.सूर्यसेन

उत्तर – 3

प्रश्न 15- भारतीय स्वातंत्र्य संघर्ष के दौरान, निम्नलिखित में से किसने द फ्री इंडियन लीजन नामक सेना बनाई ।

1.लाला हरदयाल

2.सुभाष चन्द्र बोस

3.रास बिहारी बोस

4.वी.डी. सावरकर

उत्तर – 2

प्रश्न 16- निम्नलिखित में से उत्तर प्रदेश के किस एक जनपद में भारत छोड़ों आंदोलन के दौरान समानंतर सरकार की स्थापना की गई थी।

1.जौनपुर में

2.बलिया में

3.आजमगढ़ में

4.गाजीपुर में

उत्तर – 2

प्रश्न 17- भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के निम्नलिखित अधिवेशनों में से किस एक की अध्यक्षता  जवाहरलाल नेहरू ने सर्वप्रथम की थी ।

1.लखनऊ अधिवेशन, 1936

2.लाहौर अधिवेशन , 1929

3.कलकत्ता अधिवेशन, 1928

4.रामगढ़ अधिवेशन 1940

उत्तर – 1

प्रश्न 18- ब्रिटिश सरकार ने महात्मा गाँधी को जो उपाधि दी थी और जिसे उन्होंने असहयोग आंदोलन में वापस कर दिया , वह थी ।

1.हिंद केसरी

2.रायबहादूर 

3.कैसर-ए-हिंद

4.राइटच ऑनरबल

उत्तर – 3

प्रश्न 19- जलियांवाला  बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद की सदस्य से किसने इस्तीफा  दे दिया ।

1.महात्मा गाँधी

2.शंकरन नायर

3.रवींद्रनाथ टैगोर

4.जमनालाल बजाज

उत्तर – 2

प्रश्न 20- 1907 के भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सूरत के वार्षिक अधिवेशन के अध्यक्ष थे ।

1.दादाभाई नौरोजी

2.गोपाल कृष्ण गोखले

3.बाल गंगाधर तिलक

4.आर. बी. घोष

उत्तर – 4

प्रश्न 21- निम्नांकित में से किस आंदोलन के दौरान वंदे मातरम् भारतीय  राष्ट्रीय आंदोलन  की शीर्षक गीत बना ।

1.असहयोग आंदोलन

2.रौलट कानून विरोधी आंदोलन

3.स्वदेशी आंदोलन

4.चंपारन सत्याग्रह

उत्तर – 3

प्रश्न 22- वर्ष 1613 में अंग्रेजी ईस्ट इंडिया कंपनी को कहा तक कारखाना (व्यापार स्थल) स्थापित करने की अनुमति मिली ।

1.बंगलौर

2.मसूलीपट्टम

3.मद्रास

4.सूरत

उत्तर –4

प्रश्न 23-ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहांगीर के दरबार  में पहले निम्न में से किसे भेजा था ।

1.हॉकिंस

2.जॉब चार्नाक

3.सर थॉमस रो

4.वास्कोडिगामा

उत्तर – 1

प्रश्न 24- निम्नलिखित में से किस भक्ति संत ने अपने संदेश के प्रचार के लिए सबसे पहले हिंदी का प्रयोग किया ।

1.दादू

2.रामानंद

3.कबीर 

4.तुलसीदास

उत्तर –2

प्रश्न 25- किसके सिक्कों पर बगदाद के अंतिम खलीफा का नाम सर्वप्रथम अंकित हुआ ।

1.कुतुबुद्दीन ऐबक

2.इल्तुतमिश

3.अलाउद्दीन मसूद शाह

4.अलाउद्दीन खिलजी 

उत्तर – 3

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक कीजिए और टेस्ट दीजिए 

SSC MTS Mock Test With Answers ( 01-17) Click here
Polity Notes + History Notes  Click here
Vividh Notes PDF Click here
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: