SSC MTS Mock Test Online free GK 2022

 

SSC MTS Mock Test Online free GK 2022 : नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC MTS & Havldar GK  टेस्ट 

सीरिज 22 देखेगे अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट 01 से 21 नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है आप को 

बता दे कि इस अध्याय में वे ही प्रश्न है जो विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये और आने वाले प्रतियोगी परीक्षा SSC MTS  के लिए

लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है । 

SSC MTS Mock Test Online free GK 2022

SSC MTS Mock Test Online free GK 2022
SSC MTS Mock Test Online free GK 2022

प्रश्न 01- सितार और वीणा पर  एक ही स्वर बजाने पर भी उनमें निम्नलिखित दृष्टि से अंतर होता है ।

1.तारत्व

2.गुणवत्ता और तारत्व दोनों

3.न गुणवत्ता न तारत्व

4.गुणवत्ता

उत्तर- 4

प्रश्न 02-  संसद के  लिए राष्ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है।

1.स्वयं राष्ट्रपति 

2.राज्य सभा के सभापति

3.लोकसभा अध्यक्ष

4.केन्द्रीय मंत्रिमण्डल

उत्तर – 4

प्रश्न 03- भारत में वह प्रथम राष्ट्रपति जिनका निधन उनके कार्यकाल में हुआ था।

1.वी.वी. गिरि

2.फखरुद्दीन अली अहमद

3.डॉ. जाकिर हुसैन

4.सर्वपल्ली राधाकृष्णन

उत्तर – 3

प्रश्न 04- किस देश की टीम ने फुटबॉल का विश्व कप सर्वाधिक चार बार जीता ।

1.अर्जेन्टीना

2.जर्मनी

3.ब्राजील

4.इटली

उत्तर – 3

प्रश्न 05- खाने का सोडा ( Baking Soda) का रासायनिक नाम क्या है ।

1.कैल्सियम कार्बोनेट

2.सोडियम बाइकार्बोनेट

3.पोटैशियम परमैग्नेट

4.सोडियम क्लोराइड

उत्तर – 2

प्रश्न 06- समताप मण्डल को जैट विमानों की उड़ान के लिए आदर्श माना जाता है , क्योंकि –

1.इस परत में उपस्थित ओजोन के कारण ईंधन की खपत कम होती है 

2.इस परत में तापमान सम रहता है जो इंजिन की दक्षता के लिए अनुकूल परिस्थिति है 

3.यह परत विमान भेदी शस्त्रों की मारक सीमा से बाहर है 

4.इस परत में बादल तथा अन्य मौसमी घटनाएँ नहीं होती 

उत्तर – 4

प्रश्न 07- पद्म श्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय महिला अभिनेत्री कौन थी .

1.स्मिता पाटिल 

2.मीना कुमारी

3.नरगिस दत्त

4.मधुबाला

उत्तर – 3

प्रश्न 08- इसबगोल ( इकेबाला) निम्नलिखित में से किस राज्य की महत्वपूर्ण नकदी फसल है ।

1.मध्य प्रदेश

2.राजस्थान

3.हरियाणा

4.गुजरात

उत्तर – 4

प्रश्न 09- सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना  –

1.संविधान द्वारा की गई 

2.भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 द्वारा की गई 

3.संसद द्वारा 1950 में पारित अधिनियम द्वारा की गई 

4.भारत सरकार अधिनियम 1935 के अन्तर्गत की गई ।

उत्तर – 4

प्रश्न 10- कृत्रिम उर्वरक (Artificaial Fertilizer) में सामान्य रूप से नाइट्रोजन , फॉस्फोरस और एक तीसरा तत्व कौन सा होता है।

1.सोडियम

2.पोटैशियम

3.कैल्सियम

4.बेरियम

उत्तर – 2

प्रश्न 11- सैन्धव सभ्यता के लोग निम्न में से किस धातु से परिचित नहीं थे ।

1.ताँबा

2.टीन

3.चाँदी

4.लोहा

उत्तर – 4

प्रश्न 12- सियाचिन है  एक –

1.भारत और पाकिस्तान के बीच का हिमनदी सीमान्त क्षेत्र

2.भारत और पाकिस्तान के बीच का मरुस्थलीय सीमान्त क्षेत्र

3.चीन और भारत के बीच का सीमान्त क्षेत्र

4.भारत और म्यान्मार के बीच का सीमान्त क्षेत्र

उत्तर – 1

प्रश्न 13- दीर्घ रेडियो तरंगें पृथ्वी की किस सतह से परावर्तित होती है ।

1.क्षोभमण्डल

2.आयनमण्डल

3.समतापमण्डल

4.क्षोभसीमा

उत्तर – 2

प्रश्न 14- क्रान्ति की तलवार में धार वैचारिक पत्थर पर रगड़ने से ही आती है, उपरोक्त प्रसिद्ध कथन किस क्रांतिकारी का है ।

1.राजेन्द्र लाहिड़ी

2.भगत सिंह 

3.चन्द्रशेखर आजाद

4.अजीत सिंह 

उत्तर – 2

प्रश्न  15- राज्यसभा के लिए चयनित या नामित प्रथम फिल्म अभिनेत्री है ।

1.जयललिता

2.वैजयन्तीमाला

3.नर्गिंस दत्त

4.हेमा मालिनी

उत्तर – 3

प्रश्न 16- मुगलकाल में निम्न बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का (मक्का द्वार) कहा जाता है । 

1.कालीकट

2.कँबे

3.भरूच

4.सूरत

उत्तर – 4

प्रश्न 17- ओलंपिक खेलों में महिला की भागीदारी कबसे शुरू हुई ।

1.1900 ई.

2.1928 ई.

3.1920 ई.

4.1896 ई.

उत्तर – 1

प्रश्न 18- भारत में वित्तीय आयोग का प्रमुख कार्य है ।

1.केन्द्र और राज्य के बीच राजस्व का वितरण करना 

2.वार्षिक बजट तैयार करना 

3.राष्ट्रपति को वित्तीय मामलों पर परामर्श देना

4.संघ एवं राज्य सरकारों के विभिन्न मंत्रालयों के लिए निधियों का विनिधान करना 

उत्तर – 1

प्रश्न 19- एलिसा टेस्ट (ELISA Test) किस बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है ।

1.पोलियो

2.तपैदिक

3.एड्स

4.कैन्सर

उत्तर – 3

प्रश्न 20- राष्ट्रीय प्रतीक चिह्र में सत्यमेव जयते किस स्थान पर अंकित है ।

1.सबसे नीचे 

2.सबसे ऊपर 

3.धर्मचक्र के ऊपर 

4.शेरों के बीच में

उत्तर – 1

प्रश्न 21- ऐलोरा का विख्यात कैलाशनाथ मंदिर किस राष्ट्रकुट राजा के अनुदेशों पर पत्थर काट कर तैयार किया गया था ।

1.कृष्ण प्रथम

2.इंद्र तृतीय

3.कृष्ण द्तीय

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर- 1

प्रश्न 22- अम्लीय विलयन में डुबाए जाने पर नीले लिट्मस पेपर रंग हो जाता है ।

1.लाल

2.श्वेत

3.काला

4पीला

उत्तर – 1

प्रश्न 23- अर्थशास्त्र के लिए नोबेल पुरस्कार सन् 1967 में स्थापित किया गया था , परन्तु सर्वप्रथम पुरस्कार किस वर्ष प्रदान किया गया ।

1.सन् 1967 में

2.सन् 1969 में

3.सन् 1968 में

4.सन् 1970 में

उत्तर – 2

प्रश्न 24- धन्वन्तरि पुरस्कार दिया जाता है ।

1.चिकित्सा क्षेत्र में आजीवन सेवा को

2.सामाजिक क्षेत्र में आजीवन सेवा को 

3.वैज्ञानिक क्षेत्र में आजीवन सेवा को 

4.कृषि क्षेत्र में आजीवन सेवा को 

उत्तर – 1

प्रश्न 25- लाल (Saliva) किसके पाचन में सहायक है ।

1.प्रोटीन

2.वसा

3.रेशे 

4.स्टार्च

उत्तर – 4

नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और SSC MTS & Havldar GK Quiz Test + Study Notes Download किजिए  

SSC MTS Mock Test Online free GK 2022 (01-21) Click here
SSC MTS Notes PDF 2022 Click here 
Railway Group D GK Notes PDF  Click here 
Join Our Telegram (यहाँ से आप प्रतिदिन CA प्राप्त करें ) Click here 
error: Content is protected !!