SSC MTS Important Question Quiz in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC MTS Important Question Quiz in Hindiप्रैक्टिस सेट 02) के बारे में

अध्ययन करेगे इसमें वे ही प्रश्न होगे जो  MTS  के विगत परीक्षाओं में पूछे गये है । SSC MTS & Havaldar GK Quiz 02

SSC MTS Important Question Quiz in Hindi   (02)

SSC MTS Important Question Quiz in Hindi
SSC MTS Important Question Quiz in Hindi

प्रश्न 01- विशाल मोबाइल कम्पनी नोकिया का मूल देश कौन सा है।

1.स्पेन

2.स्वीडन

3.फिनलैण्ड

4.जर्मनी

उत्तर – 1

प्रश्न 02- अर्थशास्त्र शब्द किस भाषा से लिया गया है । 

1.जर्मनी

2.अंग्रेजी

3.यूनानी

4.फ्रांसीसी

उत्तर – 3

प्रश्न 03 -1540  ई. में किस युद्ध के पश्चात् हुमायूँ को हिन्दुस्तान से बाहर कर दिया गया था।

1.चौसा

2.सूरजगढ़

3.दौरा

4.कन्नौज

उत्तर – 4

प्रश्न 04- यूनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को आमतौर पर किस रूप में जाना जाता है।

1.जनरल एप्लिकेशन

2.मल्टी यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम

3.सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम

4. सिंगल यूजर एल्लिकेशन प्रोग्राम

उत्तर – 2

प्रश्न 05- विज्ञापन साइट -बोर्डों और सजावटी बत्तियों में आमतौर पर प्रयुक्त की जाने वाली गैस है ।

1.हाइड्रोजन

2.नाइट्रोजन

3.क्लोरीन

4.निऑन

उत्तर – 4

प्रश्न 06- एक अन्तरिक्ष यात्री को अन्तरिक्ष में आकाश कैसा दिखाई देगा ।

1.बैंगनी

2.काला

3.लाल

4.नीला

उत्तर –2

प्रश्न 07- सबसे बड़ी मानव -निर्मित झील कौन सी है ।

1.गोविन्द सागर

2.वुलर

3.राणा प्रताप सागर

4.बैकाल

उत्तर – 1

प्रश्न 08- सूफी आन्दोलन मूलतः कहाँ से प्रारम्भ हुआ था।

1.फारस (पर्शिया)

2.दिल्ली

3.लाहौर

4.काबुल

उत्तर –1

प्रश्न 09 – चंद्रगुप्त मौर्य ने अपने अंतिम दिन कहाँ गुजारे थे ।

1.उज्जैन

2.श्रवणबेलगोला

3.काशी

4.पाटलिपुत्र

उत्तर -2

प्रश्न 10- कोई राज्य उन अधिकारों द्वारा जाना जाता है , जिन्हें यह बनाए रखता है, यह किसका कथन है ।

1.मेकियावेली

2.मेकाईवर

3.लॉस्की

4.जे. एल. मिल

उत्तर –3

प्रश्न 11- दक्षिण भारत में प्रसिद्ध जैन केन्द्र कहाँ स्थित  है ।

1.मदुरई

2.श्रवणबेलगोला

3.कांची

4.रामेश्वरम्

उत्तर – 2

प्रश्न 12- निम्नलिखित में से कौन सी प्रणाली बेशी मूल्य के सिद्धांत पर आधारित है ।

1.साम्यवाद

2.व्यक्तिवाद

3.पूँजीवाद

4.आदर्शवाद

उत्तर –1

प्रश्न 13- लौह धातु में जंग लगने के लिए वायु में इन दोनों की आवश्यकता होती है।

1.कार्बन डाइऑक्साइड और नमी

2.जल और पेन्ट

3.ऑक्सीजन और ग्रीज

4.ऑक्सीजन और नमी

उत्तर –4

प्रश्न 14- जल बिन्दुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है.

1.स्रवण

2.बिन्दु स्राव

3.वाष्पोत्सर्जन

4.वाष्पीकरण

उत्तर –2

प्रश्न 15- किस मुगल शासक ने तम्बाकू के प्रयोग का निषेध किया था।

1.मुहम्मद शाह

2.जहाँगीर

3.बाबर

4.औरंगजेब

उत्तर –2

प्रश्न 16 – हाइड्रोजन की खोज किसके द्वारा की गई थी ।

1.केवेन्डिश

2.बॉयल

3.प्रीस्टले

4.चार्ल्स

उत्तर –1

प्रश्न 17- वात्सल्य मेला प्रतिवर्ष कहाँ आयोजित किया जाता है।

1.चंडीगढ़ में

2.नई दिल्ली में

3.भोपाल में

4.बंगलौर में

उत्तर –2

प्रश्न 18- सेकंडों का लोलक वह लोलक है जिसकी समय अवधि है।

1.1 सेकंड

2.4 सेकंड

3.2 सेकंड

3.3 सेकंड

उत्तर –3

प्रश्न 19- निम्नलिखित में से किसकी पेंसिलों में प्रयुक्त किया जाता है।

1.चारकोल

2.ग्रेफाइट

3.गंधक (सल्फर)

4.फॉस्फोरस

उत्तर –2

प्रश्न 20- सिंधु घाटी सभ्यता का गोदी -बाड़ा लोथल कहाँ स्थित है ।

1.गुजरात

2.पाकिस्तान

3.पंजाब 

4.हरियाणा

उत्तर –1

प्रश्न 21- हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड का मुख्यालय कहाँ स्थित है।

1.जैसलमेर

2.जयपुर

3.जोधपुर

4.उदयपुर

उत्तर –4

प्रश्न 22- कीन्सवादी अर्थशास्त्र में मुख्य रूप से इस बल दिया जाता है ।

1.व्यय

2.विदेशी व्यापार

3.विनिमय

4.कर लगाना

उत्तर –1

प्रश्न 23- वह कम्प्यूटर प्रोग्राम जो एक प्रोग्राम अनुदेश को मशीन भाषा में एक बार में एक को अनुवादित करता है, क्या कहलाता है।

1.इंटरप्रेटर

2.सिमुलेटर

3.कम्पाइलर

4.कमांडर

उत्तर – 1

प्रश्न 24- संयुक्त राष्ट्र (यू.एन. ) जनरल असेंबली की अध्यक्षता करने वाली प्रथम महिला कौन थी।

1.राजकुमारी अमृत कौर

2.कमला नेहरू

3.विजयलक्ष्मी पंडित

4.इंदिरा गाँधी

उत्तर – 3

प्रश्न 25- गुप्तकाल (शासन) के दौरान निम्नलिखित में से कौन सा सिक्का चाँदी मे जारी किया गया था।

1.काकिनी

2.रुपयाका

3.निष्का

4.दीनार

उत्तर –2

SSC MTS Important Question Quiz in Hindi 01 Click here
SSC GK GS  नोट्स पी.डी.एफ. Click here
संविधान संशोधन से सम्बन्धित प्रश्न उत्तर Click here
error: Content is protected !!