जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम SSC MTS Important Question Quiz in Hindi (प्रैक्ट्रिस सेट 04) से बनने वाले
महत्वपूर्ण प्रश्न । ये प्रश्न SSC MTS के विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण
है तो आइये जानते है ।
SSC MTS Important Question Quiz in Hindi 04

प्रश्न 01- भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ।
1.30 अप्रैल
2.28 फरवरी
3.1 फरवरी
4.28 मार्च
उत्तर – 2
प्रश्न 02- स्वतंत्रता के समय भारत में मुख्य रूप से किस प्रकार की खेती की जाती थी।
1.निर्वाह खेती
2.रोपण कृषि
3.मिश्रित कृषि
4.स्थानान्तरी कृषि
उत्तर – 1
प्रश्न 03- कौन से चार्टर अधिनियम (एक्ट ) द्वारा भारत के विदेश व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार की समाप्ति की गई ।
1.1853 का चार्टर अधिनियम
2.1793 का चार्टर अधिनियम
3.1813 का चार्टर अधिनियम
4.1833 का चार्टर अधिनियम
उत्तर – 3
प्रश्न 04- मनुष्यों के अधिकारो का घोषणा -पत्र किससे संबधित है।
1.रूसी क्रान्ति
2.फ्रांसीसी क्रांति
3.अमेरिका का स्वाधीनता संग्राम
4.इंग्लैँड की यशस्वी (ग्लोरियस) क्रन्ति
उत्तर – 2
प्रश्न 05-ब्रिटिन द्वारा अपने उपनिवेशों में वर्ष 1932 में अपनाई गई साम्राज्यिक अधिमान्यताओं की नीति को यह भी कहा जाता है ।
1.हॉगकॉग समझौता
2.पेरिस समझौता
3.लंदन समझौता
4.ओट्टावा समझौता
उत्तर – 4
प्रश्न 06- भारतीय राष्ट्र गान के पूरे पाठान्तर को बचाने (गाने) में लगने वाला समय (सेकेण्डों में ) कितना है ।
1.60
2.52
3.57
4.55
उत्तर – 2
प्रश्न 07-राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष में प्रारम्भ की गई थी ।
1.1992
2.1999
3.1998
4.1996
उत्तर – 2
प्रश्न 08- राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच संचारण माध्यम के रूप में कौन काम करता है।
1.अध्यक्ष, राज्य सभा
2.लोक सभा का अध्यक्ष (स्वीकर)
3.प्रधान मंत्री
4.उप-राष्ट्रपति
उत्तर – 3
प्रश्न 09- निम्नलिखित मे से कौन सा असेम्बली भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है ।
1.एल्गोरिथ्म
2.कम्पायलर
3.इंटरप्रेटर
4.असेम्बलर
उत्तर – 4
प्रश्न 10- रेड डाटा पुस्तक किससे संबंधित जानकारी रखती है।
1.रेड पान्डा
2.ऐसे दुर्लभ पादप और प्राणी जिनको खतरे की आशंका है
3.दुर्लभ खनिज
4.लुप्तप्रायः (लोपशील) नदियाँ
उत्तर – 2
प्रश्न 11- निम्नलिखित में से साहित्य के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है।
1.कालिदास सम्मान
2.व्यास सम्मान
3.ज्ञानपीठ पुरस्कार
4.सरस्वती सम्मान
उत्तर – 3
प्रश्न 12- भारत में विश्व की सांस्कृतिक राजधानी कौन सी है ।
1.कोलकाता
2.मदुरै
3.त्रिवेन्द्रम
4.मुम्बई
उत्तर – 1
प्रश्न 14- भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था।
1.26 जनवरी 1950
2.26 नवम्बर, 1949
3.15 अगस्त, 1949
4.9 दिसम्बर, 1946
उत्तर – 2
प्रश्न 15- भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी है ।
1.भारत का महान्यायवादी
2.उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
3.विधि मंत्री
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 16- बुद्ध (भगवान) का सर्वोत्तम वर्णन किस रूप में किया जा सकता है।
1.अज्ञेयतावादी
2.ईश्वरवादी
3.अनीश्वरवादी
4.भौतिकतावादी
उत्तर – 1
प्रश्न 17- डब्ल्यू.टी.ओ. के अंतर्गत पादप किस्मों का संरक्षण और किसान अधिकार कानून किस वर्ष के अगस्त में पारित हुआ ।
1.2002
2.2001
3.1999
4.2000
उत्तर – 2
प्रश्न 18- रूसी क्रान्ति किस वर्ष में आरंभ हुई थी ।
1.1919
2.1917
3.1916
3.1918
उत्तर – 2
प्रश्न 19- मदर टेरेसा को शांति के लिए नोबल पुरस्कार किस वर्ष दिया गया ।
1.1995
2.1975
3.1989
4.1979
उत्तर – 4
प्रश्न 20-द सैटेनिक वर्सेस नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है।
1.कमल हसन
2.वन्डी डोनिगर
3.तसलीमा नसरीन
4.सलमान रश्दी
उत्तर – 4
प्रश्न 21- यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी ।
1.डच
2.जर्मन
3.पुर्तगाली
4.स्पेनिश
उत्तर – 4
प्रश्न 22- रायडर कप किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है ।
1.गोल्फ
2.बास्केट बॉल
3.बेस बॉल
4.ताश
उत्तर – 1
प्रश्न 23- भारतीय अशांति का जनक किसे समझा जाता है।
1.बिपिन चन्द्रपाल
2.लाला लाजपत राय
3.अरविंदो घोष
4.बालगंगाधर तिलक
उत्तर – 4
प्रश्न 24- लोकतांत्रिक केन्द्रीकरण किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता है।
1.समाजवादी राज्य
2.साम्यवादी राज्य
3.लोकतांत्रिक राज्य
4.सर्वसत्तात्मक राज्य
उत्तर – 3
प्रश्न 25- ब्राह्राणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था ।
1.बलबन
2.अलाउद्दीन खिलजी
3.फिरोज तुगलक
4.मुहम्मद तुगलक
उत्तर – 3
SSC MTS Important Question Quiz in Hindi 03 | Click here |
विविध सामान्य ज्ञान क्वीज 09 | Click here |
Biology Quiz in Hindi 08 | Click here |
SSC MTS Important Question Quiz in Hindi
Most helpful to me