SSC MTS Important Question Quiz in Hindi

जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम SSC MTS Important Question Quiz in Hindi (प्रैक्ट्रिस सेट 04) से बनने वाले

महत्वपूर्ण प्रश्न । ये प्रश्न SSC MTS के विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले  परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण

है तो आइये जानते है ।

SSC MTS Important Question Quiz in Hindi 04

SSC MTS Important Question Quiz in Hindi
SSC MTS Important Question Quiz in Hindi

प्रश्न 01- भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ।

1.30 अप्रैल

2.28 फरवरी

3.1 फरवरी

4.28 मार्च 

उत्तर – 2

प्रश्न 02- स्वतंत्रता के समय भारत में मुख्य रूप से किस प्रकार की खेती की जाती थी।

1.निर्वाह खेती

2.रोपण कृषि

3.मिश्रित कृषि

4.स्थानान्तरी कृषि 

उत्तर – 1

प्रश्न 03- कौन से चार्टर अधिनियम (एक्ट ) द्वारा भारत के विदेश व्यापार में ईस्ट इंडिया कंपनी के एकाधिकार की समाप्ति की गई ।

1.1853 का चार्टर अधिनियम

2.1793 का चार्टर अधिनियम

3.1813 का चार्टर अधिनियम

4.1833 का चार्टर अधिनियम

उत्तर – 3

प्रश्न 04- मनुष्यों के अधिकारो का घोषणा -पत्र किससे संबधित है।

1.रूसी क्रान्ति 

2.फ्रांसीसी क्रांति

3.अमेरिका का स्वाधीनता संग्राम

4.इंग्लैँड की यशस्वी (ग्लोरियस) क्रन्ति

उत्तर – 2

प्रश्न 05-ब्रिटिन द्वारा अपने उपनिवेशों में वर्ष 1932 में अपनाई गई साम्राज्यिक अधिमान्यताओं की नीति को यह भी कहा जाता है ।

1.हॉगकॉग समझौता

2.पेरिस समझौता

3.लंदन समझौता

4.ओट्टावा समझौता

उत्तर – 4

प्रश्न 06- भारतीय राष्ट्र गान के पूरे पाठान्तर को बचाने (गाने) में लगने वाला समय (सेकेण्डों में ) कितना है ।

1.60

2.52

3.57

4.55

उत्तर – 2

प्रश्न 07-राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना किस वर्ष में प्रारम्भ की गई थी ।

1.1992

2.1999

3.1998

4.1996

उत्तर – 2

प्रश्न 08- राष्ट्रपति और मंत्रिपरिषद के बीच संचारण माध्यम के रूप में कौन काम करता है।

1.अध्यक्ष, राज्य सभा

2.लोक सभा का अध्यक्ष (स्वीकर)

3.प्रधान मंत्री

4.उप-राष्ट्रपति

उत्तर – 3

प्रश्न 09- निम्नलिखित मे से कौन सा असेम्बली भाषा को मशीन भाषा में परिवर्तित करता है ।

1.एल्गोरिथ्म

2.कम्पायलर

3.इंटरप्रेटर

4.असेम्बलर

उत्तर – 4

प्रश्न 10- रेड डाटा पुस्तक किससे संबंधित जानकारी रखती है।

1.रेड पान्डा

2.ऐसे दुर्लभ पादप और प्राणी जिनको खतरे की आशंका है 

3.दुर्लभ खनिज

4.लुप्तप्रायः (लोपशील) नदियाँ

उत्तर – 2

प्रश्न 11- निम्नलिखित में से साहित्य के क्षेत्र में भारत का सर्वोच्च सम्मान कौन सा है।

1.कालिदास सम्मान

2.व्यास सम्मान

3.ज्ञानपीठ पुरस्कार

4.सरस्वती सम्मान

उत्तर – 3

प्रश्न 12- भारत में विश्व की सांस्कृतिक राजधानी कौन सी है ।

1.कोलकाता

2.मदुरै

3.त्रिवेन्द्रम

4.मुम्बई

उत्तर – 1

प्रश्न 14- भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था।

1.26 जनवरी 1950

2.26 नवम्बर, 1949

3.15 अगस्त, 1949

4.9 दिसम्बर, 1946

उत्तर – 2

प्रश्न 15-  भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी है ।

1.भारत का महान्यायवादी

2.उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश

3.विधि मंत्री

4.इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 1

प्रश्न 16-  बुद्ध (भगवान) का सर्वोत्तम  वर्णन किस रूप में किया जा सकता है।

1.अज्ञेयतावादी

2.ईश्वरवादी

3.अनीश्वरवादी

4.भौतिकतावादी

उत्तर – 1

प्रश्न 17- डब्ल्यू.टी.ओ. के अंतर्गत पादप किस्मों का संरक्षण और किसान अधिकार कानून किस वर्ष के अगस्त में पारित हुआ ।

1.2002

2.2001

3.1999

4.2000

उत्तर – 2

प्रश्न 18- रूसी क्रान्ति किस वर्ष में आरंभ हुई थी ।

1.1919

2.1917

3.1916

3.1918

उत्तर – 2

प्रश्न 19- मदर टेरेसा को शांति के लिए नोबल पुरस्कार किस वर्ष दिया गया ।

1.1995

2.1975

3.1989

4.1979

उत्तर – 4

प्रश्न 20-द सैटेनिक वर्सेस नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है।

1.कमल हसन

2.वन्डी डोनिगर

3.तसलीमा नसरीन

4.सलमान रश्दी

उत्तर – 4

प्रश्न 21- यूरोप में आलू की पैदावार किसने शुरू की थी ।

1.डच

2.जर्मन

3.पुर्तगाली

4.स्पेनिश

उत्तर – 4

प्रश्न 22- रायडर कप किस खेल के खिलाड़ियों को दिया जाता है ।

1.गोल्फ

2.बास्केट बॉल

3.बेस बॉल

4.ताश

उत्तर – 1

प्रश्न 23- भारतीय अशांति का जनक किसे समझा जाता है।

1.बिपिन चन्द्रपाल

2.लाला लाजपत राय

3.अरविंदो घोष

4.बालगंगाधर तिलक

उत्तर – 4

प्रश्न 24- लोकतांत्रिक केन्द्रीकरण किसकी महत्वपूर्ण विशिष्टता है।

1.समाजवादी राज्य

2.साम्यवादी राज्य

3.लोकतांत्रिक राज्य

4.सर्वसत्तात्मक राज्य

उत्तर – 3

प्रश्न 25- ब्राह्राणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था ।

1.बलबन

2.अलाउद्दीन खिलजी

3.फिरोज तुगलक

4.मुहम्मद तुगलक

उत्तर – 3

SSC MTS Important Question Quiz in Hindi 03 Click here
विविध सामान्य ज्ञान क्वीज 09 Click here
Biology Quiz in Hindi 08 Click here

SSC MTS Important Question Quiz in Hindi

1 thought on “SSC MTS Important Question Quiz in Hindi”

Comments are closed.

error: Content is protected !!