SSC MTS & Havaldar Special Science Question Answer in Hindi 2023 : आज का टॉपिक
एसएससी एम.टी.एस. परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण प्रश्न के बारे में अध्ययन करेगे आपको सभी को बता दू कि
इसमें कुल 20 प्रश्न होगे तथा ये सभी प्रश्न विगत गत एसएससी के परीक्षा में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षा
के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होगे अतः आप इसे एक बार अवश्य पढ़े । परीक्षा की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण टॉपिक है । तो
आइये जानते है । सभी प्रश्न के बारे में । इसे भी जाने आप – मलेरिया एक असंक्रामक रोग है , जिसके लिए
प्लाज्मोडियम नामक प्रोटोजोआ उत्तरदायी है । यह प्रोटोजोआ मादा एनाफ्लीज मच्छरों के काटने से फैलता है ।
सिनकोना की छाल से मलेरिया रोग के उपचार के लिए कुनैन नामक औषधि बनायी जाती है । टेट्रासाइक्लिन – यह एक
एन्टीबायोटिक औषधि है , जो बुखार के साथ दर्द आदि में प्रयोग होती है । एम्पीसिलीन पेनिसिलिन की तरह एक
एन्टीबायोटिक औषधि है । ( SSC MTS Science Question 2023)
SSC MTS & Havaldar Special Science Question Answer in Hindi 2023
प्रश्न 01– एक ट्रेन जैसे ही चलना आरम्भ करती है उसमें बैठे हुए यात्री का सिर पीछे की ओर झुक जाता है । इसका कारण है ।
[A] स्थिरता का जडत्व
[B] गति का जड़त्व
[C] जड़त्व आघूर्ण
[D] द्रव्यमान का संरक्षण
उत्तर – गति का जड़त्व
प्रश्न 02– गुरुत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम का प्रतिपादन किसने किया था ।
[A] कॉपरनिकस ने
[B] आइन्सटीन ने
[C] गैलीलियो ने
[D] न्यूटन ने
उत्तर – न्यूटन ने
प्रश्न 03– जब किसी वस्तु को पृथ्वी से चन्द्रमा पर ले जाया जाता है तो –
[A] उसका भार बढ़ जाता है
[B] उसका भार घट जाता है
[C] उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
[D] वह पूर्ण रूप से भार रहित हो जाती है
उत्तर – उसके भार में कोई परिवर्तन नहीं होता है
प्रश्न 04– लकड़ी, लोहे व मोम के समान आकार के टुकड़ों को समान ऊंचाई से पृथ्वी पर गिराया जाता है । कौन सा टुकड़ा सर्वप्रथम पृथ्वी की सतह पर पहुँचेगा ।
[A] लकड़ी
[B] मोम
[C] लोहा
[D] सभी साथ – साथ पहुंचेगें
उत्तर – सभी साथ – साथ पहुचेंगे
प्रश्न 05– बत्ती वाले स्टोव में केरोसिन का बत्ती में ऊपर चढ़ने का कारण है ।
[A] परासरण
[B] विसरण
[C] पृष्ठ तनाव
[D] जीवद्रव्य संकुचन
उत्तर – पृष्ठ तनाव
Read More : टाइपिंग करके पैसा कैसे कमाये जाने
प्रश्न 06– जब किसी शेविंग ब्रुश को पानी में से निकाला जाता है , तो उसके बाल आपस में चिपक जाते है , इसका कारण है –
[A] घर्षण
[B] प्रत्यास्थता
[C] श्यानता
[D] पृष्ठ तनाव
उत्तर – पृष्ठ तनाव
प्रश्न 07– निम्नलिखित में से कौन सा विद्युत – चुम्बकीय विकिरण टेलीविजन के दूरस्थ नियंत्रण के लिए प्रयोग में लाया जाता है ।
[A] अवरक्त
[B] पराबैंगनी
[C] सूक्ष्मतरंग
[D] उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – अवरक्त
प्रश्न 08– दूरदर्शन प्रसारणों में ध्वनि संकेतों को प्रेषित करने में प्रयुक्त तकनीक है ।
[A] आयाम मॉडुलन
[B] नाड़ी संकेत मॉडुलन
[C] आवृत्ति मॉडुलन
[D] समय विभाजन मल्टीफ्लेक्सिंग
उत्तर – आवृत्ति मॉडुलन
प्रश्न 09– पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी क्योंकि –
[A] जमने पर बोतल सिकुड़ती है
[B] जमने पर जल का आयतन घट जाता है
[C] जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है
[D] कांच ऊष्मा का कुचालक है
उत्तर – जमने पर जल का आयतन बढ जाता है
प्रश्न 10– कार के पीछे आने वाले यातायात को देखने के लिए निम्नलिखित प्रकार के दर्पणों में से किसका उपयोग होता है ।
[A] उत्तर दर्पण का
[B] अवतल दर्पण का
[C] समतल दर्पण का
[D] गोलीय दर्पण का
उत्तर – उत्तल दर्पण का
प्रश्न 11– नाभिकीय रिएक्टर में निम्नलिखित में से किसे मंदक के रूप में प्रयोग किया जाता है।
[A] थोरियम का
[B] ग्रेफाइट का
[C] रेडियम का
[D] साधारण जल का
उत्तर – ग्रेफाइट का
प्रश्न 12– हाइड्रोजन बम निम्न में से किस सिद्धान्त पर आधारित है ।
[A] अनियंत्रित संलयन अभिक्रिया
[B] नियंत्रित विखण्डन अभिक्रिया
[C] अनियंत्रित विखण्डन अभिक्रिया
[D] नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
उत्तर – नियंत्रित संलयन अभिक्रिया
प्रश्न 13– निम्नलिखित में से सही युग्म सुमेलित है ।
[A] सिल्वर आयोडाइड – हार्न सिल्वर
[B] सिल्वर क्लोराइड – कृत्रिम वर्षा
[C] जिंक फॉस्फाइड — चूहे का विष
[D] जिंक सल्फाइड – फिलॉस्फर वूल
उत्तर – जिंक फॉस्फाइड – चूहे का विष
प्रश्न 14– निम्न में से कौन सा अम्ल, दूध से दही बनने के दौरान बनता है ।
[A] एसीटिक अम्ल
[B] एस्कॉर्बिक अम्ल
[C] सिट्रीक अम्ल
[D] लैक्ट्रिक अम्ल
उत्तर – लैक्ट्रिक अम्ल
प्रश्न 15– पीतल के बर्तनों को कलई करते समय , गरम बर्तन के सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले अमोनियम क्लोराइड चूर्ण से निकलने वाला धुआं है ।
[A] अमोनिया का
[B] कार्बन मोनोक्साइड का
[C] हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
[D] अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
उत्तर – अमोनिया और हाइड्रोक्लोरिक एसिड का
प्रश्न 16– चूहे मारने का जहर किस रासायनिक पदार्थ से बनता है ।
[A] इथाइल अल्कोहल
[B] मिथाइल आईसोसायनेट
[C] पोटैशियम सायनाइट
[D] इथाइल आइसोसायनाइट
उत्तर – पोटैशियम सायनाइट
प्रश्न 17– ऑक्सीजन के बाद सबसे अधिक उपलब्ध कौन सा मूल तत्व है ।
[A] सिलिकॉन
[B] कार्बन
[C] क्लोरीन
[D] सोडियम
उत्तर – सिलिकॉन
प्रश्न 18– मनुष्य के अंगों में से, हानिकारक विकिरणों से सबसे कम सुप्रभाव्य अंग है ।
[A] आँत
[B] मस्तिष्क
[C] ह्रदय
[D] फेफड़ा
उत्तर – मस्तिष्क
प्रश्न 19– एक वयस्क मानव शरीर में जल प्रतिशत होता है लगभग –
[A] 10 प्रतिशत
[B] 30 प्रतिशत
[C] 75 प्रतिशत
[D] 66 प्रतिशत
उत्तर – 66 प्रतिशत
प्रश्न 20– कुनैन के अतिरिक्त निम्नलिखित में से कौन एक शाकीय औषधि मलेरिया के उपचार के लिये प्रयोग की जाती है।
[A] आर्टीथर
[B] ग्लेस
[C] ल्यूटीविट
[D] सिनेरिया
उत्तर – आर्टीथर
Important Links (महत्वपूर्ण लिंक)
SSC MTS Special Notes PDF | Click here |
10 वीं पास से निकली एक और भर्ती जाने | Click here |