SSC MTS & Havaldar Quiz

जय हिन्द दोस्तो आज के इस अध्याय में हम SSC MTS & Havaldar quiz  (प्रैक्टिस सेट -16)  इसमें कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न

SSC द्वारा आयोजित विगत परीक्षाओं में बार बार पूछे गये है और आने वाले परीक्षाओं में पूछे जायेगे । दोस्तो अगर आपने

प्रैक्टिस सेट  (01 से 15) तक नहीं दिया है तो नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और टेस्ट अवश्य दे ।

SSC MTS & Havaldar Quiz 16

SSC MTS & Havaldar Quiz
SSC MTS & Havaldar Quiz

प्रश्न 01- निम्नलिखित में से किस पुस्तक के लेखक मौलान अबुल कलाम आजाद है।

1.इण्डिया विन्स फ्रीडम

2.ए नेशन इन मेकिंग

3.इण्डिया डिवाइडेड

4.इण्डियन वार ऑफ इण्डिपेन्डेस

उत्तर – 1

प्रश्न 02- दूरदर्शन द्वारा प्रायोजित प्रथम धारावाहिक था ।

1.हमलोग

2.बुनियाद

3.रामायण

4.शान्ति

उत्तर – 1

प्रश्न 03- किस लिपि को सभी लिपियों का जन्मदाता कहा जाता है ।

1.ब्राह्री

2.खरोष्ठी

3.मोडी

4.नागरी

उत्तर – 1

प्रश्न 04- संविधान की 8 वीं अनुसूची में शामिल की गई चार नई भाषाएँ है ।

1.संथाली, मैथिली, बोडो और डोगरी

2.संथाली, मैथिली, सिन्धी और डोगरी

3.सिन्धी, मणिपुरी, बोडो और डोगरी

4.सिन्धी, मणिपुरी, नेपाली और कोंकणी

उत्तर – 1

प्रश्न 05- कम्प्यूटर शब्दावली में वायरस के आतंक को क्या नाम दिया गया ।

1.इन्फॉर्मेशन मॉन्स्टर

2.इलेक्ट्रॉनिक टेरेरिज्म

3.वायरस टेरर

4.इलेक्ट्रॉनिक खतरा

उत्तर – 2

प्रश्न 06- पहली बार  कोड किस सन में विकसित हुआ ।

1.1948

2.1978

3.1958

4.1968

उत्तर – 1

प्रश्न 07- मृदा में वायुमंडल से नत्रजन स्थिरीकरण किस तत्व के प्रयोग में बढ़ जाता है।

1.फॉस्फोरस

2.कैल्सियम

3.मैग्नीशियम

4.पोटैशियम

उत्तर – 2

प्रश्न 08- सिल्वीकल्चर के अन्तर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ।

1.फलों का 

2.शाक- सब्जियों का 

.3.फूलों का 

4.वनो का

उत्तर – 4

प्रश्न 09- शरीर के आमाशय एवं अन्य अन्तरंगों का अन्वेषण करने वाली तकनीक एन्डोस्कोपी किस घटना पर आधारित है ।

1.विवर्तन

2.ध्रुवण

3.व्यतिकरण

4.पूर्ण आन्तरिक परावर्तन

उत्तर – 4

प्रश्न 10- यदि चन्द्रमा पर बम विस्फोट हो तो उसकी आवाज पृथ्वी पर कितने समय बाद सुनाई देगी ।

1.10 मिनट

2.आधा घण्टा

3.20 मिनट

4. इनमें से कोई नहीं

उत्तर – 4

प्रश्न 11- पुरुषों की अपेक्षा स्त्रियों के स्वर के तीक्ष्ण होने के कारण उसकी ।

1.उच्च आवृत्ति है 

2.निम्न आवृत्ति है 

3.उच्च आयाम है

4.कमजोर वाक् तन्तु  है 

उत्तर – 1

प्रश्न 12- रेलवे प्लेटफॉर्म के किनारे पर खड़े एक युवक के सामने तेज गति से रेलगाड़ी के  गुजरने पर उस युवक –

1.गाड़ी की ओर या उससे दूर गिर पड़ता है, जो गाड़ी की चाल पर निर्भर करता है

2.गाड़ी की ओर गिर पड़ता है

3.प्लेटफार्म पर गाड़ी से दूर जा गिरता है

4.पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता 

उत्तर – 2

प्रश्न 13- कृत्रिम सेटेलाइट के अन्दर व्यक्ति भारहीन महसूस करता है क्योंकि पृथ्वी के आकर्षण का बल –

1.उस स्थान पर शून्य होता है 

2.चन्द्रमा के आकर्षण के बल द्वारा संतुलित होता है 

3.अभिकेन्द्र बल के समान होता है

4.सेटेलाइट के विशेष डिजाइन के कारण प्रभावहीन होता है 

उत्तर – 3

प्रश्न 14- निम्नलिखित में किस देशों के समूह से भूमध्य रेखा गुजरती है।

1.ब्राजील, जांबिया तथा मलेशिया

2.कोलम्बिया , केन्या तथा इंडोनेशिया

3.ब्राजील, सूडान तथा मलेशिया

4.वेनेजुएला, इथोपिया तथा इंडोनेशिया

उत्तर – 2

प्रश्न 15-  भारत की तटरेखा की कुल लम्बाई लगभग है ।

1.3500 किमी.

2.6000 किमी.

3.8000 किमी.

4.9500 किमी.

उत्तर – 2

प्रश्न 16- निम्नलिखित राज्यों में से किसमें उसकी कुल जनसंख्या में अनुसूचित जातियों का सबसे अधिक अनुपात है।

1.राजस्थान

2.पजाब

3.उत्तर प्रदेश

4.तमिलनाडू

उत्तर – 3

प्रश्न 17- संघ शासित प्रदेश दादर और नगर हवेली भारत में निम्न में से किस राज्यों के बीच स्थित है।

1.आन्ध्र प्रदेश व मध्य प्रदेश

2.मध्य प्रदेश व गुजरात

3.गुजरात व मध्य प्रदेश

4.गुजरात व महाराष्ट्र

उत्तर – 4

प्रश्न 18-विश्व के कुल भू-भागीय क्षेत्रफल में भारत की भागीदारी  कितने प्रतिशत है ।

1.2.4%

2.3.5%

3.16.4%

4.19.2%

उत्तर – 1

प्रश्न 19- भारत की पहली डाक टिकट 1837 में रिलीज की गई थी । इस टिकट को कहाँ रिलीज किया गया था।

1.मुंबई

2.ढाका

3.करांची

4.यांगोन

उत्तर – 3

प्रश्न 20- भारतीय दलहन अनुसन्धान संस्थान अवस्थित है।

1.कानपुर में

2.फैजाबाद में

3.वाराणासी में

4.लखनऊ में

उत्तर – 1

प्रश्न 21- भुगतान संतुलन पर संदर्भित करता है ।

1.आयात तथा निर्यात के मध्य अन्तर को 

2.परिसम्पत्तियों तथा दायित्वों के मध्य अन्तर को

3.आन्तरिक व्यापार तथा बाह्रा व्यापार के मध्य अन्तर को

4.आन्तरिक ऋण तथा बाह्र ऋण व्यापार के मध्य अन्तर को

उत्तर – 2

प्रश्न 22- उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य न्यायाधीश कितनी आयु तक पद पर बने रहते है।

1.64 वर्ष

2.65 वर्ष

3.60 वर्ष 

4.62 वर्ष

उत्तर – 2

प्रश्न 23- वह पहली महिला जो संयुक्त राष्ट्र आमसभा  की अध्यक्ष बनी और भारत की पहली महिला राजदूत बनी कौन थी।

1.विजयालक्ष्मी पंडित

2.सुचेता कृपलानी

3.सरोजिनी नायडू

4.अरूणा आसिफ अली

उत्तर – 1

प्रश्न 24- संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतन्त्रता का अंग माना गया है।

1.अनुच्छेद 24

2.अनुच्छेद 26

3.अनुच्छेद 25

4.अनुच्छेद 27

उत्तर – 3

प्रश्न 25- निम्नलिखित जोड़ियों में से कौन सी सही सुमेलित नहीं है ।

1.स्थायी बंदोबस्त – बंगाल

2.महलवाड़ी बंदोबस्त – उत्तर -पश्चिम प्रांत

3.रैयतवाड़ी बंदोबस्त – मद्रास

4.तालुकदारी बंदोबस्त – बम्बई

उत्तर – 4

यहाँ से आप नोट्स और क्वीज देखे 

SSC MTS & Havaldar quiz ( 01 से 15 तक) Click here
Railway Group D GK Quiz in Hindi Click here
SSC Study Notes PDF Download  Click here

ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करे और नोट्स पी.डी.एफ. डाउनलोड करें आप 

1 thought on “SSC MTS & Havaldar Quiz”

Comments are closed.

error: Content is protected !!