जय हिन्द दोस्तों आज के इस अध्याय में हम SSC MTS & Havaldar Online GK Quiz Test in Hindi ( प्रैक्टिस सेट – 15)
इसमें कुल 25 प्रश्न होगे तथा ये प्रश्न SSC MTS के विगत कई प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये है ।
तो आइये टेस्ट प्रारम्भ करते है टेस्ट के साथ तुरन्त उत्तर भी प्राप्त कीजिए तो आइये जानते है। दोस्तों अगर आप अभी तक 01 से 14
तक टेस्ट नहीं दिया है तो आप नीचे दिये गयेलिंक पर क्लिक करे और टेस्ट दे ।
SSC MTS & Havaldar Online GK Quiz Test in Hindi

प्रश्न 01- स्वतंत्रता के उपरान्त किसी भी राज्य में नियुक्त होने वाली प्रथम महिला राज्यपाल कौन थी ।
1.विजयलक्ष्मी पंडित
2.सरोजिनी नायडू
3.सुचेता कृपलानी
4. इनमें से कोई नही
उत्तर – 2
प्रश्न 02- भारत के संविधान के अनुच्छेद 226 के अन्तर्गत प्रत्येक उच्च न्यायालय को रिट निर्गमित करने का अधिकार होता है , निम्नलिकित में से से कौन सा एक रिट नहीं है
1.क्वो वारन्टो
2.अल्टीमस सप्लीसियम
3.मैन्डमस
4.निषेधाज्ञा
उत्तर -2
प्रश्न 03- किसी विशेष टास्क को करने के लिए एक अन्य की के साथ कौन सी की प्रयुक्त की जाती है ।
1.स्पेस बार
2.एरो
3.कंट्रोल
4.फंक्शन
उत्तर – 3
प्रश्न 04- किस महापुरुष की जयन्ती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है ।
1.चन्द्रशेखर आजाद
2.महात्मा गाँधी
3.सरदार भगत सिंह
4.स्वामी विवेकानन्द
उत्तर – 4
प्रश्न 05- विश्व बैंक की उदार ऋण प्रदान करने वाली खिड़की किसे कहा जाता है ।
1.भारत सहायता क्लब
2.अन्तर्राष्ट्रीय वित्त निगम
3.अन्तर्राष्ट्रीय विकास संघ
4.अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष
उत्तर – 3
प्रश्न 06- ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली भारतीय बालिका खिलाड़ी है ।
1.सानिया मिर्जा
2.के. एम. बीनामोल
3.अंजली भागवत
4.अंजू बॉबी जॉर्ज
उत्तर – 1
प्रश्न 07- द्रविड़ शैली का उत्कृष्ट उदाहरण निम्नलिखित में से किसे कहा जा सकता है ।
1.कांचीपुरम का कैलाशनाथ मंदिर
2.होयसलेश्वर का मंदिर
3.कोणार्क का सूर्य मंदिर
4.तंजावुर का वृहदेश्वर मन्दिर
उत्तर – 4
प्रश्न 08- सम्राट अकबर द्वारा निम्नलिखित में से किसको जरी कलम की उपाधि प्रदान की गई थी।
1.अब्दुस्समद
2.मोहम्मद हुसैन
3.मीर सैयद अली
4.मुकम्मल खाँ
उत्तर –2
प्रश्न 09- सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना –
1.भारत सरकार अधिनियम 1935 के अन्तर्गत की गई
2.संसद द्वारा 1950 में पारित अधिनियम द्वारी की गई
3.भारतीय स्वतन्त्रता अधिनियम 1947 द्वारा की गई
4.संविधान द्वारा की गई
उत्तर – 2
प्रश्न 10- जब किसी विधेय़क पर संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक होती है तो निर्णय
1.कुल सदस्यों के स्पष्ट बहुमत से लिया जाता है
2.साधारण बहुमत से लिया जाता है
3.दो- तिहाई बहुमत से लिया जाता है
4.प्रत्येक सदन में बहुमत से लिया जाता है
उत्तर – 2
प्रश्न 11- महात्मा गाँधी को सर्वप्रथम राष्ट्रपिता कहकर किसने सम्बोधित किया था ।
1.रवीन्द्रनाथ टैगोर
2.जवाहरलाल नेहरू
3.सुभाष चन्द्र बोस
4.चर्चिल
उत्तर -3
प्रश्न 12- कौन सा निदेशक सिद्धांत मूल संविधान में शामिल नहीं किया गया था , किन्तु 42 वे संशोधन द्वारा शामिल किया गया है ।
1.मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के लिए
2.समान कार्य के लिए समान वेतन सुनिश्चित करने के लिए
3.अन्तर्राष्ट्रीय कानून के प्रति आदर पैदा करने के लिए
4.धन एक जगह पर केन्द्रित न होने देने के लिए
उत्तर – 1
प्रश्न 13- कुतुबमीनार की पाँचवीं मंजिल का निर्माण किसने कराया था।
1.गयासुद्दीन तुगलक ने
2.अलाउद्दीन खिलजी ने
3.फिरोजशाह तुगलक ने
4.इल्तुतमिश ने
उत्तर – 3
प्रश्न 14- प्रिज्म द्वारा विक्षेपण (Dispersion) में किस रंग का विचलन (Deviation) सबसे अधिक होता है ।
1.लाल
2.बैंगनी
3.पीला
4.नीला
उत्तर – 2
प्रश्न 15- कौन सी मिट्टी की अधिक जलधारण क्षमता के कारण सिंचाई की आवश्यकता कम होती है।
1.काली मिट्टी
2.लाल मिट्टी
3.जलोढ़ मिट्टी
4.लैटराइट मिट्टी
उत्तर – 1
प्रश्न 16- किस अधिनियम के द्वारा संविधान की आठवीं अनुसूची में कोंकणी, मणिपुरी, नेपाली भाषाएँ जोड़ी गई थी।
1.76 वाँ संविधान संधोधन
2.71 वाँ संविधान संशोधन
3.65 वाँ संविधान संशोधन
4.इनमे से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 17- खाना पकाने का बर्तन होना चाहिए ।
1.निम्न विशिष्ट ऊष्मा का , उच्च चालकता का
2.उच्च विशिष्ट ऊष्मा का, निम्न चालकता का
3.उच्च विशिष्ट ऊष्मा का , उच्च चालकता का
4.निम्न विशिष्ट ऊष्मा का , निम्न चालकता का
उत्तर – 2
प्रश्न 18- दुलहस्ती परियोजना किस नदी पर स्थापित है ।
1.रावी
2.चिनाब
3.व्यास
4.झेलम
उत्तर – 2
प्रश्न 19- जब सुभाषचन्द्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तब यह पद किसको प्रस्तावित किया गया था।
1.जे. बी. कृपलानी को
2.जवाहर लाल नेहरू को
3.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को
4.सरदार वल्लभभाई पटेल को
उत्तर – 1
प्रश्न 20- पहले ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल (युवा खेल) किस वर्ष आयोजित किया जाएगा ।
1.2009
2.2012
3.2010
4.2011
उत्तर – 4
प्रश्न 21-चम्पारण जनपद में तिनकठिया प्रथा का तात्पर्य है ।
1.किसानों द्वारा 3/19 भू – भाग पर नील की खेती करना
2.किसानों द्वारा 3/20 भू – भाग पर नील की खेती करना
3.किसानों द्वारा 3/21 भू – भाग पर नील की खेती करना
4.उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 22- महाबालेश्वर निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ।
1.कर्नाटक
2.गुजरात
3.महाराष्ट्र
4.केरल
उत्तर – 3
प्रश्न 24- राष्ट्रीय ध्वज फहराने वाला पहला भारतीय था / थी ।
1. सरदार पटेल
2.महात्मा गाँधी
3.मैडम भीकाजी कामा
4.एनी बेसेंट
उत्तर – 3
प्रश्न 25- एक नॉटिकल मील कितने मीटर के बराबर होता है।
1.1750
2.1852
3.1876
4.1784
उत्तर –2
Study Notes PDF and Quiz नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें और दीजिए
SSC MTS & Havaldar Online GK Quiz Test in Hindi ( 01 -14 ) | Click here |
SSC MTS & Havaldar GK GS Notes PDF यहाँ से डाउनलो़ड करें | Click here |
👍