नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम SSC MTS & Havaldar Important GK Quiz Questions ( Practice Set 19) इस
अध्याय में भी कुल 25 प्रश्न होगे ये प्रश्न SSC द्वारा आयोजित विगत परीक्षाओं में पूछे गये है और आने वाले परीक्षा के लिए
बहुत ही महत्वपूर्ण है आप को बता दू कि ये प्रश्न SSC MTS के परीक्षा में बार बार पूछे गये है । दोस्तों अगर आपने प्रैक्ट्रिस सेट
01 से लेकर 18 तक टेस्ट नहीं दिया गयै तो आप नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करके टेस्ट दे सकते है ।
SSC MTS & Havaldar Important GK Quiz Questions

प्रश्न 01- भारतीय संविधान की 8 वीं अनुसूची का सम्बन्ध है।
1.राज्यसभा में सीटों के आवंटन के साथ
2.दल-बदल को अयोग्य घोषित करने के साथ
3.संघ, राज्य और समवर्ती सूची के साथ
4.भाषाओं के साथ
उत्तर – 4
प्रश्न 02- स्वेज नहर निम्नलिखित को जोड़ती है ।
1.भूमध्य सागर और लाल सागर को
2.भूमध्य सागर और कैस्पियन सागर को
3.लाल सागर और हिन्द महासागर को
4.उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 03- कौन सा ग्रह पृथ्वी के विपरीत दिशा में परिभ्रमण करता है ।
1.वृहस्पति
2.शनि
3.यूरेनस
4.बुध
उत्तर – 3
प्रश्न 04- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया जाता है ।
1.9 जनवरी
2.1 फरवरी
3.8 मार्च
4.25 मार्च
उत्तर – 3
प्रश्न 05- देवदास उपन्यास किसके द्वारा लिखा गया है ।
1.शरतचन्द्र चटर्जी
2.बंकिम चन्द्र चटर्जी
3.रवीन्द्रनाथ टैगोर
4.ताराशंकर बंदोपाध्याय
उत्तर – 1
प्रश्न 06- महात्मा गाँधी ने वर्धा के निकट किस आश्रम की स्थापना की ।
1.साबरमती
2.अरविन्द
3.सेवाग्राम
4. इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 1
प्रश्न 07- मानव शरीर के रक्त में से अशुद्धियों को छानकर अलग करता है ।
1.ह्रदय
2.गुर्दा
3. फेफड़े
4.आंत
उत्तर – 2
आप पढ़ रहे है – SSC MTS & Havaldar Important GK Quiz Questions
प्रश्न 08- प्रेशर कुकर में सब्जियाँ जल्दी पकाई जा सकती है , क्योकि –
1.सब्जियों को पानी की अपेक्षा भाप शीघ्र उबाल सकती है
2.दाब बढ़ जाने से क्वथनांक बढ़ जाता है
3.उच्च दाब क्वथनांक बढ़ जाता है ।
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 09- किस सांविधानिक संशोधन ने मूलभूत अधिकारों के ऊपर निदेशक सिद्धांत को आधिपत्य दिया ।
1.42 वाँ संशोधन
2.44 वाँ संशोधन
3.16 वाँ संशोधन
4.25 वाँ संशोधन
उत्तर – 1
प्रश्न 10- भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में , महिला साक्षरता का प्रतिशत सर्वोच्च है।
1.केरल
2.तमिलनाडू
3.कर्नाटक
4.गुजरात
उत्तर – 1
प्रश्न 11- मुगल शासन में मनसबदारी प्रणाली का प्रवर्तन किसके द्वारा किया गया ।
1.शाहजहाँ
2.जहाँगीर
3.अकबर
4.बाबर
उत्तर – 3
प्रश्न 12- दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर , गाँधीजी ने प्रथम सत्याग्रह कहाँ चलाया था।
1.बारदौली
2.दांडी
3.चौरी-चौरा
4.चंपारण
उत्तर – 4
प्रश्न 13- लालटेन में बत्ती का तेल किसके कारण ऊपर उठता है ।
1.गुरुत्वीय बल
2.दाब
3.कोशिकत्व
4.तेल के श्यानता
उत्तर – 3
प्रश्न 14- भारत के संविधान के अनुसार, जो सांविधानिक अधिकार है किन्तु मूलभूत अधिकार नहीं है ।
1.धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
2.सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
3.शोषण के विरुद्ध अधिकार
4.संपत्ति का अधिकार
उत्तर – 4
प्रश्न 15- भारत के वित्त आयोग का प्रधान कार्य है ।
1.केन्द्र और राज्यों के बीच राजस्व वितरण
2.वार्षिक बजट तैयार करना
3.वित्तीय मामलों में राष्ट्रपति को सलाह
4.संघ के मंत्रालयों और राज्यों को निधि का विनिधान
उत्तर – 1
प्रश्न 16- निम्नलिखित में से कौन सा प्रत्यक्ष कर का उदाहरण नहीं है ।
1.आय कर
2.उपहार कर
3.संपत्ति कर
4.विक्रय कर
उत्तर – 4
प्रश्न 17- भारत के संविधान के किस अनुच्छेद में अल्पसंख्यकों के हितों के संरक्षण की व्यवस्था है ।
1.अनुच्छेद 32
2.अनुच्छेद 29
3.अनुच्छेद 19
4.अनुच्छेद 14
उत्तर – 2
प्रश्न 18- कौटिल्य के अर्थशास्त्र में किस पहलू पर प्रकाश डाला गया है।
1.आर्थिक जीवन
2.धार्मिक जीवन
3.राजनीतिक जीवन
4.सामाजिक जीवन
उत्तर – 3
प्रश्न 19- भारतीय संविधान की किस अनुसूची का सम्बन्ध भाषाओं के साथ है ।
1.चौथी
2.सातवीं
3.छठीं
4.आठवीं
उत्तर – 4
प्रश्न 20- महात्मा गाँधी के राजनीतिक गुरु के रूप में किसे जाना जाता है ।
1.पं. मदन मोहन मालवीय
2.लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
3.लाला लाजपत राय
4.गोपालकृष्ण गोखले
उत्तर – 4
प्रश्न 21- मायोपिया नेत्र किस लेंस के प्रयोग से ठीक की जा सकती है।
1.उत्तर लेंस
2. अवतल लेंस
3.अवतलोत्तल लेंस
4.इनमें से कोई नहीं
उत्तर – 2
प्रश्न 22- वीर कुँवर सिंह ने सन् 1857 ई. के विद्रोह का नेतृत्व किस प्रान्त में किया ।
1.पंजाब
2.बिहार
3.उत्तर प्रदेश
4.उत्तराखण्ड
उत्तर – 2
प्रश्न 23- कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन 1885 ई. में बम्बई में व्योमेश चन्द्र बनर्जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ था। उस समय भारत का वायसराय कौन था ।
1.लॉर्ड डफरिन
2.लॉर्ड नॉर्थब्रुक
3.लॉर्ड मेयो
4. लॉर्ड कैनिंग
उत्तर – 1
प्रश्न 24- उत्तरी ध्रुव पर पहुँचने वाला प्रथम मानव कौन था ।
1.एमण्डसन
2.रॉबर्ट पियरी
3.जुनको तेबई
4.यूरी गागरिन
उत्तर – 2
प्रश्न 25- निम्नलिखित घटनाओं में से कौन सी घटना 1919 ई. में घटी ।
1.बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त
2.बंगाल का विभाजन
3.जालियाँवाला बाग हत्याकांड
4.उपर्युक्त सभी
उत्तर –3
इसे भी जाने आप
SSC MTS & Havldar GK GS Quiz ( 01-18 ) | Click here |
SSC MTS Notes PDF यहाँ से डाउनलोड करें | Click here |
History +Polity + Biology + Physics Notes PDF | Click here |